Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बलौदाबाजार। 5 सितंबर से शुरू हुई अटल विकास यात्रा की दूसरे दिन जब मुख्यमंत्री का काफिला बलौदा बाजार जिले में एंट्री कर रहा था. इसी दौरान अमेरा गांव के छात्र-छात्राएं स्कूल की सड़क बनाने, शिक्षकों की मांग सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गए. छात्रों की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम तीर्थराज दल-बल के साथ पहुँचे. पहले एसडीएम ने छात्रों को डांटते हुए सड़क से उठने के लिए कहा. लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. फिर क्या एसडीएम अग्रवाल आग-बबूला हो गए. एसडीएम ने लाठी बरसाने के आदेश दे दिए. यहीं नहीं एसडीएम खुद लाठी लेकर पीटते छात्राओं को पीटने लगे. एसडीएम की पिटाई में कई विद्यार्थी घायल हो गए हैं. तीर्थराज अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
अधिकारियों की ऐसी हरकतों से जाहिर तौर पर कह सकते की सरकार की छवि पर असर पड़ती है. फिलहाल तीर्थराज अग्रवाल को निलंबित करने की मांग हो रही है.
::/fulltext::रायपुर- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के दौरान ठहांके लगाने वाले सरकार के कद्दावर मंत्री अजय चंद्राकर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की घुड़की मिलने की खबर है. बताते हैं कि डोंगरगढ़ में अटल विकास यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे शाह ने दोपहर के लंच के दौरान अजय चंद्राकर पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें संयमित रहने की नसीहत दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की पुष्टि की है. सूत्र बताते हैं कि अमित शाह ने चंद्राकर से कहा कि ऐसी हरकतों से पार्टी की भद्द पिटती है, आधे घंटे रूक नहीं सकते थे.
गौरतलब है कि अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा जब रायपुर पहुंची थी, तब मंचीय कार्यक्रम के दौरान सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल की मंच पर की गई हंसी-ठिठोली का वीडियो जमकर वायरल हुआ था. देश भर से आई तीखी प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी आलाकमान ने भी इस पर गहरी नाराजही जाहिर की थी.
रायपुर. लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने आख़िरकार पिंजरा तोड़कर ही दम लिया. अब वे एक आजाद परिंदा की तरह महसूस कर रहे हैं. सभी विद्यार्थियों के होठों में 9 दिन बाद मुस्कान लौटी है.
बता दें कि हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में लगभग 188 घंटो के आंदलोन तथा देशभर के लोगो से सकारात्मक मान्यता प्राप्त होने के बाद आखिर छात्रों कि मांगो को लिखित आश्वासन मिला। राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आने के बाद और शशि थरूर जैसे विख्यात व्यक्तियोँ से समर्थन बटोरने का ये सिलसिला 27 अगस्त देर रात शुरू हुआ था।
लाइब्रेरी टाइमिंग में छूट, वार्डनों तथा प्रतिनिधियों के तुग़लकी राज से मुक्ति, भ्रष्टाचार तथा योन शोषण जैसे गंभीर कानूनन जुर्मों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ कुल 14 मांगो कि सूची पर 4 सितंबर के दिन, विश्विद्यालय के कुलपति, छात्रों तथा छत्तीसगढ़ के विधि मंत्री के बीच गंभीर चर्चा हुई।
इस चर्चा का परिणाम यह था कि कुलपति जी ने मांगो को पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया। हाथों हाथ लाइब्रेरी 3 बजे तक खुले रखने एवं सेक्सुअल हरासमेंट और भ्रष्टाचार कि शिकायत कि जांच पड़ताल करने हेतु 2 आंतरिक समितियों के गठन का आदेश दिया। इन समितियों के सदस्यों के चुनाव तथा कार्यशैली पर एक विवरण छात्र इस महिने की 7 तारीख तक कुलपति को सौपेंगे। रात को भोजनालय चालू रखने की भी बात जी गयी है।
एक और बड़ी वृद्धि ये हुई कि विश्वविद्यालय के ऑडिट कि रिपोर्ट आज पब्लिक की गई। 8 दिन से आंदोलन पर बैठे नवोदित क्रांतिकारियों के लिए यह एक बड़ी जीत साबित हुई। विश्वविद्यालय के 900 छात्र छात्राएं जो दिन रात एक कर, एक जुट होकर इस आंदोलन का हिस्सा बने बैठे थे, कुलपति के इस आदेश से अभिभूत हो गए। 9 दिनों में पहली बार इन आंदोलनकारियों के चेहरों पर मुस्कान दिखी और इनके बीच जश्न का माहौल बना। कुलपति कि ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद, छात्र शेष मांगो कि पूर्ति के लिए आशाजनक हैं।
::/fulltext::धमतरी. लगातार हड़ताल से नाराज स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. 290 स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट हेल्थ डिपार्टमेंट ने की है. इस कार्रवाई के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया है. सूची में 276 स्वास्थ्य कर्मियों के नाम हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभी और 14 कर्मियों की अलग सूची जारी की जा रही है.
::/fulltext::