Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज शाम एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायपुर पहुंची। उनकी एक झलक देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई। कार्यक्रम स्थल पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज शाम पंडरी रोड स्थित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर आई हुई थी. उस दौरान कटरीना की एक झलक पाने के लिए उनके लाखों प्रशंसक वहां मौजूद थे।
Video Link : https://youtu.be/lwulpDMJpeo
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस दौरान कई लोगों के बीच आपस में विवाद भी हुआ।पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को काबू किया गया।
बैकुंठपुर. सिंचाई योजनाओं के शिल्पी और प्रकृति पर्यावरण जल और अर्थशास्त्र के विद्वान, कोरिया जिला और बतौर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर को देश और राज्य के मानचित्र पर स्थाई मुक़ाम दिलाने वाले कोरिया कुमार डॉ रामचंद्र सिंहदेव की पार्थिव देह आज विलीन हो गई।
डॉ सिंहदेव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया उनकी भतीजी और राजनैतिक उत्तराधिकारी मानी जा रही श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने पूरी की।
कोरिया कुमार का पार्थिव शरीर को पैलेस से कुछ ही दूर पर अंतिम संस्कार किया गया। यह करीब एक एकड़ की ज़मीन है जिसमे भविष्य में कोरिया कुमार की स्मृति में बग़ीचे के विस्तार दिया जा सकता है।कोरिया कुमार आजीवन अपने गृह जिले विशेषकर ग्रामीण अंचल और बैकुंठपुर के लिए समर्पित रहे। उनके बेमिसाल प्रेम का प्रतिसाद उनकी अंतिम यात्रा में नज़र भी आया जबकि हज़ारों की संख्या में लोग उन्हे अंतिम विदाई देने पहुँचे जिनमें सुदूर ग्रामीण अंचल के वे वनवासी भी थे जिनके दुख दर्द को समझने जानने और दूर करने कोरिया कुमार ने अपना पूरा जीवन लगा दिया। इलाक़े को जिला और क़स्बे के रुप में मौजुद बैकुंठपुर को जिला मुख्यालय के रुप में राज्य के नक़्शे में स्थान दिलाने वाले कोरिया जिले के इस शिल्पी के अवसान से पूरा इलाक़ा शोक में डूबा हुआ है। पूरा बैकुंठपुर आज बंद रहा, लगा कि जैसे शहर थम गया है।
जगदलपुर . अचानक तेज बारिश में बीच ट्रैक पर ही भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस फंस गयी। तस्वीरें जो सामने आयी है, वो बेहद डरावनी है, क्योंकि हीराखंड एक्सप्रेस पानी से भरी ट्रैक में फंसी हुई है। पूरे ट्रेक पर लबालब पानी भरा है और धार भी काफी तेज है, लिहाजा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था, लिहाजा यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे को रेस्क्यू करना पड़ा है।
::/introtext::रायपुर. छजका सुप्रीमो अजित जोगी ने प्रदेश संगठन प्रभारी पीएल पुनिया पर करारा हमला बोला है और उनके राजनैतिक अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है कि वे ऐसे लोगो के बारे मे और अनर्गल टिप्पणीयाों के बारे में कोई जवाब नही देना चाहते। अजित जोगी ने कहा
“जो दो से ढाई लाख वोट से हारा हो,जिसने यूपी की कोई पार्टी नही छोड़ी हो जहाँ वो ना गए हों बसपा सपा और अब कांग्रेस में रहे हों ऐसे लोगो के बारे में और अनर्गल टिप्पणियों के बारे में जवाब नही दूँगा”
विदित हो झीरम कांड का हवाला देते हुए पी एल पुनिया ने अजित जोगी पर संलिप्तता के गंभीर आरोप लगा दिए थे।
वहीं अजित जोगी ने स्पष्ट किया है कि बसपा से फ़िलहाल गठबंधन की कोई बात नही हुई है।हालाँकि सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात जरुर हुई है।जोगी ने इस मसले पर कहा
“बसपा के साथ फ़िलहाल गठबंधन नही,भविष्य की बात नही बता सकते, मेरी मायावती से एक घंटे तक बातचीत हुई लेकिन सीटों के गठबंधन पर कोई चर्चा नही हुई है”