Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
माँ बनना हर औरत का सपना होता है लेकिन बात अगर शारीरिक तौर पर की जाए तो गर्भधारण करने के बाद पूरे नौ महीने की अवधि किसी भी महिला के लिए सुखद नहीं होती। कई तरह के दर्द और तकलीफों से गुज़रने के बाद स्त्री बच्चे को जन्म देती है। कुछ परेशानियां ऐसी होती हैं जो गर्भावस्था में बिल्कुल सामान्य होती है और उन्हें लेकर ज़्यादा चिंतित होने की ज़रुरत नहीं होती। वहीं दूसरी ओर कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है ताकि होने वाले बच्चे और माँ पर पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
यह ऐसी अवस्था होती है जिसमें लीवर में पित्त का प्रवाह रुक जाता है या कम हो जाता है। ऐसे में लीवर प्रभावित होता है और इस कारण से इंट्राहेप्टिक कोलेस्टासिस ऑफ प्रेग्नेंसी (आईसीपी) हो जाता है। यह समस्या महिलाओं को गर्भावस्था के दूसरे या तीसरे तिमाही में हो सकती है। कई मामलों में यह परेशानी डिलीवरी के कुछ समय बाद खत्म हो जाती है। यह तो गर्भावस्था में होने वाली इस समस्या का सिर्फ एक ही पहलू है। इस लेख के माध्यम से हम गर्भावस्था में आईसीपी के लक्षण और इसके बारे में कुछ और ज़रूरी जानकारियों पर प्रकाश डालेंगे।
आईसीपी क्या है?
गर्भावस्था से जुड़ी इस समस्या को समझने से पहले यह ज़रूरी है कि सबसे पहले हम लीवर की बुनियादी कार्य प्रणाली को समझें। सामान्य अवस्था में लीवर बाइल नामक एंज़ाइम का उत्पादन करता है जिसका प्रथम उद्देश्य वसा को तोड़ना और पाचन प्रक्रिया में मदद करना होता है। लीवर से उत्पाद होने के बाद बाइल गॉल ब्लैडर में जाकर जमा हो जाता है।
मेडिकली बात करें तो अगर शरीर में सीरम बाइल एसिड और टोटल बाइल एसिड (टीबीए) 10 माइक्रोमोल या उससे ऊपर है तो स्त्री आईसीपी से पीड़ित है। यह एक गंभीर समस्या है अगर सही समय पर इसका ठीक से इलाज नहीं कराया गया तो इसके कारण प्री-टर्म लेबर, भ्रूण पर संकट या स्टिल बर्थ का भी खतरा हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि इसके लक्षणों के बारे में भी उन्हें सही जानकारी रहे ताकि वे सही समय पर अपना इलाज करवा सके।
आईसीपी के लक्षण
1. खुजली
2. जॉन्डिस
3. हल्के रंग का शौच
4. पेट के दाहिने तरफ दर्द
5. थकान और भूख में कमी
खुजली
आईसीपी से जुड़ा यह एक आम लक्षण है हालांकि कई बार यह खुजली पूरे शरीर में होती है तो कुछ मामलों में यह केवल हाथ और पैर में होती है। जो महिलाएं जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली होती हैं उन्हें इस तरह की समस्या अधिक होती है यानी इस अवस्था में खुजली ज़्यादा होती है। कई औरतों को खुजली की समस्या दिन की तुलना में रात के समय अधिक होती है जिससे उनकी नींद भी बाधित होती है।
जॉन्डिस
जॉन्डिस लीवर से जुड़ी एक आम समस्या है। वैसे तो लीवर से जुड़ी कई समस्याएं हैं लेकिन जॉन्डिस आईसीपी का सबसे पहला लक्षण है। पीली आँखें जॉन्डिस जैसी बीमारी का मुख्य लक्षण है। जॉन्डिस उन महिलाओं को हो सकता है जो पहले तिमाही में आईसीपी से पीड़ित हों।यदि आपके डॉक्टर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आपको जॉन्डिस है तो सबसे पहले आप अपने बाइल सेक्रेशन के स्तर की जांच करवाएं। अगर आपको पहले ही पता चल जाए कि आप आईसीपी से पीड़ित हैं तो सही समय पर इलाज करवा कर और बेहतर देखभाल के ज़रिये माँ और बच्चे दोनों को ज़्यादा नुकसान पहुंचने से बचाया जा सकता है।
हल्के रंग का शौच
इस लक्षण से आईसीपी का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि शौच का हल्का या अलग रंग होना इसके कई कारण हो सकते हैं। आपके परिवार, दोस्तों या किसी रिश्तेदार को आईसीपी की समस्या थी तो आप उनसे इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वैसे तो लीवर से जुड़ी समस्या पिता के परिवार की ओर से ज़्यादा होता है लेकिन अगर बात आईसीपी की करें तो यह परिवार में माता की ओर से आता है। यदि आपके परिवार में पहले भी कई औरतों को आईसीपी हो चुका है तो ऐसे में आपको इसके लक्षणों के बारे में आसानी से पता लग जाएगा।
पेट के दाहिने तरफ दर्द
