Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अपने दैनिक राशिफल की सहायता से आप अपने दिन भर की जानकारी हासिल कर सकते हैं साथ ही खुद को आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपकी किस्मत के सितारे।
आज आपको किसी भी तरह की जल्दबाज़ी और हड़बड़ाहट से बचने की ज़रुरत है नहीं तो आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन अच्छा रहेगा लेकिन आर्थिक मोलभाव और सौदा करते समय आपको अपनी होशियारी और समझदारी का इस्तेमाल करना होगा। अगर बात आपके दांपत्य जीवन की करें तो आज आपका जीवनसाथी आपसे किसी बात पर नाराज़ हो सकता है। बेहतर होगा आप उनके साथ थोड़ा ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करें। दफ्तर में आज आप कुछ आलस महसूस कर सकते हैं। खुद को ऊर्जावान रखने के लिए आप रोज़ाना थोड़ी कसरत करें।
वृषभ:
आज दिन के शुरुआत में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। आज आपका धन किसी नकारात्मक कार्य में खर्च होगा। दफ्तर का माहौल अच्छा रहेगा और आपको अपने सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक सहयोग मिलेगा। आज आपकी माता की सेहत कुछ ठीक नहीं रहेगी बेहतर होगा आप उनकी देखभाल में किसी तरह की लापरवाही न करें। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन तनाव से भरा रह सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मनमुटाव आपकी चिंता बढ़ा सकती है। आप शांति से काम लें और इस तरह के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें। आपके निजी जीवन की परेशानियां आपके काम को भी प्रभावित करेगी जिसके कारण मुमकिन है आज अपने बॉस के गुस्से का शिकार हो जाएं। अगर बात आपकी आर्थिक स्थिति की करें तो आज का दिन सामान्य रहने वाला है। समय का सदुपयोग करके आप अपने लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं।
कर्क:
आज जीवनसाथी से किसी बात पर नोकझोंक आपका दिन खराब कर सकती है। आपके लिए अच्छा यही होगा की आप बात को ज़्यादा आगे न बढ़ाएं। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन शुभ रहने वाला है। आपके वरिष्ठ आपकी मेहनत को सराहेंगे जिससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा। आप और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। बोलते समय और आर्थिक लेन देन करते समय आपको खास सावधानी बरतने की ज़रुरत है नहीं तो बेवजह मुश्किल खड़ी हो सकती है।
अगर आज आप होशियारी और समझदारी से काम लेंगे तो आप अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। साथ ही आज परिवार के किसी सदस्य की मदद से आपको कुछ वित्तीय लाभ मिलने की संभावना है अगर आप परिवार और बच्चों को पर्याप्त समय नहीं देंगे तो यह आपके पारिवारिक जीवन में कलह का कारण बन सकता है। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने काम और निजी जीवन में संतुलन बनाकर चलें। ज़्यादा काम का बोझ लेने से बचें नहीं तो इसका बुरा प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ेगा। आपको यह समझना होगा की जान है तो जहान है।
कन्या:
मुमकिन है आज आपको कुछ वित्तीय लाभ प्राप्त हो जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आए। कुछ समय से आपके खर्चे अधिक हो रहे हैं और आपकी आमदनी कम लेकिन आज आर्थिक मोर्चे पर आपको कुछ बढ़िया देखने को मिल सकता है। काम में व्यस्तता के कारण हो सकता है आज आप अपने जीवनसाथी को ज़्यादा समय न दे पाएं। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। मुमकिन है आज काम को लेकर आप कोई छोटी यात्रा करें। सेहत आपकी अच्छी रहेगी।
तुला:
आज सब कुछ भूलकर आपका जीवनसाथी आपके कठिन समय में आपके साथ खड़ा रहेगा। इससे आप दोनों का रिश्ता और भी मज़बूत हो जाएगा। साथ ही आज आप यह भी समझ पाएंगे कि शादीशुदा ज़िंदगी केवल शारीरिक संबंध और झगड़े के इर्द गिर्द ही नहीं घूमती। आर्थिक मोर्चे पर दिन थोड़ा मुश्किलों से भरा रह सकता है। आपकी आमदनी की तुलना में खर्चे अधिक होने के कारण कुछ मासनिक तनाव आपको झेलने पड़ सकते हैं। मित्रों और परिवार के सहयोग से कोई अधूरा कार्य आज आप पूरा कर पाएंगे। साथ ही दफ्तर में आज आप जमकर मेहनत करेंगे जिसका फल आपको ज़रूर मिलेगा। योग और ध्यान आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगा।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही रोमांटिक रहने वाला है। लंबे समय के बाद आज काम का बोझ कम होने की वजह से आपको अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ कुछ यादगार और खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा। अगर बात आपकी आर्थिक स्थिति की करें तो आज आपकी अतिरिक्त धन कमाने की कोशिश कामयाब होगी और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे। हो सकता है आज आप कुछ ज़रूरी खरीदारी भी करें। दांपत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी। माता पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। आज भाई या बहन से आपकी कुछ अनबन हो सकती है।
