Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
सुकमा. नक्सलियों के द्वारा आम नागरिकों को छति पहुंचाने, हिसंक घटनाओं को अंजाम देने व कई अन्य आपराधिक घटनाओं के विरोध में 2 अक्टूबर को शांति पद यात्रा की शुरुआत की गई थी. नक्सलवाद के खिलाफ निकाली गई पद यात्रा 5 अक्टूबर को दोरनापाल पहुंची. पहुंती यात्रा का स्थानीय आदिवासियों के द्वारा पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया. वही शांति के यह यात्रा देश के 6 राज्यों में निकाली जा रही है. जिसमें करीब 150 से अधिक लोग भाग ले रहे है. गांधी जयंती के दिन पूजा-अर्चना के बाद छत्तीसगढ़ के सीमा चट्टी गांव से इस पद यात्रा को शुरु किया गया. जो कि दो दिनों में लगभग 45 किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए दोरनापाल पहुंची.
यात्रा में आदिवासी समुदाय के लोगो ने अपने पारम्परिक बाजा के साथ यह यात्रा शुरू की, जिसमे जाने माने लेखक शुभ्रांशु चौधरी भी पदयात्रा में सम्मिलित है. नक्सलवाद के खिलाफ यह शांति पद यात्रा दस दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें 186 किलोमीटर का सफर तय करके जगदलपुर पहुंचे गी. शांति पद यात्रा को 12 अक्टूबर को एक महारैली का आयोजन के साथ यात्रा समाप्त किया जाएगा.
आडियों टेप जारी कर नक्सलियों ने किया था विरोध
नक्सलवाद के खिलाफ निकाली गई शांति पद यात्रा का, नक्सली संगठन के द्वारा आडियों टेप जारी कर विरोध किया गया था. इस घटना की जानकारी यात्रा में शामिल शुभ्रांशु चौधरी ने बताया. उन्होंने काह कि यात्रा का उद्देश्य मासूम व निर्दोष लोगो की जान बचाने के लिए निकाली जा रही है. नक्सली संगठन के लोगों के बहकावे में आकर शांति के रास्ते से भटके हुए लोग को यह यात्रा समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी.
::/fulltext::पेगड़ापल्ली. जहां एक ओर विभिन्न राजनैतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतरने का कमर कस चुकी हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की प्रमुख समस्यां रही नक्सलवाद ने भी विधानसभा चुनाव के विरोध में शुर अलाप दिया है. मामला नेशनल हाईवे- 63 बीजापुर से भोपालपटनम सड़क पर पेगड़ापल्ली – केसाइगुड़ा के पास, सड़क में बीती रात नक्सलियों ने बैनर और पर्चे भारी मात्रा में फेंका है. नक्सलियों के द्वारा लगाये गये पोस्टर में आगामी आम चुनाव का बहिष्कार करने जनता से अपील किया है. इतनी ही नहीं जारी किये गये बैनर में नक्सली संगठनों ने लिखा है कि यदि कोई भी नेता क्षेत्र में वोट मागने आए तो उसे जूतों की माल पहना कर विरोध करने तक की बात कहे है. जारी पोस्टर प्रदेश व देश में सत्ता पर काबिज पार्टियों का विरोध करते हुए मुर्दाबाद का भी उल्लेख किया है. वहीं देश और प्रदेश के शीर्ष नेताओं को चोर तक बताया.
कई विचारधाराओं को लिये आडे हाथों
नक्सली संगठनों के द्वारा क्षेत्र में आये दिन की जा रही गतिविधियों से आम नागरिको के लिए मुशीबत बनी हुई है. बीती रात्री नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पर्चे पर आरएसएस मुर्दाबाद, ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद, हिंदू फासीवाद मुर्दाबाद लोकतंत्र एक झूठ है चुनाव एक धोखा है जैसी बाते लिखी हुई थी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जनता से अपील की है कि वे चुनाव का बहिष्कार करें और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पहुंचे तो उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर वहां से भगा दे.
