Wednesday, 22 January 2025

1939::/cck::

स्कूल शिक्षा मंत्री का घेराव करने निकले डीएड और बीएड प्रशिक्षितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएड और बीएड प्रशिक्षित ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. पिछले 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे ये आंदोलनकारी आज स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के निवास का घेराव करने निकले. जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद ये प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गये और सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी शुरू कर दी.

 

इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा झपटी हुई. कुछ लोग जबरन बेरीकेट तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. जिन्हें पुलिस ने नाकाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने संघ के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

इन प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर बेरोजगारी का आरोप लगाया है साथ ही प्रदेश में रिक्त 56 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती किये जाने की भी मांग की है.

::/fulltext::

1925::/cck::

पुलिस परिवार आंदोलन का सूत्रधार राकेश यादव गिरफ्तार….

::/introtext::
::fulltext::

बिलासपुर 22 जून 2018। पुलिस परिवार हड़ताल का सूत्रधार राकेश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। आज सुबह बिलासपुर SP आरिफ शेख के निर्देश पर बनी टीम ने सूरजपुर से राकेश यादव को गिरफ्तार किया। हर दिन अपने लोकेशन को बदल रहा राकेश यादव सूरजपुर में एक फॉर्म हाउस में छुपा हुआ था। बिलासपुर SP आरिफ शेख ने राकेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक राकेश यादव की गिरफ्तारी की मॉनिटरिंग खुद SP आरिफ कर रहे थे। हालांकि ये कार्रवाई काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने जिस क्राइम ब्रांच की टीम को राकेश की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा था, वो टीम ही लगातार राकेश के संपर्क में थी और पुलिस की गतिविधियों से लगातार उसे अपडेट कर देती थी, जिसकी वजह से गिरफ्तारी में काफी दिक्कत आ रही थी। क्राइम ब्रांच की इस गतिविधि की भनक SP को जैसे ही लगी उन्होंने क्राइम ब्रांच के दो कॉन्स्टेबल को लाइन अटेच कर दिया और नई टीम बनाई।

शुरुआती जानकारी ये आयी थी कि राकेश बिलासपुर में है, जहां से वो फरार होने में कामयाब हो गया। राकेश लोकेशन बदलकर भी अपनी मुहिम को लगातार संचालित कर रहा था, ऐसे में ये गिरफ्तारी बिलासपुर पुलिस के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था। हालांकि सबसे मुश्किल हालात ये थे कि राकेश के साथ संपर्क के काल डिटेल पुलिस को नहीं मिल रहे थे, लिहाज़ा उसे ट्रेस करने में काफी दिक्कत आ रही थी। वो या तो बात व्हाट्सअप कॉल से करता या फिर किसी और चीज़ से। यहाँ तक कि वो अपने परिवार के भी टच में नही था। उसकी पत्नी के काल डिटेल में भी राकेश का कोई नम्बर नहीं मिला था, जिसने पुलिस की कार्रवाई को और भी पेचीदा बना दिया था।

लिहाज़ा नई क्राइम ब्रांच की टीम बनाई गई और इसके बाद नए सिरे से राकेश की गिरफ्तारी की कवायद शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक कल एक सूचना नांदघाट में उसके छुपे होने की आयी थी, जिसके बाद पुलिस टीम वहां भेजी गई, वहां से एक आरक्षक को उठाया गया, तो बलौदाबाजार का लोकेशन मिला, वहां भी एक कांस्टेबल के राकेश के साथ संपर्क में होने की जानकारी मिली, उसके बाद कोरिया में एक लोकेशन मिला और फिर सुबह सूरजपुर के एक फॉर्म हाउस में राकेश यादव मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। राकेश पर देशद्रोह, पुलिसकर्मियों को भड़काने और आईटी एक्ट के मामले दर्ज हैं,। राकेश यादव से पूछताछ में कई और लोगों के इस आंदोलन में शामिल होने का खुलासा हो सकता है। राकेश यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए SP आरिफ शेख ने कहा कि

” हमने राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वो सुरजपुर में छुपा था, हर दिन वो लोकेशन बदल रहा था और पुलिस टीम के भी संपर्क में था, इसलिए उसकी गिरफ्तारी में चुनौती ज्यादा थी, लेकिन हमने एक नयी टीम बनायी, और नए सिरे से लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया, जिसके बाद राकेश पकड़ा गया”

::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total836323

Visitor Info

  • IP: 18.118.95.178
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-01-22