धनु:
अगर आज आप सोच समझ कर खर्च नहीं करेंगे तो शाम तक आपको खाली हाथ ही घर लौटना पड़ेगा। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने तयशुदा बजट के अनुसार ही चलें। आज आप कई तरह की शंकाओं से घिरे रहेंगे जिसके कारण आप तनावग्रस्त रह सकते हैं जीवनसाथी का व्यवहार आज कुछ बदला हुआ रह सकता है। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की ज़रुरत है नहीं तो अनजाने में ही सही आप अपने करीबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। सुबह घर से निकलते वक़्त बजरंगबली के दर्शन ज़रूर करें।
मकर:
नकारात्मक विचारों को मन में घर न करने दें बल्कि सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत के बल पर आगे बढ़ें। ज़रुरत से ज़्यादा चिंता करके और ख़याली पुलाव पकाकर आप केवल अपना कीमती समय ही बर्बाद कर रहे हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपनी ऊर्जा को किसी अच्छे काम में लगाएं ताकि आपको थोड़ा फायदा मिल सके। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ख़ास नहीं है। उम्मीद के मुताबिक धन प्राप्त न होने से आप कुछ निराश रह सकते हैं। संतान पक्ष से कुछ कष्ट संभव है।
कुम्भ:
अपने दिन को और भी खुशनुमा और व्यवस्थित बनाने के लिए अपनी सभी योजनाएं पहले ही बना लें। मुमकिन है आज आपको आय के नए स्रोत प्राप्त हों और आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएं। वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। अन्य दिनों की तुलना में आज आपका जीवनसाथी कुछ ज़्यादा ही रोमांटिक मूड में रहेगा। शाम को दोस्तों के साथ कुछ मज़ेदार समय बिताकर आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। आँख मूंद कर किसी पर भरोसा न करें नहीं तो आपको कोई बड़ा धोखा मिल सकता है।
मीन:
आर्थिक मोर्चे पर आज कोई बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। बच्चों के कारण आज आप कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं। हो सकता है वे पढ़ाई में ज़्यादा ध्यान न देकर इधर उधर की बातों पर ज़्यादा ध्यान दें। आपको उन्हें प्यार से समझाने की ज़रुरत है। हो सकता है आज आप अपने जीवनसाथी के साथ ज़्यादा समय न बिता पाएं जिसके कारण वे आपसे नाराज़ हो सकते हैं। घर परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। दफ्तर में आप पूरी ईमानदारी से मेहनत करेंगे और अपने सभी कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगे।
रायपुर. प्रदेशभर के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 37 दिनों से आंदोलन पर है. आज हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने के लिए एकजुट हुए है. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हे ओसीएम चौक पर रोका लिया है. तो कर्मचारियों ने चौक पर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. जिसके बाद हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी ग्रेड पे और वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. प्रदेशभर में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या 10 हज़ार से ज्यादा है. राजधानी के सुभाष स्टेडियम में हजारों की संख्या में कर्मचारी एकत्र हुए. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ओसीएम चौक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है.
स्वास्थ्य सयोजकों का कहना है कि पिछले 37 दिनों से वो हड़ताल पर है, लेकिन मांगो पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इनका कहना है कि आश्वासन दिया जा रहा है पर मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. इसलिए इस बार इन्होंने सीएम हाउस का घेराव करने का फैसला लिया है. हमें रोका जा रहा है जो गलत है. अब ये आरपार की लड़ाई है.
इस दौरान मौके पर रायपुर एसडीएम भी उनकों समझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. स्वास्थ्य संयोजक अपनी मांगों को बिना किए यहां से हटने को तैयार नहीं है. जिसके बाद हजारों की संख्या में कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सुभाष स्टेडियम में अस्थाई जेल बनाकर रखा गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों के हड़ताल में रहने के कारण लगभग एक हजार लोगों की बर्खास्तगी हो चुकी है. उसके बाद भी स्वास्थ्य संयोजक अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं.
