Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. पद्मश्री कवि सुरेन्द्र दुबे कल अमित शाह के समक्ष भाजपा में शामिल होंगे. विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि ये खबर सौ फीसदी सच है. सूचना मिलते ही इस संबंध में पुष्टि के लिए डॉ सुरेन्द्र दुबे से बातचीत भी की गई.
.
कवि सुरेन्द्र दुबे को जब देर रात हमने कॉल करके कहा कि ‘ दुबे जी क्षमाप्रार्थी हूँ, इतनी रात कॉल करने के लिए तब उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में हँसते हुए कहा, नहीं- नहीं बताएं क्या बात है…जाग ही रहे हैं भाई, कवि लोगों का अभी कहाँ रात होगी…
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कल भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं…? इस सवाल पर वे जरा ठिठक गए, फिर बोले- है तो वैसे मगर अभी क्या बताऊँ. फिर वे आगे बोले कि लेना तो है मगर जब तक प्रवेश न ले लें तब तक क्या बताएं. अंततः बाद में सुरेन्द्र दुबे ने कहा कि हाँ वे कल भाजपा में प्रवेश ले रहे हैं. बता दें कि डॉ सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव थे, चूँकि वे अभी इस पदभार से मुक्त हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार वे दुर्ग या बेमेतरा से चुनाव लड़ सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल पांच सितंबर को छत्तीगसढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. वे डोंगरगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.
::/fulltext::रायपुर. सोमवार देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली गोबरा los का प्रभारी कमांडर जय सिंह मंडावी को मार गिराया था. इस नक्सली पर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम रखा था. घटना स्थल से पुलिस ने 9 एमएम पिस्टल, पिट्टू, मेडिशिन, नक्सली पर्चा बरामद किया था. इस संबंध में आईजी दीपांशु काबरा ने एक प्रेस वार्ता रखकर मारे गए नक्सली के बारे जानकारी साझा किया है. इस दौरान धमतरी एसपी रजनेश सिंह भी मौजूद रहे.
प्रेस वार्ता में आईजी ने कहा कि धमतरी पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली का एनकाउंटर किया है. नक्सली गोबरा los के मंदागिरी थाना मेचका में मीटिंग कर रहे थे. जानकारी मिलते ही टीम वहां पहुंच गई. नक्सलियों ने पुलिस को आता देख पहले फायरिंग करना शुरु कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरु कर दिया. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भागने लगे. पुलिस ने नक्सलियों का पीछा करते हुए गोली बरसाना चालू कर दिया. जिसके बाद 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया.
उन्होंने ये भी बताया कि एनकाउंटर के दौरान दूसरा नक्सली रामदास भाग गया. वरना वो भी एनकाउंटर में मारा जाता. नक्सली मीटिंग कर शहीदी दिवस और चुनाव बहिष्कार की योजना बना रहे थे. मारा गया नक्सली जयसिंह गोबरा los का नक्सली था. प्रेस वार्ता के माध्यम से आई ने नक्सलियों से अपील है कि वो मुख्यधारा में लौटे जाए और आत्मसमर्पण कर दें. यदि वो ऐसा नहीं करते है तो पुलिस उनका सफाया कर देंगी.
आईजी ने आगे कहा कि अब धमतरी जिले के इलाके में करीब 20 नक्सली ही मौजूद है. पुलिस के इस ऑपरेशन में करीब 9 नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें केवल एक ही नक्सली मारा गया है. इस दौरान बाकी नक्सली भागने में कामयाब हो गए. इन नक्सलियों द्वारा 9 सितंबर को नक्सली दिवस मनाने की तैयारी चल रही थी. वहीं आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर रणनीति बना रहे थे. यह कार्रवाई पुलिस की ई-30 टीम के द्वारा की गई कार्रवाई.
