Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बिलासपुर . भिलाई, सरगुजा के बाद अब बिलासपुर भी डेंगू के संदिग्ध मिले है. बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 14 संदिग्ध मरीजो का बिलासपुर के निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है. भर्ती कराए गए मरीज जांजगीर, अकलतरा, कोरबा व सूरजपुर से है. इससे साफ है कि अब बिलासपुर संभाग भी डेंगू की चपेट से बाहर नहीं.
::/introtext::स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो से तीन मरीजो को उपचार के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वहीँ मुंगेली में डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले है. लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले है जिसे बिलासपुर के सिम्स रेफर कर यहां के डॉक्टरों ने पल्ला झाड़ लिया है. करीब डेढ़ माह पूर्व भी मुंगेली के शहरी इलाके में एक डेंगू का पॉजिटिव मरीज मिला था जो कि उपचार के बाद ठीक हो गया था.
पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के करीब 10 लोगो का सेम्पल भेजा गया है. स्वास्थ्य महकमा का दावा है नगरपालिका, स्वास्थ्य व पीएचई विभाग की टीम बनी हुई है जो कि डेंगू को लेकर बेहद सजग है और डोर यो डोर जाकर टीम जांच कर रही है मगर हकीकत तो यह है कि फील्ड में कोई टीम नही दिख रहा। समय रहते यदि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग डेंगू के कहर को नियंत्रण करने कारगर उपाय नही करेगी तो हालात और भी बिगड़ सकती है।
::/fulltext::रायपुर. 12 लाख रुपए के गांजा समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.
नया रायपुर में आज वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ओडिशा की ओर से आ रही हुंडई कार को रोककर तलाशी ली गई. कार में 160 किलो गांजा भरा हुआ था. गांजा की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
ये कार्रवाई राखी थाना पुलिस बल ने की है. आरोपियों में देवेंद्र सिंह(यूपी), हीरालाल महावर(राजस्थान), राजीव पासवान(बिहार) के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी एक जगह से दूसरे जगह गांजा का सप्लाई करते हैं. जब्त किया गया गंजा ओडिशा से राजस्थान ले जाया जा रहा था.
::/fulltext::नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने जा रहे स्वामी अग्निवेश की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी. भाजपा दफ्तर में जाने की कोशिश कर रहे स्वामी अग्निवेश को कुछ लोगों ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर रोक लिया और पकड़कर हाथापाई की.
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले स्वामी अग्निवेश के बयान से पार्टी कार्यकर्ता गुस्से में थे. इसी के चलते पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए स्वामी को कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के अंदर नहीं घुसने दिया.
इस दौरान स्वामी के खिलाफ वापस जाओ की नारेबाजी भी की गई और काफी दूर तक कार्यकर्ताओं ने धक्के देकर खदेड़ दिया. विरोध के चलते अग्निवेश अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि नहीं दे पाए और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
इससे पहले 17 जुलाई को झारखंड में बंधुआ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक व पूर्व राज्यसभा के सदस्य स्वामी अग्निवेश की झारखंड के पाकुड़ के मुस्कान पैलेस होटल के सामने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की थी। कार्यकर्ता पाकिस्तान व ईसाई मिशनरी के दलाल स्वामी गो बैक के नारे लगा रहे थे। स्वामी अग्निवेश लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया हिल एसेंबली के दामिन दिवस समारोह में भाग लेने आए थे।
::/fulltext::रायपुर- चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दौरा फिलहाल टल गया है. दिल्ली केंद्रीय कार्यालय से आ रही खबरों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित होने के मद्देनजर शाह का दौरा आगे बढ़ाया गया है.
गौरतलब है कि शाह 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे थे. 22 को ही राजकीय शोक का सातवां दिन हैं. ऐसे में अब उनके दौरे की तारीख बदली जा रही है. संकेत हैं कि अमित शाह इस महीने ही छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे, लेकिन फिलहाल तारीख तय नहीं की गई है.
एक दिवसीय दौरे के लिए अमित शाह के मैराथन कार्यक्रम तय किए गए थे. शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय के नए आॅडिटोरियम का शुभारंभ करने के अलावा 22 हजार शक्ति केंद्रों के प्रभारी और सह प्रभारियों के सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले थे. अमित शाह छत्तीसगढ प्रवास के दौरान प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं की बैठक भी लेने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी ने 18-19 अगस्त को होने वाली दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के साथ-साथ देशभर में अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं.
::/fulltext::