Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बरमकेला. बरमकेला थाना क्षेत्र ग्राम लेन्छरा में लगातार अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करने पहुंचे अबकारी अधिकारी सहित दो कर्मचारी को गॉव के लोगों ने बंधक बना लिया. देर रात जब इसकी सूचना बरमकेला थाना को मिली तो थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ लेन्छरा पहुंचकर बंधक बने अधिकारियों को छुड़ाया गया.
आबकारी विभाग ने ग्राम लेन्छरा के रायबल उर्फ युधिष्ठिर पटेल के यहां अवैध शराब बिक्री की मौखिक पूछताछ करने पहुंचे थे. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित होकर शिकायत करने लगे की, जो गॉव में अवैध रुप से शराब बेच रहे है उन पर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. गॉव के निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है.
बंधक बनाये ग्रामीणों का कहना था कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां आकर हमारी बात नहीं सुनेंगे. तब तक हम इनकों यहा से जाने नहीं देंगे. इसकी सूचना सारंगड़ एसडीएम और बरमकेला तहसीलदार को दी गई. उनके आने के बाद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत दिया है. इस क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बिक्री और सट्टा बाजार चलता है. जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. हालांकि देर रात 12 बजे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बंधक अधिकारियो को छोड़ दिया है.
विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भी अटल जी को दी विनम्र श्रद्धांजलि.
रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन का हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। वे ऐसे जन-नेता थे, जो सबके दिलों में बसे हैं। समाज के सभी वर्गो और देश के सभी दलों, सभी संगठनों और सभी समाजों के लोगों में अटल जी समान रूप से लोकप्रिय थे। मुख्यमंत्री आज शाम राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन का हर पल देश की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। वे ऐसे जन-नेता थे, जो सबके दिलों में बसे हैं। समाज के सभी वर्गो और देश के सभी दलों, सभी संगठनों और सभी समाजों के लोगों में अटल जी समान रूप से लोकप्रिय थे। मुख्यमंत्री आज शाम राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
डॉ. सिंह ने कहा - अटल जी लाखों - करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनकी प्रेरणा से ही मेरे जैसे हजारों-लाखों लोग देश की सेवा के लिए सार्वजनिक जीवन में आये। मुख्यमंत्री ने कहा - उनके निधन से हम सबके मन में आज पीड़ा है, मेरे जैसे देश के हर नागरिक को ऐसा लग रहा है, जैसे हमारा अभिभावक और हमारा मार्गदर्शक अब हमारे बीच नहीं हैं। प्रदेश के ढाई करोड़ लोगों के लिए यह अत्यंत पीड़ादायक समय है, जब छत्तीसगढ़ का निर्माण करने वाला देश का सपूत चिरनिद्रा में सो गया। हमारा तो निर्माता ही चला गया। डॉ. सिंह ने कहा - अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। उनके निर्णय से इस क्षेत्र के विकास का सपना पूरा हो रहा है। डॉ. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। सभा में दो मिनट का मौन रखकर अटल जी को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा-श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए गए मार्ग पर चलकर हम सब छत्तीसगढ़ को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाएंगे, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डॉ. सिंह ने कहा - अटल जी दुनिया के अकेले ऐसे नेता थे, जिनकी लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ता ही गया। वह देश के सार्वजनिक जीवन में विगत लगभग नौ वर्षों से सक्रिय नहीं थे, इसके बावजूद नई दिल्ली में कल आंखों में आंसू और मन में दर्शन की इच्छा लिए लाखों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जिनमें सभी वर्गों के लोग और सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ जन भी शामिल थे। करोड़ों लोगों ने टेलीविजन पर टकटकी लगाए अटल जी की अंतिम यात्रा को अपनी नम आंखों से देखा। मुख्यमंत्री ने कहा - देश की प्रगति के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लिए गए निर्णय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे। गांवों के विकास के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ की और साठ हजार करोड़ रुपए का बजट भी दिया। इस योजना के कारण आज गांवों में बेहतर कनेक्टिविटी मिली। उन्होंने पूर्वी-पश्चिमी-उत्तर दक्षिण रोड कॉरिडोर और स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क निर्माण जैसी योजनाएं प्रारंभ की, जिसकी मदद से देश के राज्य आज बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े हैं। उन्होंने देश की क्षमता के प्रदर्शन के लिए पोखरण में परमाणु विस्फोट जैसा साहसिक निर्णय लिया। विदेश मंत्री के रुप में भी अटल जी ने उल्लेखनीय सेवाएं दीं।श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने अपने विचार प्रकट किए। श्री कौशिक ने कहा - अटल जी भारत माता के महान सपूत थे, देश के करोड़ों लोगों के दिलों में बसने वाले लोकप्रिय नेता थे। डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने किया। श्री चन्द्राकर ने कहा - श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गों और विभिन्न संगठनों के लोग आए हैं। यह अटल जी की सर्वव्यापी लोकप्रियता का एक बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर वहां अटल जी की छत्तीसगढ़ की यात्रा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
श्रद्धांजलि सभा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर, कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, नगरीय विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
::/fulltext::रायपुर. प्रदेश के कई जिलों में डेंगू अपना पैर पसार चुका है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद दुर्ग जिले के डेंगू के मरीजों को फ्री इलाज दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि डेंगू महामारी नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है. अस्पतालों में बेड और असुविधा को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों सहित प्राइवेट अस्पतालों को भी इलाज के निर्देश दिए गए है. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सहयोग करें नहीं तो सरकार कार्रवाई करेगी. बता दें कि डेंगू से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिरों टाइप 3 डेंगू का असर पड़ रहा है. इसके मद्देनजर सर्वजनिक स्थानों में कूलर जैसी जगहों से पानी की सफाई की जा रही है. डेंगू के पीड़ित लोगों का तुरंत जांच कर इलाज करवाया जा रहा है. संजीवनी के नियमों को भी शिथिल कर इलाज किया जा रहा है. चंद्राकर ने आगे कहा कि अलग-अलग स्थानों में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी विभागों के कैम्प चल रहे है. जिसमें मरीजों की जांच की जा रही है.
