Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। ऊपर शीर्षक के साथ जो तस्वीर आप देख रहे हैं. ये किसी झुग्गी-झोपड़ी बस्ती की तस्वीर नहीं….ये किसी निचली बस्ती की तस्वीर नहीं…..ये किसी घर की तस्वीर नहीं…ये तस्वीर है छत्तीसगढ़ के विकास की……ये तस्वीर है स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर महानगर की….ये तस्वीर राजधानी रायपुर की…..ये तस्वीर रायपुर में तेलीबांधा थाने की….
बीते 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. जहां निगम अमला से लेकर पुलिस कई हिस्सों में सुरक्षा में हैं. वहां तेलीबांधा थाना पुलिस को खुद मदद की दरकार है. क्योंकि तेलीबांधा थाने में घुटनों तक पानी भर गया है. यहां पुलिस वालों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. यहां पुलिस वालों का सारा हिसाब-किताब गड़बड़ा गया है. यहां पुलिस वाले थाने से पानी निकालने में लगे हैं.
वैसे विकास की श्रेणी में अग्रणी पंक्ति में खड़े होने की कोशिश में जुटी राजधानी की थाने की तस्वीर नहीं अब कुछ और तस्वीर आप नीचे भी देखिए…..जहां कहीं बस्ती में पानी भर गया है….तो कहीं मुख्य मार्ग ही तालाब की शक्ल में बदल गया है. क्या घड़ी चौक….क्या जयस्तंभ…क्या पंडरी और क्या तेलीबांधा हर कहीं बस पानी-पानी है. मतलब जिधर देखिए उधर पानी है….इस पानी-पानी ने सच कहिए तो सरकार और प्रशासन के विकास के दावे को भी पानी-पानी कर दिया है….खेैर इस पानी-पानी में अाप भी पानी-पानी देखिए….थोड़ा आह करिए…थोड़ा वाह करिए…थोड़ा शर्म और थोड़ा सिस्टम को कोसिए…
मोतीबाग चौक से लेकर प्रेस क्लब के सामने तक सड़क पर घुटने से ऊपर तक पानी भरा समता कालोनी , चौबे कालोनी की मुख्य सडकें नाले में तब्दील विधायक विश्राम में भरा पानीटाकीज चौक में भी एक फिट से ऊपर पानी.
::/fulltext::रायपुर. भाजपा राज्यों में होने वाले विभानसभा चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों के प्रति भी बीजेपी गंभीर नजर आ रही है. इसी के तहत 28 अगस्त को भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक भी होनी है. जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ब्यौरा देना है. इसी बैठक में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी आज शाम को दिल्ली रवाना होंगे.
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक से यह साफ पता चल रहा है कि भाजपा चुनावों से पहले महागठबंधन का तोड़ निकलना चाहती है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और मिजोरम में भी चुनाव होने हैं.
यह माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में बसपा के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ सकती है. जिसका असर लोकसभा चुनावों पर भी पड़ सकता है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
सोमवार शाम 7.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना का दौरा प्रस्तावित है. पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी दफ्तर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे.
::/fulltext::बीजापुर. प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से एक बार फिर मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी है. बीजापुर से खबर मिल रही है कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली 5 साल की मासूम बच्ची बुलबुल की एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से मौत हो गई.
मृतका को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय से जगदलपुर रेफर किया जा रहा था, लेकिन जगदलपुर के नज़दीक तोकापाल में ही एंबुलेंस की ऑक्सीजन की कमी से मासूम ने दम तोड़ दिया. परिजनों और बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाए है कि माटवाड़ा कन्या आश्रम में अध्ययनरत बुलबुल कड़ियाम की तबीयत खराब थी उसे भर्ती कराने जगलपुर ले जाया जा रहा था, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका की मासूम की मौत की असल वजह क्या है.
