Friday, 27 December 2024

1718::/cck::

बीजेपी तथ्यों पर बात करती है, विकास की बात करती है, सीएम रमन सिंह का पुनिया पर पलटवार......

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पुनिया के बयान पर पटवार करते हुए कहा कि बीजेपी तथ्यों पर बात करती है, विकास की बात करती है. चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर रमन सिंह. जो कहा है करके दिखाया है. उन्होंने ये भी कहा कि हमने जो वादा किया है, उसे पूरा किया है, यही वजह है कि 15 सालों से जनता का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है. कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वो कुछ भी बयान देती रहती है. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी खुली किताब है, भाजपा की तरह धोखेबाज पार्टी नहीं है. भाजपा का काम झूठी बात करना, झूठे आंकड़े देना, वादाखिलाफी करना और जनता को ठगना है. उन्होंने ने ये भी कहा था कि बीजेपी मोदी सरकार में 4 साल का हिसाब दे. वैसे भी भाजपा तो अंग्रेजों का साथ देने वाली पार्टी रही है. आजादी की लड़ाई तो लड़ी नहीं. भाजपा का काम है झूठ को सच बताकर प्रचारित करना.

 
::/fulltext::

1716::/cck::

मवेशी तस्करी का सबसे बड़ा मामला, 500 मवेशी जब्त, 10 महिला समेत 40 तस्कर गिरफ्तार...

::/introtext::
::fulltext::

दुर्ग। दुर्ग जिले में कार्यवाही मवेशी तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने 40 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। तस्करों के पास से 500 से ज्यादा मवेशी भी जब्त की गई है। उक्त कार्रवाई नंंदनी पुलिस की टीम ने की है। पकड़े गए तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात गौ सेवक संस्था ने घेराबंदी कर इन मवेशी तस्करों को पकड़ा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से तस्करी की गई मवेशी भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी बड़े तस्करों का खुलासा हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इन तस्करों में महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ कि गौ तस्करी के रुप में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
मवेशियों की जांच के लिए डॉक्टर बुलाया गया है। जिसके बाद डॉक्टर मौके पर पहुंचकर उनकी जांच कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। लेकिन आज इन तस्करों के मनसूबे को गौ सेवकों ने कामयाब नहीं होने दिया है। समय रहते घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। फिलहाल नंदनी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

::/fulltext::

1714::/cck::

जनता कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका, 700 कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा....

::/introtext::
::fulltext::

 जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधानसभा में जनता कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. 700 कार्यकर्ताओं ने आज रैली निकालकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. बीते हफ्तेभर पहले 2 हजार कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया था. जानकारी के अनुसार जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनता जोगी कांग्रेस के लिए घोषित उम्मीदवार के खिलाफ जनता जोगी कांग्रेस के सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सभी कार्यकर्ताओं ने खुद को पार्टी से अलग कर लिया है. जनता जोगी कांग्रेस के सदस्यों के इस अचानक लिए गए फैसले से राजनैतिक महकमे में भूचाल सा आ गया है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं. दरअसल, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता जोगी कांग्रेस के सुनील चन्द्रा अपने दर्जनों गांवो के लगभग दो हजार कार्यकर्ताओं के साथ जनता जोगी कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे खुद को पार्टी से अलग कर लिया है. अपनी ही पार्टी के लिए घोषित उम्मीदवार गीतांजलि पटेल पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

::/fulltext::

1712::/cck::

 

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी ,1 महिला समेत 16 नक्सली गिरफ्तार....

::/introtext::
::fulltext::

नारायणपुर: पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सर्चिंग के दौरान डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त दल ने नक्सलियों को अरेस्ट किया है। मामला छोटेडोंगर थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है। नक्सलियों की गिरफ्तारी पुंगरपाल तोयमेटा, मुसनार और इरपानार से हुई है। इन नक्सलियों ने 10 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहते हुए हत्या आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके अलावा नक्सलियों के खिलाफ आॅपरेशन प्रहार-3 भी शुरू होने से नक्सलियों के हौसले पस्त हैं। 

::/fulltext::
RO No 13062/3
RO no 13062/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total827897

Visitor Info

  • IP: 18.191.171.10
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

25
Online

2024-12-27