प्रेगनेंसी में अकसर महिलाओं को शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द की शिकायत होती है इसमें कोई नयी बात नहीं है। वहीं दूसरी ओर पूरे नौ महीने शरीर के कुछ हिस्सों में गर्भवती महिलाओं को दर्द बिल्कुल भी नहीं होता। यदि आपको पेट के दाहिने हिस्से में दर्द की समस्या हो रही है तो ऐसे में फ़ौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें। कई मामलों में यह गॉल ब्लैडर में स्टोन के कारण हो सकता है लेकिन अगर यह समस्या नहीं है तो फिर आप आईसीपी से जूझ रही हैं।
प्रेगनेंसी में यह समस्या भी आम बात होती है जिसके कई अलग अलग कारण हो सकते हैं। इस अवस्था में अकसर महिलाओं को थकावट की समस्या रहती है या फिर कमज़ोरी होती है क्योंकि उनका शरीर एक साथ दो जीवों का भार उठा रहा होता है। अगर आपको यह परेशानी सामान्य से ज़्यादा लगने लगे तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
इस तरह की समस्या उन महिलाओं को ज़्यादा होती है जिन्हें पिछले 24 महीनों के अंदर जॉन्डिस की शिकायत हुई होती है या फिर लीवर से जुड़ा कोई पुराना रोग हो। जो महिलाएं गर्भधारण करने से पहले शराब का सेवन करती हैं उन महिलाओं को भी इस तरह की समस्या ज़्यादा होती है।
::/fulltext::कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की बड़ी नक्सली साजिश जवानों की सतर्कता से नाकाम की गई है, नक्सलियों ने कोड़ेकुर्सी थाना इलाके के ग्राम ओटेकसा के जंगल में सुरक्षा बलों के सर्चिंग रूट पर छह बम लगाए थे जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर निष्क्रिय किया.
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि सर्च पर निकले जवानों को जंगल के रास्ते पर नया मिट्टी भराव दिखा. इस पर जवान सतर्क हो गए, फौरन बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. रास्ते के नीचे दबे 12 किग्रा के दो बम, 10 किग्रा का एक व पांच-पांच किग्रा के तीन बम बरामद किए गए. इन प्रेशर बमों पर सुरक्षा बलों के पांव पड़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन जवानों की सर्तकता से एक बड़ा हादसा टल गया.
::/fulltext::रायपुर. प्रदेश की पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज 5 पशु रेस्क्यू वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्य की राज्य मार्गों में पशुओं की सड़कों पर दुर्घटना की आशंका बरसात के दिनों में काफी बढ़ जाती है. समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर पशुओं की मौत भी हो जाती है.
इसे देखते हुए सरकार ने घटनास्थल पर तत्काल इलाज मुहैया कराने की मांग लोगों के द्वारा की जा रही थी. पशु रेस्क्यू वाहन की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की गई है. इस व्यवस्था से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा जिला प्रमुख मार्गो में स्थित ग्राम,कस्बा एवं शहर के सड़कों पर विचरण के दौरान वाहन से दुर्घटना ग्रस्त होने वाले पशुधनों हाइड्रोलिक सिस्टम से उठाकर उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु निकट के पशु चिकित्सालय,संस्था एवं गौशाला तक परिवहन किया जा सकेगा.
इस रेस्क्यू वाहन के संचालन व व्यवस्था पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में होगा. प्रथम चरण में पांच पशु रेस्क्यू वाहन रायपुर बिलासपुर अंबिकापुर बस्तर एवं दुर्ग संभाग के लिए किया गया है.
::/fulltext::रायपुर. रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे पर मुख्यमत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि अभी उनका इस्तीफा मंजूर हुआ है. इस मसले पर ओपी चौधरी से बात नहीं हुई है कि आगे का उनका क्या रास्ता है. उन्होंने ये बात राखी के मौके पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. गौरतलब है कि ओपी चौधरी ने राजनीतिक पारी खेलने के लिए नौकरी से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि वे खरसिया से उमेश पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. ओपी चौधरी रायपुर कलेक्टर के पद पर तैनात थे. वे प्रदेश के काफी प्रतिभावान आईएएस माने जाते रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके उतरने के बाद खरसिया का मुकाबला बेदह दिलचस्प हो जाएगा.