Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर । कवि सुरेंद्र दुबे आज BJP में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में सुरेंद्र दुबे भाजपा का दामन थामेंगे। हालांकि BJP की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं कि गयी है। काफी पहले से पद्मश्री सुरेंद्र दुबे के BJP में शामिल होंने की अटकलें लग रही थी। वो राजभाषा आयोग के सचिव थे, जिनका कार्यकाल अब पूरा हो गया है। सुरेंद्र दुबे बेहद लोकप्रिय है, लिहाजा ये माना जा रहा है कि उन्हें भाजपा चुनाव मैदान में उतार सकती है।
सुरेंद्र दुबे एक व्यंग्यवादी और लेखक हैं।वह पेशे से एक आयुर्वेदिक चिकित्सक भी हैं। दुबे का जन्म 8 जनवरी 1953 को भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग के बेमेतरा में हुआ था।उन्होंने पांच किताबें लिखी हैं। वह कई मंचो और टेलीविजन शो पर दिखाई दिया है। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2010 में, देश के चौथे उच्चतम भारतीय नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2008 में काका हाथरसी पुरस्कार भी प्राप्त है।
::/fulltext::रायपुर । शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि शिक्षकों पर पीढ़ियों के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हें अपनी इस भूमिका पर गर्व होना चाहिए। डॉ. सिंह ने पांच सितम्बर को पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती ‘ शिक्षक दिवस’ के अवसर पर शिक्षकों सहित आम जनता को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान चिंतक, दार्शनिक, लेखक और आदर्श शिक्षक भी थे, जिन्होंने अपने चिंतन और लेखन के जरिये देश और दुनिया को हमेशा सही रास्ते पर चलने की शिक्षा दी।
मुख्यमंत्री ने कहा – शिक्षक दिवस हमें एक ओर जहां स्वर्गीय डॉ. राधाकृष्णन के महान व्यक्तित्व और कृतित्व की याद दिलाता है, वहीं यह दिवस राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित करता है। डॉ. रमन सिंह ने कहा – किसी भी बच्चे के घर-परिवार के बाद उसके भविष्य निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। मुख्यमंत्री ने कहा – शिक्षकों पर पीढ़ियों के निर्माण की जिम्मेदारी होती है। शिक्षकों की इस मूल्यवान भूमिका की वजह से हमारे भारतीय समाज में प्राचीन काल से ही उन्हें अत्यंत सम्मानजनक स्थान मिलता रहा है।
डॉ. सिंह ने कहा – शिक्षकों को अपनी इस भूमिका पर गर्व होना चाहिए और उन्हें अपनी कक्षाओं के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
::/fulltext::रायपुर। अटल विकास यात्रा के शुभारंभ के मौके पर डोंगरगढ़ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रमन सिंह की खूब पीठ थपथपायी। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया है, तो उस छत्तीसगढ़ को रमन सिंह ने संवारा है। उन्होंने कहा कि लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। अमित शाह ने कहा कि
“अटल जी ने अगर छत्तीसगढ़ को बनाया है, तो रमन सिंह ने उसे संवारा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है, 2025 में नवा छत्तीसगढ़ बनाना है, तो रमन सिंह की सरकार 2018 में बनवानी होगी और 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी होगी…रमन सिंह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी मिलकर बेहतर काम करेंगे”
अमित शाह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास अगर लगातार हो रहा है, तो इसके लिए यहां की भाजपा सरकार की सोच है। छत्तीसगढ़ के लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है, आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ मिल रहा है, तो ये रमन सिंह की देन है।
रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का लगातार विकास हो रहा है। तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है। किसानों को धान का बोनस दिये जाने को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रमन सरकार के फैसले का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि पहले जब मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली में जाकर सहायता मांगते थे, तो उन्हें किस तरह की मुश्किलें होती है, वो जानते हैं, लेकिन आज केंद्र से तुरंत सहायता मिल रहा है।
उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है, मैं उन्हें बोलना चाहता हूं, कि दिन दहाड़े सपने क्यों देखते हो। उन्होंने कहा कि
