Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. भाजपाध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच गए है. एयरपोर्ट से अमित शाह धमतरी के सिहावा में श्रृंगी ऋषि के आश्रम के साथ वहां स्थित महामाया मंदिर के दर्शन करने रवाना हो गए है.
धमतरी की तीन सीटों में से दो भाजपा के कब्जे में है, वहीं, कांकेर की भी तीन में कांग्रेस के खाते में एक ही सीट आई है. पार्टी ने इस बार दोनों ही जिलों में कांग्रेस को बड़ी पटखनी देने की रणनीति बनाई है. अमित शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक वे धमतरी से कांकेर के नरहरपुर में तेंदूपत्ता बोनस त्योहार में शामिल होंगे. यहां आदिवासी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे आदिवासी समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे. यहां से वे चरौदा में एक लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम करीब 4.40 बजे भिलाई में गुजराती समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम 6.30 बजे दिल्ली लौटेंगे.
कमल की पंखुड़ियों से होगा शाह का स्वागत
गुजराती समाज के कार्यक्रम में कमल की पंखुड़ियों से अमित शाह के स्वागत की तैयारी दुर्ग में की जा रही है. इसके अलावा वहां गुजरात के ट्रेडिश्नल गरबे का कार्यक्रम भी आयोजित है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं गुजराती परिधान में नजर आएगी.
::/fulltext::
बीजापुर. क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा निरंतर प्रयाश किया जा रहा है. समाज की मुख्यधारा से भ्रमित इन नक्सली संगठनों के द्वारा कई तरह की हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. बीते दिनों माओवादी जनमिलिशिया संगठन के सात नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है. जिनमें लाखों रुपए के घोषित इन नक्सलियों पर दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये थे. प्लाटून नंबर -13 सेक्शन कमांडर, 2 मिलिशिया कमांडर सहित 7 माओवादियों ने आतंक से तौबा कर लिया है.
शासन के पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित
पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किये मिलिशिया नक्सली संगठन के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुडने का काम किये है. आत्मसमर्पण किये इन नक्सलियों ने बताया कि नक्सली संगठन के सदस्य बहकावे में लाकर आपराधिक दुनिया में धकेल देते हैं. जहां हर दिन जीवन और मौत से जूझना पड़ता है. साथ इन नक्सलियों ने नक्सली विचारधारा को खोखली विचाराधार कारार दिये.
आत्मसमर्पण किये नक्सलियों में इस प्रकार है
छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीते दिनों सात मिलिशिया नक्सली संगठन के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया. जिन पर कई हिंसक घटनाओं के आपराध दर्ज थे. सुरक्षाबल के द्वारा हमेशा इनकी तलाश रहती थी.
1. लेकाम धैतू उम्र (35) निवासी नयापारा. यह मिलिशिया नक्सली संगठनव के एलओएस था, जो कि 303 रायफल हथियार के साथ समर्पण किया. यह नक्सलियों के बहकावे में आकर वर्ष 2003 में नक्सली संगठन ज्वाईन किया था. कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.
2. सुदरु कोरशा उम्र (29) वर्ष जाति मुरिया निवासी विलनार. जो कि नक्सली संगठन में प्लाटून था. इस पर दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद शासन नें दो लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसने पुलिस को इंसास रायफल के साथ समर्पण किया. नक्सली ने बताया कि यह बहकावे में आकर वर्ष 2008 में नक्लसियों के बहकावे में आकर शामिल हो गया था.
3. मोटू ओयमी उम्र (28) जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा थाना बांगपाल. धारित हथियार 12 बोर के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. यह मिलिशिया नक्सली संगठन पर डिप्टी कमांडर के पद पर था. यह वर्ष 2008 में शामिल होकर कई बड़े अपराधों को अंजाम दिया था.
4. सुकडा उर्फ सुक्कू उम्र 40 वर्ष जाति मरिया निवासी राउतपार. यह नक्सली संगठन में प्लाटूंन नंबर 13 सेक्शन कमांडर में था. जो कि पुलिस के सामने एसएलआर रायफल के साथ समर्णण किया. इसने वर्ष 2008 में नक्सली संगठन में शामिल होने के बाद कई बड़ी अपराधिक घटनाओं के अंजाम दिया.