ये है पूरा मामला
माटवाड़ा आश्रम में पहली कक्षा में पढ़ रही बुलबुल कुड़ियाम को कुछ दिनों से निमोनिया की बीमारी से पीड़ित थी जिसका ईलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा था. नाजुक हालत को देखते हुए आज 3 बजे एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ बुलबुल को मेडिकल कालेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन जगदलपुर पहुंचने से पहले ही नेशनल हाईवे क्रमांक 63 में तोकापाल के पास सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से बुलबुल की मौत हो गई. परिजनों ने बुलबुल की मौत के लिए स्वस्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. बुलबुल के पिता चमरू कुडियम के अनुसार माटवाड़ा बालिका आश्रम में बीमार बुलबुल को पिता अपने साथ तोयनार ले आये और तोयनार में ही इलाज कराते रहे. बुधवार को तबियत ज्यादा खराब होता देख मोटरसाइकिल की मदद से जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया जहां ईलाज शुरू किया गया लेकिन बीमार बुलबुल की हालत में सुधार होने की बजाय तबियत ज्यादा खराब होने लगी थी.
इसके बाद आज 3 बजे गंभीर हालत में बुलबुल को एम्बुलेंस से ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम में महज एक वाहन चालक के भरोसे परिजनों को मेडिकल कालेज डिमरापाल के लिए रवाना कर दिया. जब बुलबुल को साँसों के लिए लगाए गए सिलेंडर में ऑक्सीजन गैस खत्म हो गई थी. एम्बुलेंस के वाहन चालक ने नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र तोकापाल में मदद भी मांगी लेंकिन कोई मदद नहीं मिली. हॉस्पिटल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं होने का हवाला देकर ऑक्सीजन सिलेंडर देने से मना कर दिया गया. एम्बुलेंस चालक ने मासूम बुलबुल और परिजनों के साथ मेडिकल कालेज जाने का निर्णय लिया लेंकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, मेड़िकल कॉलेज डिमरापाल पहुंचने पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा मासूम बुलबुल की नब्ज़ टटोलकर उसके मृत होने की पुष्टि की गई. चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि तकरीबन आधे घंटे पहले ही बुलबुल की सांसे थम गई याने की उसकी मौत हो चुकी है. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी बीजापुर डॉ बीआर पुजारी ने लल्लूराम की टीम को बताया कि रेफर करने के वक़्त बुलबुल की हालत नाजुक थी, मौत की खबर मुझे मिली है, ऑक्सीजन खत्म होने से मृत्यु हुई या अन्य कोई कारण है इसकी जानकारी टेक्निशन से लेकर ही बता पाऊंगा.
::/fulltext::रायपुर. बिजली वितरण कंपनी के एमडी अंकित आनंद रायपुर के नए कलेक्टर हो सकते हैं. ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद अंकित को कलेक्टर बनाने की कवायद शुरू होने की चर्चा है. चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य के चलते छह अगस्त से 27 सितंबर तक ट्रांसफर पर रोक लगा दी है, ऐसे में आयोग के बिना संज्ञान में लाए कलेक्टर की पदस्थापना नहीं हो सकती है.
लेकिन आचार संहिता अभी प्रभावशील नहीं हुई है, इसके चलते पैनल की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन चुनाव आयोग अनुमति देने से पहले यह जरूर देखता है कि किस अफसर को पोस्ट किया जा रहा है और उसका क्या रिकार्ड है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर कलेक्टर के लिए अंकित आनंद के साथ पी दयानंद का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन कलेक्टर के पोस्टिंग का अधिकृत आदेश सोमवार दोपहर या देर शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है.
2006 बैच के आईएएस है अंकित
अंकित 2006 बैच के आईएएस हैं. वे जशपुर और जगदलपुर के कलेक्टर रह चुके हैं. सुबोध सिंह के बिजली वितरण कंपनी से हटने पर अंकित को वहां पोस्ट किया गया था. वे साढ़े तीन साल से बिजली वितरण कंपनी संभाल रहे हैं. हालांकि, भारत सरकार ने डेपुटेशन पर उनकी जनगणना निदेशक की नियुक्ति कर दी है. लेकिन, राज्य एवं केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है इसलिए उनका आदेश चेंज होने में दिक्कत नहीं होगी.
::/fulltext::