“मैं बोलना चाहता हूं कि क्यों दिन दहाड़े सपने देखते हो, छत्तीसगढ़ में भाजपा अंगद का पैर है, जिसे कोई नहीं उखाड़ सकता, भाजपा की सरकार 2018 में भी छत्तीसगढ़ बनेगी”
::/fulltext::रायगढ़. अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़ नगर इकाई महिला मंच के संयोजन में कोतरा रोड अघरिया सदन में जन्माष्टमी पर्व धूम-धाम से मनाया गया इस अवसर पर बालकृष्ण सज्जा, श्रीकृष्ण श्रृंगार प्रतियोगिता, ड्राइंग एवं रंगोली प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ , नीबू चम्मच दौड़, छप्पन भोग प्रस्तुति सहित विविध प्रतियोगिताओं में सामाजिक महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय अघरिया समाज महिला नगर इकाई के अध्यक्ष सावित्री पटेल, पूर्व अध्यक्ष अनुपमा पटेल, सचिव मंजू पटेल, क्रीड़ा सचिव हेमलता पटेल , सांस्कृतिक सचिव धनमती पटेल, सह सांस्कृतिक सचिव सुशीला पटेल,सहित उनके पूरे कार्यकारिणी की सक्रिय भागीदारी एवं सदस्य फूल पटेल, सत्या पटेल, अरुणा, सरिता, रूपा, कुंती, विमला, कमला, त्रिवेंणी,किरण, रामेश्वरी, पुष्पा ,कामिनी, ज्योति शर्मिला, लता की उपस्थिति रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन एवं निर्णायक के रूप में योगदान प्रवक्ता भोजराम पटेल , छबी नायक एवं राजकमल पटेल, चंद्रकांती पटेल खरसिया द्वारा किया गया वहीं नन्ही बालिका अपेक्षा पुत्री संगीता पटेल ने इंडिया गॉट टेलेंट की तर्ज पर अघरिया गॉट टेलेंट की प्रस्तुतु दी । विभिन्न प्रतियोगिताओं के कुशलता पूर्वक संपादित करने में अघरिया समाज रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल व पदाधिकारी राजकमल पटेल, प्रमोद पटेल , घनश्याम पटेल, भुवन पटेल, सौरभ पटेल ने विशेष सहयोग दिया । प्रतियोगिता में शामिल विजेता प्रतिभागियों की विशेष पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करने की घोषणा की गई।
नन्हें बच्चों ने किया विशेष प्रभावित :
अघरिया सदन जन्माष्टमी पर्व के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बालक बालिकाओं के मनमोहक साज सज्जा एवं नृत्य ने उपस्थित जनों को विशेष रूप से प्रभावित किया जिससे निर्णायक गण भी असमंजस में थे दर्शकों में विशेष प्रभाव के आधार पर कु. कुहू पुत्री मंजू खगेश पटेल को नृत्य विधा में प्रथम स्थान के लिए चुना गया एवं सभी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
श्रद्धालुओं को खिलाया खिचड़ी प्रसाद :
अघरिया सदन के सामने समाज की ओर से विशेष स्वादिष्ट खिचड़ी प्रसाद का वितरण जन्माष्टमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किया गया जिसमें रायगढ़ नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पटेल, नगर इकाई के पदाधिकारियों की भागीदारी रही एवं केंद्रीय पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, केंद्रीय सचिव दीनदयाल पटेल, युवा सह संयोजक डॉ योगेश पटेल, कुंजराम पटेल, राजेंद्र पटेल, मेघनाथ पटेल, खगेश्वर पटेल, पुन्ननन्द पटेल, शत्रुघन पटेल, दिनेश पटेल, मनोज नायक , संदीप चौधरी, ओंकार पटेल, देवराज पटेल ,डॉ. अजय पटेल, पुसौर क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, निराकार चौधरी, दुर्गा पटेल, रमेश चौधरी, खरसिया क्षेत्र के अध्यक्ष अवधराम पटेल, रायगढ़ ग्रामीण के अध्यक्ष डमरू पटेल, नीलमणी पटेल, राकेश पटेल, रामअवतार पटेल , डभरा क्षेत्र के कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र पटेल, मनीष चौधरी एवं समाज के उत्साही सक्रिय सदस्य डॉ. दिनेश पटेल , डॉ शिव कुमार नायक, पुरषोत्तम पटेल, सहित भारी संख्या में सामाजिक सदस्यों की विशिष्ट उपस्थिति रही।
उमेश पटेल व ओपी चौधरी भी पूजा अर्चना में हुए शामिल :
खरसिया विधायक प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल एवं अभी हाल ही में कलेक्टरी छोड़ भाजपा में शामिल आईएएस ओमप्रकाश चौधरी दोनों 1 सितंबर को अघरिया सदन रायगढ़ पहुँचकर समाज द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व में शामिल हुए । दोनो युवा नेताओं को सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा विशेष स्वागत करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना कराई गई । इस अवसर पर उनके द्वारा स्वजातीय बंधुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने के साथ सबके लिए मंगल कामना भी की गई ।
::/fulltext::