::/fulltext::रायपुर. छत्तीसगढ़ का वन विभाग उस सेन्ट्रल जू अथार्टी की बात नहीं मानता, जिसने नन्दनवन जंगल सफारी, मैत्रीबाग और कानन पेंडारी जू को मान्यता प्रदान की है। रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने भिलाई के मैत्रीबाग जू में मक्खियों से भिनभिनाता रोगजनक तथा अस्वास्थ्यकारक मांस दिये जाने की शिकायत दिसम्बर 2016 में सेन्ट्रल जू अथार्टी से की थी।
बाद में फरवरी 2017 में एक और शिकायत उन प्रमाणों के साथ की गई जिसमें रायपुर के नन्दन वन में जानवरों को दिये जाने वाले चनाफल्ली, सरसों खल्ली तथा मोलासिस में अधिक मात्रा में यूरिया मिलना पाया गया था, यह भी बताया गया कि दो वर्ष में नन्दनवन में तो मांस के सेम्पल की जांच नहीं करवाई गई थी। मैत्रीबाग जू में 2 वर्षों में सिर्फ एक बार मीट की जांच कराई गई और अन्य किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच नहीं कराई गई.
शिकायत के जवाब में सेन्ट्रल जू अथार्टी ने बताया कि छत्तीसगढ़ वन विभाग को प्रथम बार 18.07.2002 में छत्तीसगढ़ के जू में रखे जानवरों के स्वास्थ्य जांच कराने के लिये अनुभवी पशु चिकित्सकों व चिड़ियाघरों में काम कर चुके अनुभवी लोगों की स्वास्थ्य सलाहकार समिति बनाकर प्रत्येक चिड़ियाघर का 3 माह में निरीक्षण करवाकर स्वास्थ्य स्तर की निगरानी रखने के आदेश दिये गये थे। बाद में 18.11.2004 को, 06.03.2017 को भी उक्त समिति बनाने के लिये सेन्ट्रल जू अथार्टी ने वन विभाग को आदेशित किया। सिंघवी द्वारा शिकायत करने के बाद 16.05.2017 को सेन्ट्रल जू अथार्टी ने फिर समिति बनाने के लिये आदेशित किया परंतु वन विभाग ने उदासीनता दिखाते हुए स्वास्थ्य सलाहकार समिति नहीं गठित की।
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से वे सेन्ट्रल जू अथार्टी और वन विभाग को सेन्ट्रल जू अथार्टी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सलाहकार समिति बनाकर प्रति 3 माह में जू के जानवरों की जांच करवाने की मांग लगातार कर रहे हैं परंतु अभी तक कहीं भी जांच नही की गई बल्कि कई बार पत्र लिखने उपरांत अक्टूबर 2017 में वन विभाग ने शासन को 4 सदस्यीय समिति बनाने का प्रस्ताव भेजा जिसके 5 महीने बाद फरवरी 2018 में शासन ने समिति गठित की जो कि प्रति तीन माह में तीनों चिड़ियाघर मैं आवास सुविधा खानपान आदि का और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया के पालन करने की जांच कर और जानवरों की जांच कर अद्यतन स्थिति से प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (वन्यप्राणी) को अवगत करवायेगी।
अभी तक नहीं हुई है कहीं भी जांच
शिकायतकर्ता ने बताया कि 16 वर्षों में अभी तक किसी भी जू में स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने जानवरों के स्वास्थ्य की जांच नहीं की है. वन विभाग ने हाल ही में 30 अगस्त 2018 को उनको लिखित में बताया है कि विभाग के मुख्यालय में समिति कि कोई भी जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है. सिंघवी ने वन विभाग तथा सेन्ट्रल जू अथार्टी दोनों पर आरोप लगाया कि वन विभाग सेन्ट्रल जू अथार्टी की बात नहीं मान रहा और सेन्ट्रल जू अथार्टी जानवरों की स्वास्थ्य सलाहकार समिति से जांच नहीं करवा पा रहा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जू में जानवरों की दुर्गती को देखते हुए और स्वास्थ्य सलाहकार समिति गठित न हो पाने के कारण उन्होंने अक्टूबर 2017 में सेन्ट्रल जू अथार्टी से मांग की थी कि सेन्ट्रल जू अथार्टी छत्तीसगढ़ के तीनों जू और नन्दन वन में स्वयं ही टीम भेजकर जानवरों की जांच करवाये परंतु उनके सुझाव पर ध्यान नहीं दिया अगर ध्यान दिया गया होता तो कानन पेंडारी में जानवरों की मौत नहीं होती और वन्यजीवों को मजबूरन विभिन्न बीमारियों के साथ जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता। उन्होंने मांग की कि तत्काल ही सभी जू के सभी जानवरों की जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक की जावे उन्हें स्वस्थ रखना हमारा दायित्व है यह भी जांच की जावे कि सेंट्रल जू अथॉरिटी द्वारा निर्धारित मानकों का पालन हो रहा है कि नहीं.
::/fulltext::