प्रदेश के दुर्ग और भिलाई सहित जिलों के बासियों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी पानी जमा न होने दें, पूरे कपड़े पहने. साथ ही मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जागरूकता बाली खबरों को प्रसारित कर लोगों को जागरूक करने का काम करें. आगे कहा कि डेंगू महामारी नहीं है सब कुछ नियंत्रण में है. पीड़ितों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वो मरोजों का सहयोग करें यदि ऐसा नहीं हुआ और कहीं से शिकायत मिली तो सरकार उन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि VIP लोगों के दौरों से मरीज से लोगों का ध्यान हटता है. इसलिए मैं यहां बैठकर भी वहां के लिए काम कर रहा हूं. 102, 108, और स्वास्थ्य संयोजकों की हड़ताल पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि उनकी वित्तीय मांगे है जल्द ही उनकी मांगों पर चर्चा होगी. सरकार करवाई कर रही है कर्मचारी धैर्य रखें. सरकार उनके साथ है सरकार ने सभी के लिए काम किया है, तो उनके हित में भी काम करेगी.
::/fulltext::गरियाबंद. इन दिनों जिले में खनिज विभाग की सेटिंग से रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे परिवहनों पर कार्रवाई किया है. पुलिस ने पिछले 16 घण्टे में अवैध परिवहन करते 42 हाइवा को पकड़ा है. जिसमें ज्यादातर वाहनों में पिट पास से ज्यादा रेत लोड़ थे. कइयों के पास पिट पास भी नहीं था. कार्रवाई के बाद से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में अवैध रेत परिवहन का गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था. एसपी एम आर आहिरे के निर्देश पर बीती रात पुलिस ने कार्रवाई शुरू किया तो, बीती रात 10 बजे के बाद रेत भर के जितनी गाड़िया मिली सभी नियमों को ताक पर रखकर परिवहन कर रहे थे. गरियाबंद सिटी कोतवाली ने 15, राजिम पुलिस ने 11 व फिंगेश्वर पुलिस ने 16 हाइवा को जब्त किया है. सिटी कोतवाली इंचार्ज सचिन सिंह ने कहा कि पकड़े गए गाड़ियों में ओवरलोड था. सभी के विरूद्ध चलानी कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है पकड़ी गई सभी गाड़िया राजधानी के बिल्डर्स व बड़े निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास सप्लाई के लिये जा रही थी. हालांकि अब तक इसकी अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है.
नामी लोग है पर किसी का नाम नहीं आया सामने
जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ लम्बी शिकायत के बाद खुद खनिज विभाग ने भी इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक की बड़ी कारवाही कर खनिज विभाग व इस विभाग के लोगों की नींद हराम कर दिया है. इसमें आगे की पड़ताल जारी है पर मामले में लिप्त बड़े लोगों का नाम अब तक सामने नहीं आया है. लोगों मे चर्चा है कि ये नाम दबाने पुलिस पर भी उच्चस्तरीय दबाव बनाने में सलिप्त लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है.
सिमा पर लीज का खेल
जिले में जारी खदानों में अवैध खनन को लेकर 7 माह पहले हो हल्ला मचा. जिसके बाद पैरी नदी में सीमावर्ती इलाका धमतरी जिले के मोहेरा घाट को धमतरी जिले से खनन के लिये आबंटन जारी कर दिया गया. संजोग ही कहे कि इन दोनों जिले में खनिज विभाग का एक ही मुखिया है. मोहेरा से धमतरी जिले के लिये कोई भी सप्लाई नहीं होता है. जितनी भी गाड़ियां लगती है जिले के राजिम विधानसभा इलाके में रहने वाले कथित पहुंच वाले एक शख्स के इशारे पर लगता है. यंहा दिन में नहीं के बराबर खनन होता है. रात में चेन मोन्टेन व जेसीबी जैसे बड़े मशीनों से खनन होता है.
ऐसे चलता है खेल
सड़कों पर जब रेत से भरी हाइवा मिली तो जाहिर था रात को वहां लोड करने मशीनें भी होंगे. सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के मुताबिक खनन कार्य मशीन से नहीं होना है. यहां तक रात में रेत का परिवहन भी प्रतिबंधित है. सूत्रों के मुताबिक मोहेरा घाट पर अवैध परिवहन के लिये बकायदा एक पक्का मकान बनाया गया है. जहां माफिया के अलावा ऑफ दी रिकार्ड एंट्री के लिये विभाग का एक बन्दा भी रहता है. कोरी पिट पास ड्राइवरों को दी जाती है जो कर्रवाई के दरम्यान भर कर दिखा देते है. पकड़े नहीं गए तो एक पिट पास पर पूरे दिन भर परिवहन होता है. बरसात भर परिवहन के लिये बकायदा झाड़ियों को डाल कर परमानेंट रास्ता भी बनाया गया है.
आपको बता दें कि यह खदान धमतरी जिले से 100 किमी से ज्यादा दूरी पर है इसलिए न तो विभाग के दूसरे लोग सुध लेते है ना ही जागरूक लोगों की नजर पड़ती है.
::/fulltext::