Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएड और बीएड प्रशिक्षित ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. पिछले 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे ये आंदोलनकारी आज स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव करने निकले. जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद ये प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गये और सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी शुरू कर दी.
इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा झपटी हुई. कुछ लोग जबरन बेरीकेट तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस ने नाकाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने संघ के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
इन प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर बेरोजगारी का आरोप लगाया है साथ ही प्रदेश में रिक्त 56 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती किये जाने की भी मांग की है.
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत अगले दो माह में , अगस्त 2018 तक प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा गांवों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंच जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की संस्था छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी, (चिप्स) द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के 50 लाख लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार निःशुल्क स्मार्ट फोन भी देने जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चिप्स को मार्च 2019 तक राज्य के 13,901 गांवों तक मोबाईल कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। इनमें से 12,042 गावों में अगस्त 2018 तक यह सुविधा मिलने लगेगी। शेष 1859 गांवों को सितम्बर 2018 से मार्च 2019 के बीच मोबाईल कनेक्टिविटी मिल जाएगी। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि राज्य में मोबाईल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा रणनीति तैयार कर ली गयी है। श्री मेनन ने बताया कि मोबाईल कनेक्टिविटी के लिए संभागवार संख्या चिप्स द्वारा प्राप्त कर ली गयी है, और कनेक्टिविटी प्रदान करने का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत बस्तर राजस्व संभाग में 968, बिलासपुर संभाग में 3585, दुर्ग संभाग में 3055, रायपुर संभाग में 2681 और सरगुजा संभाग में 1753 गांवों को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
वर्तमान में संचार क्रांति योजना के अंतर्गत प्रथम फेज् के हितग्राहियों के पंजीयन प्रक्रिया का कार्य समाप्ति की ओर है। दूसरे फेज् के हितग्राहियों की पंजीयन प्रक्रिया 15 दिनों बाद प्रारंभ की जायेगी। इससे राज्य में वितरित किये जाने वाले स्मार्टफोन की वास्तविक संख्या ज्ञात होगी। पंजीकृत हितग्राहियों के फार्म का डिजिटाईजेशन का कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है। माह के अंतिम सप्ताह में डिजिटाईजेशन कार्य के पूर्ण होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि संचार क्रांति योजना के तहत वितरित किए जाने वाले 50 लाख स्मार्टफोन के हितग्राहियों में से 40 लाख ग्रामीण परिवारों से, 5 लाख शहरी गरीब परिवारों से तथा शेष 5 लाख कॉलेजों में अध्यनरत विद्यार्थी होंगे। सभी लाभार्थियों को निःशुल्क एक स्मार्टफोन और सिम कार्ड दिया जा रहा है। इस स्मार्ट फोन में छः माह तक लगभग 149 रुपए प्रतिमाह बाजार मूल्य की 1 जी.बी. डेटा तथा 100 मिनिट का कॉल टाईम भी निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। स्मार्ट-फोन वितरण से राज्य की महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। इससे राज्य में महिलाओं को पुरूषों की तरह प्रगति करने का समान अवसर उपलब्ध रहेगा।
