Sunday, 13 July 2025

All Categories

1430::/cck::

कैसे बचेंगे हम प्लास्टिक के प्रकोप से....

::/introtext::
::fulltext::
बैग्स से होने वाले को नुकसान को कम करने की दिशा में हर एक इंसान कुछ बेहद जरूरी कदम उठा सकता है। सतर्कता और जागरूकता दो बेहद जरूरी चीजें हैं जिनसे प्लास्टिक के खिलाफ अपनाया जा सकता है।
 
1. प्लास्टिक के बैग्स को संभाल कर रखें। इन्हें कई बार इस्तेमाल में लाएं। सामान खरीदने जाने पर अपने साथ कैरी बेग (कपड़े या कागज के बने) लेकर जाएं।
 
2. ऐसे प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें जिसे एक बार इस्तेमाल के बाद ही फेंकना होता है जैसे प्लास्टिक के पतले ग्लास, तरल पदार्थ पीने की स्ट्रॉ और इसी तरह का अन्य सामान।
 
 
3. मिट्टी के पारंपरिक तरीके से बने बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दें।
 
4. प्लास्टिक सामान को कम करने की कोशिश करें। धीरे-धीरे प्लास्टिक से बने सामान की जगह दूसरे पदार्थ से बने सामान अपनाएं।
 
5. प्लास्टिक की पीईटीई (PETE) और एचडीपीई (HDPE) प्रकार के सामान चुनिए। यह प्लास्टिक आसानी से रिसाइकल हो जाता है।
 
6. प्लास्टिक बैग और पोलिएस्ट्रीन फोम को कम से कम इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इनका रिसायकल रेट बहुत कम होता है।
 
7. आप कम से कम प्लास्टिक सामान फेंकने की कोशिश करें।
 
8. अपने आसपास प्लास्टिक के कम इस्तेमाल को लेकर चर्चा करें।
 
9. हमारे देश में भी कई ऐसे सेंटर स्थापित हो गए हैं जहां प्लास्टिक रिसाईकल किया जाता है। अपने कचरे को वहां पहुंचाने की व्यवस्था करें।
 
10. खुद प्लास्टिक को खत्म करने की कोशिश न करें। न पानी में, न जमीन पर और न ही जमीन के नीचे प्लास्टिक खत्म होता है। इसे जलाना भी पर्यावरण के लिए अत्यधिक हानिकारक है।
 
प्लास्टिक बैग्स से होने वाले नुकसान की जानकारी अपने आप में नाकाफी है जब तक इसके नुकसान जानने के बाद ठोस कदम न उठाए जाएं। सरकार और पर्यावरण संस्थाओं के अलावा भी हर एक नागरिक की पर्यावरण के प्रति कुछ खास जिम्मेदारियां हैं जिन्हें अगर समझ लिया जाए तो पर्यावरण को होने वाली हानि को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। खुद पर नियंत्रण इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है।
::/fulltext::

1425::/cck::

12वीं के बाद क्या?, ये बातें, करियर में आएंगी काम....

 

::/introtext::
::fulltext::

यह ऐसा वक्त है जब आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपकी पूरी जिंदगी पर असर डाल सकता है।

अगर आप कॉलेज में हैं या कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं तो इसका मतलब है कि आप इतने समझदार हो गए हैं कि अपने करियर और जिंदगी को लेकर फैसला कर सकें। यह ऐसा वक्त है जब आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपकी पूरी जिंदगी पर असर डाल सकता है। तो हम अपने एक्सपर्ट के जरिए बता रहे हैं वे 5 बातें जो आपको इस स्टेज पर जरूर ध्यान रखनी चाहिए :

1.अगर आपने कोई फील्ड चुन लिया है तो अच्छी बात है। नहीं चुना है तो सबसे पहले तो फील्ड चुनकर उसे लॉक करें। इसके बाद उस फील्ड से ही जुड़े किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन करें। आज जमाना स्पेशलाइजेशन का है। अगर आपका किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन होगा तो करियर को बिल्ड-अप करने में मदद मिलेगी।

2.किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन करने के बाद टारगेट बनाएं कि 24 साल के भीतर आपके हाथ में एक अच्छा करियर हो। यह कोई जॉब भी हो सकता है तो खुद का काम भी।

3.आपको भविष्य में क्या करना है, इसका निर्णय आपको ही अपनी कैपेसिटी और योग्यता के अनुसार करना है। यह सोचकर डिसिजन मत लीजिए कि आपके दोस्त क्या कर रहे हैं। डिसिजन लेते समय यह भी ध्यान रखना है कि आप जो करने जा रहे हैं, उसका 5 या 7 साल बाद स्कोप क्या रहेगा।

4. 12वीं तक तो क्लास और कॉलोनी का हर हमउम्र व्यक्ति आपका दोस्त हो सकता है। लेकिन कॉलेज में जाने के बाद अब दोस्ती में सिलेक्टिव होना होगा। अच्छे दोस्तों की पहचान करना सीखिए। वे लोग जो आपकी पढ़ाई या करियर में बाधा बन रहे हों, उन्हें दोस्ती की सूची से निकाल दीजिए। हालांकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि उन्हें आप अपनी जिंदगी से बाहर कर दें। उनसे संबंध बनाए रखें। संबंध हमेशा काम आते हैं।

 5. अब आपको प्रोफेशनल बनना सीखना होगा। अगर जॉब में जाने से पहले ही आप प्रोफेशनल बन जाते हैं तो भविष्य में किसी भी ऑफिस में काम करने में कभी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। न ही अपना बिजनेस करते समय आपको कोई दिक्कत होगी।
 
 
 
 
 
 
 
::/fulltext::

1424::/cck::

12वीं के बाद करें क्रैश कोर्स, करियर में आएगा काम.....