::/fulltext::राजनांदगांव. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कल डोंगरगढ़ में होने वाली अटल विकास यात्रा में शामिल होंगे. जिसके विरोध में जोगी कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष मेहुल मारू के मार्गदर्शन में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के शहर जिला अध्यक्ष कुबेर वैष्णव ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों के बीच सड़कों पर अमित शाह वापस जाओ के नारे लिख दिये. यहां तक की बीजेपी कार्यालय के पास तक यही नारे लिखे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी नोटबंदी की जिम्मेदार है जिससे सैकड़ों लोगों की अकाल मौत हुई, इसलिए अमित शाह के आगमन का विरोध करते है. जिसके बाद जिला पुलिस को इसकी खबर लगते ही खुद ही सभी जगहों पर लिखे नारे को मिटा दिया है.
जोगी कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निदेशक वाले गुजरात के अहमदाबाद ज़िला सहकारी बैंक में नोटबंदी के ऐलान 8 नवंबर 2016 को के बाद 5 दिन के अंदर 746 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित हज़ार व पांच सौ नोट जमा हुई थी। जो देश के किसी सहकारी बैंक में जमा हुई सर्वाधिक राशि है। रमन सरकार भी विकास यात्रा के नाम जनता के पैसों की बर्बादी कर रही है, रमन की विकास यात्रा महज चुनावी ढ़कोसला है विकास के आड़ में 15 सालों से कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है शहर व जिले की सड़कों का बुराहाल है युवा और किसान तंगहाल है।
युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के शहर जिला अध्यक्ष ने कहा कि साफ है कि जो अमित शाह के बैंक में धन जमा हुआ सफेद नहीं बल्कि काला था और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सहकारी बैंक का दुरुपयोग कर अपना काला धन इस बैंक में फ़र्ज़ी नामों से जमा रखा था। जहां नोटबंदी की वजह से देश भर सैकड़ों गरीब लोगों की जान लाइन में ख़ड़े रहने से चली गई, बाजार में आर्थिक मंदी आई. अब तक 100% मे 99.03% नोट वापस आ गए है और अभी नेपाल, भूटान सहित कुछ विदेश में जमा पुरानी करेंसी का हिसाब आना बाकी है। जिससे आंकड़ा 100% के पार भी हो सकता है.
चंद बड़े उद्योगपतियो और लाइनें नहीं लगने वाले भाजपा नेताओं को छोड़कर सभी देशवासियों को विकट समस्या हुई और न भ्रष्टाचार खत्म हुऐ, न काला धन खत्म हुआ, न आतंकवाद-नक्सलवाद खत्म हुआ। भाजपा सरकार की हिटलरी सोच से किसान, गरीब, मध्यमवर्गीय, मजदूर, व्यापारी सभी आज भी तंग हाल बेहाल है। इसी से साबित होता है नोटबंदी केवल देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर देने वाला तानाशाही फरमान साबित हुआ।
::/fulltext::रायपुर । अटल विकास यात्रा कल से शुरू हो रहा है। मां बमलेश्वरी की स्थली डोंगरगढ़ से इस यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा को हरी झंड़ी दिखाने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। अमित शाह का पूरा कार्यक्रम तय हो गया है। विकास यात्रा में शामिल होने के अलावे वो अन्य किसी कार्यक्रमों में ना तो शामिल होंगे और ना संगठन के साथ बैठक का उनका कोई कार्यक्रम है।
तय हुए कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह सुबह करीब 11.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से ही मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे। इस दौरान बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारी एयरपोर्ट पर ही उनका स्वागत करेंगे। वो 11 बजकर 40 मिनट में रवाना होकर 12 बजकर 10 मिनट पर राजनांदगांव पहुंचेगे। वहां से वे कार से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे और फिर 12.20 बजे मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे.
12 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे. दोपहर करीब 2.30 बजे अमित शाह डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. आमसभा के बाद की समाप्ति के बाद वे डोंगरगढ़ के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद 3.20 बजे वे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे और शाम चार बजे राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
::/fulltext::