Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दुर्ग 18 मई 2018। डॉ एसएन दत्ता जब तक “YES OK”….ना बोलें !….तब तक दुर्ग आया कितना भी कोई VVIP क्यों ना हो, उसे खाना नहीं मिल सकता ! पेशे पर डेंटिस्ट डा दत्ता पारिखी नजरों और जुबान पर भोजन का स्वाद चढ़ने के बाद ही ये तय होता है कि कौन-कौन सा खाना कितनी क्वांटिटी में परोसा जाना है। दरअसल डा दत्ता VVIP विजिट के फूड एग्जामिनर है, जो दुर्ग में डिनर या लंच लेने वाले हर मशहूर राजनेताओं की फूड रिपोर्ट देते हैं। दो दशक से राष्ट्रीय स्तर के कई राजनेताओं के लिए फूड टेस्ट कर चुके डा दत्ता अपनी जुबां पर भोजन रखते ही चुटकियों में बता देते हैं..कि खाना गुणवत्ता के पैमाने पर खरा है या नहीं !… अपनी अद्भूत स्वाद और गुणवत्ता परख क्षमता की वजह से वो सालों से वो VVIP फूट की क्वालिटी एग्जामिन का जिम्मा संभाल रहे हैं। आज डा एसएन दत्ता राहुल गांधी के खाने की जांच करेंगे। राहुल गांधी जैसी शख्सियत से पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे राजनेताओं के भोजन की जांच कर चुके हैं।
आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दुर्ग प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर का भोजन दुर्ग के सर्किट हाउस में करेंगे। जिला प्रशासन ने खान-पान की जिम्मेदारी फिर से डॉ. एसएन दत्ता को ही दी है ।।।
शहर में आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा के साथ साथ उनके खाने पीने की चीजों की विशेष जांच होती है। उनके पानी से लेकर नाश्ते और भोजन की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर करते हैं। विधिवत जांच की जाती है। डॉक्टर के प्रमाणित या कहे चखने के बाद ही भोजन परोसा जाता है। यह काम सरकारी अस्पताल के डॉ. एसएन दत्ता कई सालों से करते आ रहे हैं।
::/fulltext::बिलासपुर 18 मई 2018। राहुल गांधी आज सुबह बिलासपुर में सीनियर पत्रकारों के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में राहुल ने अपनी बेबाक बातें रखी…अजीत जोगी से लेकर रेणु जोगी और पार्टी की गतिविधियों तक पर उन्होंने अपना और पार्टी का नजरिया साफ किया। अजीत जोगी के संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने पार्टी में टूट की बातों को सीधे तौर पर इंकार किया। राहुल गांधी ने कहा कि “पार्टी में कोई टूट नहीं हुई है, अजीत जोगी खुद पार्टी छोड़कर गये हैं, जो लड़ाई के वक्त पार्टी छोड़ दे, उसकी पार्टी में कोई जगह नहीं है..कांग्रेस को मौका परस्त नेता नहीं चाहिये” राहुल गांधी ने रेणु जोगी की पार्टी में मौजूदगी के मुद्दे पर भी अपनी बातों को साफ किया। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी मानवीय मूल्यों पर चलती है। रेणु जोगी को नहीं हटाना पार्टी की मानवीयता है। जो कांग्रेस की डीएनए में है
इस दौरान राहुल गांधी ने इस दौरान चुनावी तैयारी के संदर्भ में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए अपनी मौजूदा पीसीसी टीम पर भरोसा जताया। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की टीम मजबूत है, और ये टीम चुनाव जीतने में सक्षम है। राहुल गांधी ने इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास देखोे, विकास सीखो वाले ट्वीट का भी जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं, सीखने की कोशिश करते हैं, लेकिन भाजपा सिर्फ कहती है, वो सीखना नहीं चाहती है। राहुल गांधी ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान मोदी सरकार की नीतियों पर भी जमकर वार किया। उनकी नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो बेहिसाब झूठ बोलते हैं, जिसकी लिस्ट नहीं बना सकते।
::/fulltext::::/introtext::
बिलासपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सिर से काले बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी रोड शो में बाधा तो कभी उनके चुनाव प्रचार पर सवाल। आज बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में सभा शुरू होने से पहले ही साउंड सिस्टम ने भी जवाब दे दिया। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में भी ग्रह, नक्षत्र राहुल गांधी का साथ नहीं दे रहे हैं। या यू कहें तो राहू-केतु जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल, आज बिलासपुर में राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान अचानक साउंड सिस्टम में खराबी की वजह से उनकी आवाज कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रही थी। स्थिति यह थी कि कार्यकर्ताओं के सवाल कुछ और मंच से जवाब कुछ और ही आ रहे थे। इस सारी अव्यवस्थाओं के कारण कार्यकर्त्ता सभा से उठ कर जाने लगे। इस पर भड़के राहुल गांधी ने भूपेश बघेल को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेश और अन्य कांग्रेस नेता मंच से उतर कर कार्यकर्ताओं को रोकने और मनाने में जुट गए। राहुल गांधी के मूड खराब होने से लम्बी चलने वाली सभा कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई। राहुल ने मंच से अपने भाषण में कर्नाटक चुनाव पर कहा कि भाजपा और आरएसएस की दो अलग-अलग विचार धाराएं हैं, जिसे कांग्रेस एक होकर हराएगी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में 15 अगस्त तक प्रत्याशियों के टिकट तय हो जाएंगे। चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। जनसभा को सम्बोधित करते हुए भूपेश बघेल ने मंच से कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए और कांग्रेसियों में उत्साह भरा।
::/fulltext::