Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर: दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अधिकारियों से उच्च स्तरीय बैठक शुरु हो गई है। बैठक नया रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में हो रही है। बैठक में सीएम रमन सिंह, राज्य गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, राज्य के मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय, सीआरपीएफ डीजी राजीव भटनागर, आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ सहित नक्सल आपरेशन से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में प्रदेश में लगातार बढ़ रही नक्सली वारदात को लेकर विशेष चर्चा की जाएगी, वहीं रविवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले को मद्देनजर रखते हुए नक्सलियों से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई जा सकती है।
इससे पहले गृहमंत्री सिंह को आज अंबिकापुर में बस्तरिया बटालियन के जवानों ने सलामी दी और सरगुजा जिले के लुंड्रा के केपी गांव में आयोजित दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ सीएम डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि जांबाज बस्तरिया बटालियन के जवान नक्सलियों को उनके गढ़ में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देंगे।
::/fulltext::
बीजापुर: जिले के नक्सल प्रभावित इलाका उसूर से नक्सली मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है, वहीं पुलिस ने मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। वारदात की पुष्टि बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने की है।
गौरतलब है कि रविवार को दंतेवाड़ा के चोलनार इलाके में आईईडी की चपेट में आने से मौके पर 5 जवान शहीद हो गए, वहीं धमाके से 2 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार कि लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान वे भी शहीद हो गए।
::/fulltext::
रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ प्रवास के तहत अंबिकापुर पहुंचे। इस दौरान उन्हें बस्तरिया बटालियन के जवानों ने सलामी दी। केंद्रीय गृहमंत्री ने सरगुजा जिले के लुंड्रा के केपी गांव में आयोजित दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। जवानों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस दौरान सीएम डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि जांबाज बस्तरिया बटालियन के जवान नक्सलियों को उनके गढ़ में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने विधिवत रूप से इस 241वीं बस्तरिया बटालियन को सीआरपीएफ में शामिल किया। ज्ञात हो कि अधिकारियों समेत बटालियन की कुल संख्या 743 है। नक्सल इलाके में होगी तैनाती
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम रमन सिंह वहां तक विकास करना चाहते हैं जहां तक कोई सोच भी नहीं सकता। वे हर क्षेत्र में विकास करने को तैयार हैं। उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास कर रहा है। घोर नक्सली क्षेत्र समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में भी कनेक्टिविटी बढ़ाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नक्सली विकास विरोधी है, लेकिन हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। बस्तरिया बटालियन बस्तर को शांति का टापू बनाएगा। बता दें कि यह बटालियन छत्तीसगढ़ के बस्तर समेत संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में तैनात की जाएगी। इस दौरान राजनाथ सिंह ने सीएम रमन सिंह की जमकर तारीफ की। कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तीब्र गति से विकास कर रहा है।
बता दें कि इस बटालियन की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिलों के ही जवानों को शामिल किया गया है। इस बटालियन की खासियत यह है कि इसमें 543 आदिवासी युवा और 189 युवतियां शामिल हैं। उन्हें नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए खास तरह की विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और कोंडागांव जिले से युवाओं की भर्ती की गई है। इन युवाओं को गौरिल्ला वार, हथियार चलाने, मानचित्र अध्ययन, बिना भोजन के भी जंगल में जीवन व्यतीत करना, पुलिस कानून और बिना शस्त्र लड़ाई का प्रशिक्षण दिया गया है।
::/fulltext::पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर राज्य शासन ने आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर आज मंत्रालय में महानदी भवन के पिरामिड गेट नं. 2 पर अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलायी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने कहा कि ’’हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं’’
::/fulltext::