5. माडवी पिन्नू जाति मरिया निवासी पाउरगुडापारा थाना उसूर. यह मिलिशिया नक्सली संगठन पर कमांडर के लिए काम करता था. इसने पुलिस के सामने धारित हथियार 303 के साथ समर्पण किया. नक्सलियों के कहने पर इसने वर्ष 1998 से नक्सली संगठन में शमिल हुआ था. इसके बाद इसने अभी तक में इसने दर्जनों अपरधिक घटनाओं को अंजाम दिया.
6. महेश पल्लो उम्र 26 निवासी रातमेटटा थाना ओरछा जिला नारयणपुर. यह नक्सली संगठन पर जनमिलिशिया कमांडर था. इसने पुलिस के सामने भरमार बंदूक के साथ आत्मसर्पण किया. इसने वर्ष 2013 में नक्सलियों के बहकावे में शामिल हो गया था. जो कि अब तक में दर्जनों आपराधिक घटनाओं पर शामिल रहा.
7. सोमरी सोढी उम्र 50 साल निवासी उसूर केएएमएस खाली हाथ समर्पण किया. यह महिला वर्ष 2005 में नक्सली संगठन में शमिल हुई थी. जो नक्सलियों के लिए मीटिंग की व्यवस्था खान व हथियारों की व्यवस्था करने का काम करती है.
नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद दिये प्रोत्साहन राशि
समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का विचार से प्रभावित इन नक्सलियों के उत्साह वर्धन के लिए उपरोक्त माओवादी जनमिलिशिया संगठन के नक्सलियों को दस-दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किये है. इस अवसर पर सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.
::/fulltext::रायपुर. रमन सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी राहत दे दी है. रमन सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपये तक वैट में कटौती कर दी है. अब प्रदेशवासियों को 5 रुपये सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलेगा. दरअसल केन्द्र सरकार की ओर आज वित्त मंत्री ने ढाई रुपये दाम घटाए हैं. इसके बाद केन्द्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों से यह आग्रह किया गया है कि वह भी केन्द्र की तर्ज पर ही ढाई रुपये तक वैट में कटौती करे.
केन्द्र सरकार के इस आग्रह पर अमल करते हुए रमन सरकार ने तत्काल पहल की है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के चिखली में आम सभा को संबोधित करते हुए तत्काल ढाई रुपये वैट घटाने का ऐलान कर दिया है. सीएम के इस घोषणा के बाद अब प्रदेश में आम लोगों को एक बड़ी राहत मिली है. अब छत्तीसगढ़वासियों को 5 रुपये सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलेगा.
रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज राजनांदगांव के लिए ऐतिहासिक दिन है। शहरवासियों का सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान राजनांदगांव में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के नव निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक दिन में इस शहर को 308 करोड़ रुपए की लागत के शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन के साथ 54 करोड़ रुपए की लागत से नए स्वरूप में विकसित दिग्विजय स्टेडियम, 16 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित केन्द्रीय विद्यालय भवन और लगभग एक सौ करोड़ रुपए की लागत से रेलवे प्लेटफार्म और माल गोदाम सहित रेलवे स्टेशन में विकसित विभिन्न सुविधाओं की सौगात मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव जिले के निवासियों ने विधायक के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी थी, आज लग रहा है कि उसे पूरा करने में कुछ हद तक सफल हो पाया हूं। डॉ. सिंह ने कहा कि राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में टाटा मेमोरियल इंस्टीट्यूट की मदद से कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी और कैंसर के मरीजों का प्राथमिक उपचार भी यहीं कराने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में 500 सीटों वाले भव्य स्टेडियम सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं आने वाले समय में विकसित की जाएंगी।
डॉ. सिंह ने पिछले 15 वर्षाें में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दो से बढ़कर एम्स सहित 10 हो गई है। नर्सिंग इंस्टीट्यूट की संख्या भी एक से बढ़कर आज चार दर्जन हो गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 50 हजार रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रारंभ की गई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना में प्रदेश के लगभग 40 लाख गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
समारोह को लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, राजनांदगांव नगर निगम के महापौर मधुसूदन यादव ने भी सम्बोधित किया। स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिक बारिक सिंह ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।