Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
::/introtext::
रायपुर । दिल्ली से पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अजीत जोगी रायपुर लौट आये हैं। अजीत जोगी के छत्तीसगढ़ लौटते ही उनका मैराथन चुनावी दौरा भी शुरू होने वाला है। जोगी कांग्रेस ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है, हालांकि अभी तक रूट मैप पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। रूट मैप के अजीत जोगी खुद से तय करेंगे।
हालांकि तैयारी यही है कि अजीत जोगी के गृह क्षेत्र कवर्धा या फिर राजनांदगांव से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। खास बात ये है कि अजीत जोगी सभी 90 विधानसभा का दौरा खास रथ पर करेंगे। जानकारी के मुताबिक ये रथ मुंबई में बन रहा है। अजीत जोगी ने तैयार हो रहे रथ को लेकर बस इतना ही कहा कि “मुझे भी चलते-चलते जानकारी मिली है कि एक गाड़ी ली गयी है, मुंबई में तैयार हो रही है, लेकिन मैं ये बोलना चाहता हूं कि रथ बने या ना बने, मैं पूरे प्रदेश की सभी 90 विधानसभा की यात्रा पर जरूर निकलूंगा”
जानकारी के मुताबिक इस रथ में तमाम सुविधा मौजूद रहेगी। आरामदायक सीट के अलावे, सोने की भी व्यवस्था होगी, वहीं किचन और टॉयलेट की भी व्यवस्था बस में की जायेगी। 15 अगस्त तक ये रथ रायपुर पहुंच जायेगा। इस रथ की बनावट और डिजाइन को अमित जोगी ने खुद फाइनल किया है, वो तीन से चार बार जाकर रथ की बनावट देख चुके हैं। अगस्त महीने के तीसरे या आखिरी सप्ताह से अजीत जोगी का सभी 90 विधानसभा का दौरा शुरू हो जायेगा। कई जगहों पर अजीत जोगी उसी रथ पर सभा भी करेंगे। इस रथ में जोगी कांग्रेस से जुड़े श्लोलन और अजीत जोगी की तस्वीरें लगी होगी, वहीं जनता से किये गये अजीत जोगी के महत्वपूर्ण वादों को भी रथ में लिखा जायेगा।
::/fulltext::नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने तैयारी तेज कर दी है. उन्होंने इन तीनों राज्यों के प्रदेश प्रभारियों को बदल दिया है. तीनों राज्यों में 2018 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए मायावती अब लगातार फैसले ले रही हैं.मायावती ने मध्य प्रदेश में राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदारी दी है. अशोक को मायावती का करीबी माना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में धर्मवीर अशोक और केरल में मुनकाद अली को प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है. मध्य प्रदेश में राम अचल राजभर को हटाकर अशोक सिद्धार्थ को प्रभारी बनाया गया है.
मध्य प्रदेश में बीएसपी अब कांग्रेस से चुनावी गठबंधन की तरफ बढ़ रही है. इसीलिए उन्होंने रामअचल राजभर को हटाकर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी का नया प्रभारी बनाया है. आपको बता दें कि अशोक सिद्धार्थ कर्नाटक और केरल के भी प्रभारी हैं. उनकी गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती है. अशोक सिद्धार्थ राज्यसभा के सांसद हैं.
जिन राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं वहां भी मायावती ने कई उलट फेर
बीएसपी मे अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष ही सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. लखीमपुर के रहनेवाले गौतम अब तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का काम देख रहे थे. बहनजी का ज़ोर अगले लोकसभा चुनाव पर है. जिन राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं. वहां भी मायावती ने कई उलट फेर कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में बीएसपी अब कांग्रेस से चुनावी गठबंधन की तरफ़ बढ़ रही है. इसीलिए उनहोंने रामअचल राजभर को हटा कर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी का नया प्रभारी बनाया है. राज्य सभा के सांसद अशोक की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती है. वे कर्नाटक और केरल के भी प्रभारी हैं.
मुनकाद अली को यूपी के अलीगढ़ और आगरा मंडल का भी कोऑर्डिनेटर बनाया गया
मुनकाद को यूपी के अलीगढ़ और आगरा मंडल का भी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. अतर सिंह राव को हरियाणा और पंजाब के प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी गई है. दिनेश चंद्र को बिहार में बीएसपी का नया प्रभारी बना दिया गया है. बैठक में मायावती ने कोऑर्डिनेटर की जम कर क्लास लगाई.पूर्व राज्य सभा सांसद मुनकाद अली को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. अब तक धर्मवीर अशोक ये काम देख रहे थे. मुनकाद को यूपी के अलीगढ़ और आगरा मंडल का भी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. अतर सिंह राव को हरियाणा और पंजाब के प्रभारी की ज़िम्मेदारी दी गई है. दिनेश चंद्र को बिहार में बीएसपी का नया प्रभारी बना दिया गया है.
::/fulltext::रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की स्काई योजना के तहत 50 लाख मोबाइल सप्लाई करने का काम माईक्रोमैक्स कंपनी को मिला है। नियत समय पर मोबाइल सप्लाई करने के लिए कंपनी की देश की तीनों फैक्ट्रियों में दिन-रात काम चल रहा है। कंपनी ने मोबाइल बनाने के साथ ही सप्लाई भी शुरू कर दी है। अभी तक चार लाख मोबाइल यहां आ गए हैं।
बताते हैं, कंपनी को दो तरह का मोबाइल बनाने का आर्डर सरकार ने दिया है। एक आम लोग और दूसरा स्टूडेंट्स के लिए। आम लोगों को बांटे जाने वाले मोबाइल की कीमत है 2500 और स्टूडेंट्स का 4142 रुपए। उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मोबाइल का न केवल साइज बड़ा है बल्कि स्क्रीन बड़ा होने के साथ ही रैम्प वगैरह भी अधिक है। राज्य के 5.1 लाख छात्र-छात्राओं को मोबाइल बांटे जाने हैं। वहीं, 40.2 लाख ग्रामीणों को और 5.6 लाख शहरी गरीबों को मोबाइल दिए जाएंगे। ग्रामीणों में अमीरी-गरीबी की कोई सीमा नहीं रहेगी। वहां सभी को मोबाइल दिए जाएंगे।
अगले महीने के प्रारंभ से मोबाइल वितरण का काम शुरू हो जाएगा। चूकि समय कम है, इसलिए माईक्रोमैक्स की तीनों फैक्ट्रियों में दिन-रात काम चल रहा है। कंपनी की देश में तीन फैक्ट्री हैं। रुद्रपुर, दिवारी और हैदराबाद। तीनों में वर्करों की छुट्यिं निरस्त कर दी गई है। कंपनी ने दीगर आर्डर भी केंसिल कर दिए हैं। कंपनी ने मोबाइल बनाने के साथ ही सप्लाई का काम भी शुरू कर दिया है।
::/fulltext::