::/introtext::
::fulltext::
 

 कुछ क्रैश कोर्स ऐसे हैं, जो ग्रैजुशन के साथ थोड़े समय में ही कर सकते हैं।

सीबीएसई के 12वीं के नतीजे 28 मई को घोषित होने की उम्मीद है। ऐसे में सीबीएसई से एग्जाम देने वाला 12th क्लास का हर स्टूडेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहा है, ताकि वह अपने ग्रैजुएशन के बारे में डिसाइड कर सकें। कुछ क्रैश कोर्स ऐसे हैं, जो ग्रैजुशन के साथ थोड़े समय में ही कर सकते हैं। ये कोर्स आपको फ्यूचर में मददगार हो सकते हैं।

1.ऑफिस मैनेजमेंट
अच्छी नौकरी पाने के लिए आप ग्रेजुएशन के साथ ऑफिस मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स कई इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है। कई संस्थानों में तो वीकेंड पर इसकी पढ़ाई करवाई जाती है।

2.डिजिटल मार्केटिंग
ऑनलाइन मार्केटिंग का गुण सीखना काफी जरूरी हो गया है। डिजिटल मार्केटिंग का क्रैश कोर्स आपको दूसरे लोगों काफी आगे कर सकता है।

3.लैंग्वेज कोर्स

कोई भी इंटरनेशनल लैंग्वेज जानना आपके लिए प्लस प्वॉइंट हो सकता है। जब जॉब की बात आती है तो ऐसे व्यक्ति को प्रायोरिटी दी जाती है जिसे कोई इंटरनेशनल लैंग्वेज आती हो। खास तौर पर फ्रैंच, जर्मन, रशियन और स्वीडिश लैंग्वेज को क्रेज है।

4.पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट
अच्छी पर्सनैलिटी वाला व्यक्ति हर जगह अव्वल होता है। हालांकि लोग पर्सनैलिटी का मतलब लुक को मान लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। आप किस तरह बात करते हैं, आपकी बॉडी लैंग्वेज कैसी है, इंटरव्यू में सफलता के लिए ये काफी अहम होता है।

5.बेसिक कंप्यूटर
आज के जमाने में कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप किसी भी नजदीकी इंस्टीट्यूट से बेसिक कंप्यूटर का कोर्स कर सकते हैं। ये आपकी स्किल्स में चार चांद लगा देगा। वहीं बेसिक नॉलेज के चलते आप अपने काम में स्मार्टनेस ला सकेंगे। 

 

 

 

 

 
 
 

 

::/fulltext::

1421::/cck::

गूगल : इस तकनीक से पुरानी तस्वीरें होंगी रंगीन...

::/introtext::
::fulltext::

लोगों की बढ़ती जरूरतों और बेहतर अनुभव को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एआई तकनीक का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हुए गूगल फ़ोटोज़ में कई फीचर जोड़ें हैं

टेक्नोलॉजी, AI और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काम करते हुए दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल अपने तमाम प्रोडक्ट को हाई-टेक तकनीक से लैस कर रही है. गूगल का सबसे बड़े इवेंट I/0 2018 कांफ्रेंस मंगलवार को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू के शॉरलाइन एम्फीथियेटर में शुरू हुआ है. यह डेवलपर्स पर केंद्रित गूगल का सबसे बड़ी इवेंट है. इस इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बताया आजकल यूज़र्स फोटो खींचने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. I/0 2018 में सुंदर पिचाई ने बताया मौजूद आंकड़ों के अनुसार हर दिन गूगल फ़ोटोज़ में करीब 500 करोड़ फ़ोटोज़ देखी जाती हैं. लोगों की बढ़ती जरूरतों और बेहतर अनुभव को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एआई तकनीक का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हुए गूगल फ़ोटोज़ में कई फीचर जोड़ें हैं. आइए जानते हैं उनके खास फीचर के बारें में...

सजेस्ट एक्शन:

सजेस्ट एक्शन नाम से गूगल ने एआई टेक्नोलॉजी की मदद से खास फीचर जोड़ा है. इस फीचर में अगर आप गैलरी में मौजूद फोटो को देख रहे हैं, तो गूगल आपको आपके दोस्त या रिश्तेदारों को फोटो में पहचान लेगा. जिससे उस फोटो को अगर आप उस दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक क्लिक करना होगा और वो शेयर हो जाएगी. गूगल का ये फ़ीचर फेसबुक टैगिंग ऑप्शन से मिलता जुलता है. जिसमें फेसबुक फेसरिगोनाइज़ कर सजेशन देता है. इसके साथ अंडरएक्सपोज़ फोटो में ब्राइटनेस एडजस्ट करना हो या किसी साधारण डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना हो. गूगल फ़ोटोज़ में मौजूद ये नया एआई फ़ीचर बहुत काम आने वाला है.

कलर चेंज:

गूगल फ़ोटोज़ में जोड़ी गई तकनीक की मदद से यूजर्स आसानी से बैकग्राउंड फ़ोटोज़ के कलर को चेंज कर ब्लैक एंड वाइट कलर में बदल सकेंगे. इसके साथ ही गूगल फ़ोटोज़ में एक एक नया फ़ीचर जोड़ा गया है, जहां ब्लैक एंड वाइट फ़ोटोज़ को कलर फोटो में आसानी से बदला जा सकेगा.

::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total893208

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.223
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-07-13