Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से लगातार हुई बारिश के बाद राज्य की कई नदिया जहां उफान पर हैं वहीं कई डैम व बैराज लबालब हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके अनुसार आने वाले 48 घंटों के भीतर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सूबे के हालात चिंताजनक हो सकते हैं.
धमतरी में गंगरेल डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं. जिससे 1 लाख क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा गया है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धमतरी कलेक्टर से फोन पर बात करते हुए उनसे ताजा हालातों की जानकारी ली है और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल धमतरी के लिए रवाना हो गए हैं. वे गंगरेल रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेंगे.
उधर राजनांदगांव जिले में मोंगरा बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं जिससे 14 हजार क्यूसेक पानी को शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है. वहीं उड़ीसा से भी पानी छोड़े जाने के बाद सुकमा जिले के बांध का भी 1 गेट खोल दिया गया है. वहां से अगर और पानी छोड़ा गया तो हालात चिंताजनक हो सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के सभी बांध लबालब हो गए हैं इन बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है-
कोसारटेडा- बस्तर- 99.98 प्रतिशत- इंद्रावती
सिकासार- गरियाबंद- 98.95 प्रतिशत- पैरी
गंगरेल बांध- धमतरी- 96.66 प्रतिशत- महानदी
सोढूर बांध- धमतरी- 92.8 प्रतिशत- सोढूर
श्याम- सरगुजा- 90.81 प्रतिशत- घुनघुट्टा
दुधवा- कांकेर- 90.37 प्रतिशत- महानदी
सूतियापाट- कवर्धा- 87.9 प्रतिशत- शिवनाथ
बांगो बांध- कोरबा- 81.92 प्रतिशत- हसदेव
तांदुला- बालोद- 76.24 प्रतिशत- तांदुला
::/fulltext::रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के पश्चात सोमवार को राजभवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत मंत्री मंडल के सभी सदस्य व विधायक शरीक हुए. जहां सभी ने दिवंगत पूर्व राज्यपाल के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान स्वर्गीय टंडन की पत्नी व उनके बेटे भी मौजूद थे.
श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजेश मूणत, राम सेवक पैकरा, विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आपको बता दें कि 14 अगस्त को बलरामजी दास टंडन को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
::/fulltext::रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा के महासचिव भोजराज गौरखेडे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. कांग्रेस छोड़कर भोजराज बसपा में शामिल हो गए हैं. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वाजपेयी ने उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया. भोजराज ने बसपा में शामिल होने के बाद रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. मतलब भोजराज रायपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के लिए मुसीबत बनने जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि राजधानी के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में गुढियारी, कोटा, रामनगर, टाटीबंध, कबीरनगर, डीडी नगर, डंगनिया, रायपुरा, सरोना में सतनामी समाज व बौद्ध समाज के तकरीबनग 40 हजार मतदाता है. इन मतदाताओं के बीच भोजराज अपना बहुत तक प्रभाव रखते हैं. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी ने कहा कि भोजराज के आने से पार्टी और मजबूत हुई है. हम पूरी ताकत के चुनाव लड़ेंगे. हमारी तैयारी सभी 90 सीटों पर चल रही है.
रायपुर। रमन कैबिनेट की बैठक में आज कुछ बड़े फैसले भी किये गये हैं। दिवंगत आईजी बीएस मरावी के बेटे को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला कैबिनेट में लिया है। मरावी के बेटे शिखर मरावी को राज्य सरकार खाद्य निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देगी। 2012 में बीएस मरावी का सेवा में रहते निधन हो गया था। वो 2008 में सरगुजा में नक्सल मुठभेड़ के दौरान जख्मी हो गये थे।
वहीं शहीद उप निरीक्षक विनोद कौशिक की पत्नी जयश्री कौशिक को पुलिस उप निरीक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला भी लिया गया है। विनोद कौशिक नारायणपुर के इरपानार में नक्सली मुठभेड़ के दौरान 24 जनवरी को 2018 को शहीद हो गये थे।
वहीं जांबाज पुलिस अफसर अजीत ओगरे को आउट आफ टर्न प्रमोशन देते हुए राज्य सरकार ने डीएसपी बनाने का फैसला लिया है। अजीत ओगरे ने राजनांदगांव में नक्सल विरोधी अभियान के कुशल निर्वहन के साथ-साथ 53 बार सफल फायरिंग और 83 बार कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिये नक्सलियों को सरेंडर करवाया था। 2004 बैच के निरीक्षक अजीत ओगरे को इसके लिए आउट आफ टर्न प्रमोशन देते हुए उप पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोशन देने का फैसला लिया है।
::/fulltext::