मुख्यमार्ग पर बैंनर लगने से लोग दहशत में
नक्सलियों के द्वारा जारी किए बैनर के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया. मिली जानकारी के मुताबिक उस रास्ते कई घंटों तक वाहन सवार नहीं निकले. गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व नक्सलियों द्वारा इस इलाके में बड़े भाजपा नेता की भी हत्या की गई थी. इस पूरे मामले में एसडीओपी भोपालपटनम पितांबर पटेल से हमने बात की तो उनका कहना था जानकारी आई है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि बैनर और पोस्टर कहां लगाए गए हैं जांच की जा रही है उसके बाद जो जानकारी मिलने पर बताया जाएगा.
बीते दिन सात नक्सलियों ने किया था आत्मसमर्पण
पुलिस के द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीते दिन सात इनामी नक्सलियों ने बस्तर रेंज के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिसको पुलिस ने बड़ी सफलता माना था और नक्सलियों को पीछे धकेलने का दावा किया गया था. लेकिन आईजी के दावे के 1 दिन बाद मुख्य सड़क पर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है.
::/fulltext::रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी टॉप लीडर आज दिल्ली में जुटेंगे। दिल्ली में आज शीर्ष नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी कार्यक्रम को आज अंतिम रूप दिया जा सकता है। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, चरणदास महंत, रवीन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा सहित कुछ और कांग्रेस नेताओं के साथ आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में राहुल गांधी के दौरे के कार्यक्रम के साथ-साथ सभाओं और रुट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दें इस महीने राहुल गांधी के दो दौरे प्रस्तावित है, जिनमें से पहला दौरा 12-13 अक्टूबर को प्रस्तावित है। अभी तक कि मिली जानकारी के मुताबिक 12 और 13 अक्टूबर को नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी इस दौरान रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, डोंगरगढ़, कवर्धा के साथ साथ मुंगेली को भी जोडने का कार्यक्रम है।
बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो रहे है, वहीं चरणदास महंत सहित कुछ नेता पहले ही दिल्ली पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक आज देर शाम भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव के साथ प्रभारी पीएल पुनिया की मुलाकात हो सकती है। राहुल गांधी से मुलाकात में चुनावी तैयारियों के साथ कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के क्षेत्र में भी दौरे का कार्यक्रम बन सकता है। भूपेश बघेल और धनेंद्र साहू कवर्धा या राजनंदगांव में कार्यक्रम को मूर्तरूप दे सकते है।
::/fulltext::रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में महिला सम्मेलन को संबोधित करने आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि जो व्यक्ति गुजरात के गृहमंत्री रहते हुये अधिकारियों से महिला का जसूसी कराते थे वो छत्तीसगढ़ की भोली भाली महिलाओं को क्या संबोधित करेंगे?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में 15 वर्षो में महिलाओं को सुरक्षा देने में नकारा साबित हुई उस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सत्ता पाने के मोह में महिलाओं को बरगलाने आ रहे है। भाजपा सरकार के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, महिलाओं से दुर्व्यवहार करते रहे है और रमन सरकार ऐसे मंत्रियों को सरंक्षण देकर बचाती रही।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह सरकार स्कूलों में पढ़ायें जाने वाले पाठ्यक्रम में महिलाओं के नौकरी करने से बेरोजगारी बढ़ती है ऐसी शिक्षा बच्चों को देती रही है, महिलाओं के साथ अनाचार की घटना होने पर पीड़िता को एफआईआर करने से रोकती रही है। राज्य की भाजपा सरकार का रवैया महिलाओं के साथ अपमानजनक रहा है। अब चुनाव आ गया और भाजपा की सत्ता खिसकते दिख रही है तब भाजपा के केन्द्र के नेताओं को छत्तीसगढ़ की महिलाओं की याद आ रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के महिला विरोधी चेहरे को जनता के सामने रखते हुये अमित शाह से महिला सम्मेलन के मंच से कांग्रेस ने इन सवालों के जवाब मांगे हैं।
::/fulltext::