Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर । मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गये हैं। राजधानी रायपुर का आधा से ज्यादा हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो गया। रायपुर के निचली बस्तियों में पानी भर गया है, वहीं स्कूल-कालेजों में भी पानी भर गया है। रायपुर के कलेक्टर इंचार्ज दीपक सोनी ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किये हैं। दीपक सोनी ने इस संदर्भ में NPG से बात करते हुए कहा कि “बारिश की वजह से आज छुट्टी के आदेश सभी निजी और शासकीय स्कूलों में कर दिये गये हैं। ये छुट्टी का आदेश सिर्फ आज के लिए है, कल की स्थिति के आधार पर आगे निर्णय लिया जायेगा”
आपके बता दें कि पूरे राजधानी में पानी की वजह से हाल बेहाल है। रायपुर के तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक, शास्त्री चौक, पंडरी बस स्टेंड, लोधीपारा चौक, लाल गंगा शापिंग माल सहित पूरे रायपुर में पानी की वजह से हालात बिगड़ गये हैं। वहीं जिला प्रशासन ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो सतर्क रहें और जल निकासी के उचित प्रबंध किेये जाये।
::/fulltext::कोरिया। पुलिस के हत्थे अामाजिक तत्व या फिर सामान्य लोग ही जुआ खेलते ही गिरफ्तार होने की खबरे आती रही है. लेकिन इस बार जिले से एक बड़े जनप्रतिनिधि को पुलिस ने जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. चिरमिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की डोमनहिल में जुआ के बड़ा फड़ लगा हुआ. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा.
इस छापामार कार्रवाई में चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर और भाजपा नेता डमरू बहरा जुआ खेलते हुए पकड़े गए. पुलिस ने पूर्व महापौर के साथ 8 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जुए के फड़ से पुलिस ने 29 हजार 3 सौ रुपये भी जब्त किया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है.
::/fulltext::गरियाबंद। गरियाबंद जिले में भारी बारिश के बाद यहां की कई नदी नाले उफान पर है. इसी बीच पर्यटन स्थल घटारानी की छटा देखते बनती है. यहां स्थित झरना अपने पूरे शबाब में है. यूं तो साल भर लोग यहां पहुंचते हैं लेकिन इन दिनों यह देखती ही बनती है. हालांकि अभी यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं है. बारिश बंद होने और हालात सुधरने के बाद आप यहां पहुंच कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
::/fulltext::रायपुर। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. प्रदेश की कई नदी नाले उफान पर हैं. राजधानी की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे अति भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
धमतरी में भारी बारिश के बाद गंगरेल डेम के सभी 8 गेट खोल दिए गए हैं. यहां डैम से 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. रूद्री बैराज होते हुए पानी महानदी में जा रहा है. नदी किनारे बसे गांवो को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है. धमतरी में कुथरेल नाले में एक ट्रक पानी में बह गया. चालक और क्लीनर ने कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई.
इधर बिलासपुर में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. राजनांदगांव जिले में भी बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई वार्डों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है. वहीं महासमुन्द जिले के पिथौरा में भी बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर है ब्लाक के दर्जन भर स्कूलों में पानी अंदर घुस गया है जिसके चलते स्कूलों में ताले लटके हैं. बालोद जिले के डौंडी में भी पानी की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. भानुप्रतापपुर से बालोद रायपुर राजनांदगांव मार्ग जाम होने की खबर आ रही है. पुलिस द्वारा बसों को और गाड़ियों को सड़क किनारे रोका जा रहा है ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो जाए.
वहीं दुर्ग जिले में भी पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया है. सुकमा जिले में बारिश के बाद कल कोलाबा डैम का भी गेट खोल दिया गया है. वहां भी प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों सावधान रहने की हिदायत दी है. गरियाबंद जिले में पैरी नदी और सोढूर नदी उफान पर है. यहां बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. पानी भरने की वजह से आवागमन ठप्प हो गया है.
::/fulltext::