Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सांगठनिक स्तर पर बदलाव का दौर जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 9 सदस्यीय कोर ग्रुप समिति, 19 सदस्यीय घोषणापत्र समिति और 13 सदस्यीय प्रचार समिति का गठन किया है. कांग्रेस से सांसद ताम्रध्वज साहू को घोषणा पत्र समिति में शामिल किया गया है.
::/introtext::पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक 9 सदस्यीय कोर ग्रुप समिति में एके एंटनी, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल के नाम शामिल हैं.
पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक 9 सदस्यीय कोर ग्रुप समिति में एके एंटनी, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल के नाम शामिल हैं.
::/fulltext::रायपुर . बेशक फैसले की घड़ी ओपी चौधरी के लिए बेहद मुश्किलों भरी रही होगी। कुछ नसीहतें, कुछ डर, कुछ चिंताएं और बहुत सारी उलझनें उनके जेहन में तैरी होगी !…लेकिन इन सब के बीच एक खबर जो ओपी चौधरी को मजबूती देगी, वो है उनके सपोर्टर्स। सोशल मीडिया में सर्वें में ओपी चौधरी के 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने ओपी चौधरी के फैसले को सही कहा है, या फिर उनके फैसले के साथ रहकर उन्हें शुभकामनाएं दी है। छत्तीसगढ़ में ओपी चौधरी को लेकर कई सर्वे कराये गये जिनमें अधिकांश सर्वे में ओपी चौधरी के कदम को सही बताया गया है।
::/introtext::यहां एक बात कह देना बेहद मुनासिब होगा, कि सोशल मीडिया के सर्वे का सियासत के सफर में कितना साथ रहेगा, ये तो फिलहाल कह पाना मुश्किल होगा, लेकिन ओपी चौधरी इस बात पर खुद का दिल मजबूत कर सकते हैं, उन्होंने जो किया बेहतर किया और इस फैसले में उनके फैंस उनके साथ हैं। अलग-अलग सर्वे में तो ओपी चौधरी के फैसले को सही माना ही गया है, उनके खुद के फेसबुक पोस्ट पर आये कमेंट में भी करीब 65 फीसदी से ज्यादा लोगों ने उनके फैसले को सही बताया है। हालांकि 5 प्रतिशत लोगों ने उनके फैसले को उनके विवेक पर छोड़ा है, जबकि 30 फीसदी लोगों ने उनके फैसले को गलत भी बताया है।
इस सोशल सर्वे के आधार पर ओपी चौधरी को जरूर संबल मिलेगा, क्योंकि कलेक्टर जैसे अहम ओहदे को अचानक से दरकिनार करने के बाद भी खुद के कई सवालों से उलझ रहे होंगे। इन सबके बीच उनके समर्थकों का सपोर्ट उन्हें बड़ी राहत देने वाला है। अगर उनके खुद के फेसबुक पोस्ट की बात करें, जिसमें अभी तक करीब पांच हजार लोगों ने कमेंट किया है, करीब 1700 लोगों ने शेयर और 13 हजार लोगों ने लाइक किया है। करीब साढ़े चार लोगों के कमेंट को पढ़ें तो काफी नामचीन लोग, जिसमें अलग-अलग बिरादरी के लोग शामिल हैं, सभी ने अपना राय दी है।
::/fulltext::
दुर्ग. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने जिले के छातागढ गौशाला में बीस गौ वंशों के मरने और मामले को दबाए जाने का आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने उक्ताशय के आरोपो के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने ट्विटर एकाउंट पर इसे शेयर किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि “छातागढ गौशाला में अब तक 20 गायों की मौत हो चुकी है, पता चला है कि मामले को दबाने की कोशिश हो रही है।कितने गौ हत्याओं का पाप अपने सिर लेगी भाजपा सरकार ?”
::/introtext::इधर इस मसले को लेकर जिला प्रशासन ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के आरोपो पर असहमति दर्शाई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मसला तीन गौ वंश की मृत्यु का है जो सडक हादसे में घायल थीं।
जिला कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने NPG से कहा
“मुझे देर शाम ऐसी चर्चा सुनाई दी है, हमने पूरी जाँच के लिए डिप्टी डायरेक्टर को मौक़े पर भेजा है, रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा, पर इतनी बडी संख्या में मौत को लेकर मुझे भरोसा नही है”
बहरहाल आरोपो से एक बार मामला गरमा तो गया ही है। हालाँकि तथ्यों को लेकर जिला प्रशासन की रिपोर्ट क्या है इसका इंतज़ार बना हुआ है।
::/fulltext::रायपुर. 13 साल तक IAS बनकर छत्तीसगढ़ की सेवा के बाद 37 साल के ओपी चौधरी अब राजनीति की दुनिया में कदम रख रहे हैं। राजनीतिक जीवन उनका कितना कामयाब रहेगा, वो तो वक्त की घड़ियां तय करेगी, लेकिन बतौर ब्यूरोक्रेट उनके करिश्मे का हर कोई कायल रहा। उनके किये कई काम मील के पत्थर बन गये, तो कई योजनाएं पूरे देश के लिए मिसाल बनी। दंतेवाड़ा की पहचान ओपी चौधरी की सोच ने बदली, तो राजधानी में नालंदा कैंपस युवाओं को दिया अब तक सबसे कीमती तोहफा साबित हुआ।
राजधानी रायपुर के करीब 225 किलोमीटर दूर रायगढ़ का छोटा सा गांव है बायंग। रायगढ़ के बायंग गांव केचौधरी को दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए ‘एजुकेशन सिटी’ बनाने का श्रेय दिया जाता है। इसी वजह से वो हर साल देश के चुनिंदा कलेक्टरों को दिये जाने वाले अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्मानित भी हुए थे। रायपुर में उन्हें नालंदा परिसर की अगुवाई करने का श्रेय दिया जाता है। यह राज्य की राजधानी में अपनी तरह का पहला ऐसा सामुदायिक केंद्र है जहां 24X7 पढ़ाई होती है।
::/introtext::