इस योजना में दो तरह के स्मार्ट-फोन का वितरण किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों को दिये जाने वाले स्मार्ट-फोन मंे 2 जी.बी. रेम, 1.4 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 16 जी.बी. स्टोरेज, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 8 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 इंच की स्क्रीन है, शेष हितग्राहियों को दिये जाने वाले स्मार्ट-फोन मंे 1 जी.बी. रेम, 1.2 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 8 जीबी स्टोरेज, 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 5 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 4 इंच की स्क्रीन है। स्मार्ट-फोन द्वारा हितग्राही इंटरनेट एवं सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं तथा डिजिटल भुगतान भी कर सकते हैं। इससे राज्य में कृषि, व्यापार एवं लिंग समानता को प्रोत्साहन मिलेगा, जन-धन, आधार और स्मार्टफोन (डीबीटी) के माध्यम से सरकारी योजनाओ के लाभ का सीधे हितग्राही के बैंक खातों में हस्तांतण होगा। स्वास्थ्य सेवाएं जैसे- 102, 108, पीडीएस आदि का क्रियान्वयन और भी प्रभावशाली ढंग से किया जा सकेगा। राज्यभर में संचालित 11 हजार से अधिक सामान्य सेवा केेन्द्रों के माध्यम से ई-शासन की सेवाएं ग्राम स्तर तक प्रदान की जा सकेगी।
::/fulltext::बिलासपुर 22 जून 2018। पुलिस परिवार हड़ताल का सूत्रधार राकेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सुबह बिलासपुर SP आरिफ शेख के निर्देश पर बनी टीम ने सूरजपुर से राकेश यादव को गिरफ्तार किया। हर दिन अपने लोकेशन को बदल रहा राकेश यादव सूरजपुर में एक फॉर्म हाउस में छुपा हुआ था। बिलासपुर SP आरिफ शेख ने राकेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक राकेश यादव की गिरफ्तारी की मॉनिटरिंग खुद SP आरिफ कर रहे थे। हालांकि ये कार्रवाई काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने जिस क्राइम ब्रांच की टीम को राकेश की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा था, वो टीम ही लगातार राकेश के संपर्क में थी और पुलिस की गतिविधियों से लगातार उसे अपडेट कर देती थी, जिसकी वजह से गिरफ्तारी में काफी दिक्कत आ रही थी। क्राइम ब्रांच की इस गतिविधि की भनक SP को जैसे ही लगी उन्होंने क्राइम ब्रांच के दो कॉन्स्टेबल को लाइन अटेच कर दिया और नई टीम बनाई।
शुरुआती जानकारी ये आयी थी कि राकेश बिलासपुर में है, जहां से वो फरार होने में कामयाब हो गया। राकेश लोकेशन बदलकर भी अपनी मुहिम को लगातार संचालित कर रहा था, ऐसे में ये गिरफ्तारी बिलासपुर पुलिस के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। हालांकि सबसे मुश्किल हालात ये थे कि राकेश के साथ संपर्क के काल डिटेल पुलिस को नहीं मिल रहे थे, लिहाज़ा उसे ट्रेस करने में काफी दिक्कत आ रही थी। वो या तो बात व्हाट्सअप कॉल से करता या फिर किसी और चीज़ से। यहाँ तक कि वो अपने परिवार के भी टच में नही था। उसकी पत्नी के काल डिटेल में भी राकेश का कोई नम्बर नहीं मिला था, जिसने पुलिस की कार्रवाई को और भी पेचीदा बना दिया था।
लिहाज़ा नई क्राइम ब्रांच की टीम बनाई गई और इसके बाद नए सिरे से राकेश की गिरफ्तारी की कवायद शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक कल एक सूचना नांदघाट में उसके छुपे होने की आयी थी, जिसके बाद पुलिस टीम वहां भेजी गई, वहां से एक आरक्षक को उठाया गया, तो बलौदाबाजार का लोकेशन मिला, वहां भी एक कांस्टेबल के राकेश के साथ संपर्क में होने की जानकारी मिली, उसके बाद कोरिया में एक लोकेशन मिला और फिर सुबह सूरजपुर के एक फॉर्म हाउस में राकेश यादव मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। राकेश पर देशद्रोह, पुलिसकर्मियों को भड़काने और आईटी एक्ट के मामले दर्ज हैं,। राकेश यादव से पूछताछ में कई और लोगों के इस आंदोलन में शामिल होने का खुलासा हो सकता है। राकेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए SP आरिफ शेख ने कहा कि
::/fulltext::” हमने राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वो सुरजपुर में छुपा था, हर दिन वो लोकेशन बदल रहा था और पुलिस टीम के भी संपर्क में था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी में चुनौती ज्यादा थी, लेकिन हमने एक नयी टीम बनायी, और नए सिरे से लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया, जिसके बाद राकेश पकड़ा गया”
बलौदाबाजार. 25 जून को एक भी बसें नहीं चलेंगीं. यातायात महासंघ ने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर यातायात महासंघ के पदाधिकारियों में जमकर आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार 25 जून को यातायात महासंघ बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि बस मालिक 25 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इसकी पूरी रणनीति बन चुकी है.
साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि बलौदाबाजार यातायात संघ ने आज कलेक्टर और एसपी को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है. 25 जून को होने वाली हड़ताल यातायात महासंघ के बैनर तले होगी. इस दिन बसों के पहिये थम जाएंगे.
::/fulltext::