Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अंबिकापुर. बच्चा चोरी की अफ़वाह के फेर में निर्दोष की नृशंस हत्या करने वाले ग्रामीणों के समुह में से 9 की पहचान कर उन्हे गिरफ़्तार किया गया है, जबकि शेष की तलाश जारी है।इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
घटना को लेकर यह जानकारी आई है कि, ग्रामीणों के बीच यह अफ़वाह गहरे तक असर कर गई थी कि, बच्चा चोरी करने वालों का गिरोह घूम रहा है, कुछ ग्रामीण नशे में भी थे, इस अफ़वाह के बीच मृतक घूनघूट्टा नदी के पास भटक रहा था, ग्रामीणों ने शक में पूछताछ की तो व्यक्ति कोई जवाब नही दे पाया और अंधविश्वास अफ़वाह और शराब के नशे की तिकड़ी ने ग्रामीणों की भीड को हिंसक समुह में बदल दिया और ग्रामीणों ने जान बचाने के लिए भागते युवक को दौड़ा दौड़ा कर लाठी पत्थर लात घूँसों से मार कर लाश में तब्दील कर दिया।
::/fulltext::“जो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वीडियो वायरल हुई उस आधार पर हमने ग्रामीणों की पहचान हुई है, प्रारंभिक तौर पर 9 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है, अभी और गिरफ़्तारियाँ होंगी” वहीं बच्चा चोरी जैसा कोई गिरोह नही है, और ना ऐसा कोई अस्तित्व है की जानकारी कैंप लगा कर ग्रामीणों को पुलिस दे रही है, पर इसमें और तेज़ी लाने की अब भी जरुरत महसूस होती है।
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार नगर निगम दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर के पीलिया प्रभावित और पीलिया सम्भावित वार्डो, पारा, मोहल्लों में सघन अभियान चलाकर रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पीलिया प्रभावित क्षेत्रों के पेयजल की आपूर्ति करने वाले पाइप लाइनों का दुरूस्तीकरण किया जाएगा। पेयजल के स्त्रोतों और पानी की टंकियों की सफाई और क्लोरिनीकरण किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों के नालियांे की सफाई और सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही जन जागरूकता लाने इन क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
मंत्रालय महानदी स्थित आपातकालीन परिचालन केन्द्र (इ.ओ.सी) में आज राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन के तहत नगर निगम दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर के पीलिया प्रभावित और सम्भावित क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर बचाव कार्य करने का निर्णय लिया गया। इन क्षेत्रों में सोमवार 25 जून से शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच किये जाएंगे और आवश्यक होने पर दवाईयों का भी वितरण किया जाएगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की कॉम्बेट टीम तैनात रहेगी, जो क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र में क्लोरिन की गोलियों, ओ.आर.एस का वितरण करेंगे और पीलिया की पहचान होने वाले मरीज का इलाज करेगी। प्रभावित क्षेत्र की पेयजल जल आपूर्ति करने वाली पाइप लाईन को दूरूस्त किया जाएगा। जरूरी होने पर उन्हंे बदला जाएगा। पानी के टंकियों की सफाई की जाएगी और पेयजल के स्त्रोतों में क्लोरिनीकरण किया जाएगा। क्षेत्र के निस्तारी तालाबों के आस-पास साफ-सफाई की जाएगी और जल भराव के क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों के पेयजल की जांच नियमित रूप से की जाएगी। जल जनित रोगों से बचाव के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं अन्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों के शिक्षण संस्थाओं में भी स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और जल जनित रोगों से बचाव के लिए बताया जाएगा।
नगरीय निकायों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल के स्त्रोतों की सफाई की जाएगी और पानी की जांच की जाएगी। इसके साथ ही जन जागरूकता लाने प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री एन.क.े खाखा, संयुक्त सचिव श्री पी. निहलानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, स्वच्छता मिशन (ग्रामीण) प्रबंध संचालक श्री विलाश भास्कर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री कैलाश मडरिया, शहरी विकास अभिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिनव अग्रवाल, बिलासपुर नगर निगम के श्री जी.एस. ताम्रकर, श्री आर.बी. वर्मा, श्री राजकुमार मिश्रा, श्री सुरेश बाउरा और श्री आर.एक्का उपस्थित थे।
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल संघों से और भी अधिक सक्रियता के साथ काम करने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री यहां अपने निवास पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों और विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के लिए उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन, खेल संघों और राज्य सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में खेलों के प्रति उत्साहजनक वातावरण निर्मित हुआ है। राज्य सरकार द्वारा खेल अधोसंरचना के विकास के अनेक कार्य किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। ओलम्पिक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नीम और बेल के पौधे भेंट कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा सात दिवसीय स्वीमिंग कैम्प, स्क्वैश, ट्रायथलान, नौकायान और वालीबाल खेलों में प्रदर्शन मैचों का आयोजन किया गया। आज विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिसोदिया सहित डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, संजय शर्मा, डॉ. आलोक दुबे, सर्वश्री मोहम्मद अकरम खान, साहीराम जाफर, विनय बैसवाड़े और सुश्री नीता डुमरे सहित छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन कार्यकारिणी और विभिन्न खेल संघों के अनेक पदाधिकारी शामिल थे।
रायपुर 23 जून 2018। रायपुर के माना बाल संप्रेक्षण गृह से 10 आपचारी बालकों के फरार होने का मामला सामने आया है। भागे हुये सभी बच्चों की उम्र 16 साल से 18 साल की बतायी जा रही है। सूचना मिलते ही सभी फरार बच्चों की खोजबीन पुलिस ने शुरू कर दी है।
मामला बीती रात का है, बच्चों का भागने का ये सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया था, लेकिन प्रहरी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी ये भी हुई है कि रात 12 बजे के भागने का ये सिलसिला शुरू हुआ और बारी-बारी से ये सभी सुबह तक फरार होते रहे, लेकिन तब तक ना गार्ड को जानकारी मिली और ना ही किसी ने जाकर बैरक में झांकने की जहमत उठाई। इन नाबालिग बच्चों ने संप्रेक्षण गृह में लगे एक्जास फैन को काटकर भागने का रास्ता बनाया और बड़ी ही आसानी से निकल भागे। ये सभी भागे हुये आपचारी बालक रायपुर, धमतरी, महासमुंद जिले के है, इन बालाको को चोरी, अबकारी, गांजा, मारपीट के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह में लाया गया था।
इस पूरे मामले में माना टीआई ने कहा मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। जल्द ही भागे हुये आपचारी बालको को पकड़ लिया जाएगा।
::/fulltext::