Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अगर आप कॉलेज में हैं या कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं तो इसका मतलब है कि आप इतने समझदार हो गए हैं कि अपने करियर और जिंदगी को लेकर फैसला कर सकें। यह ऐसा वक्त है जब आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपकी पूरी जिंदगी पर असर डाल सकता है। तो हम अपने एक्सपर्ट के जरिए बता रहे हैं वे 5 बातें जो आपको इस स्टेज पर जरूर ध्यान रखनी चाहिए :
1.अगर आपने कोई फील्ड चुन लिया है तो अच्छी बात है। नहीं चुना है तो सबसे पहले तो फील्ड चुनकर उसे लॉक करें। इसके बाद उस फील्ड से ही जुड़े किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन करें। आज जमाना स्पेशलाइजेशन का है। अगर आपका किसी सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन होगा तो करियर को बिल्ड-अप करने में मदद मिलेगी।
2.किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन करने के बाद टारगेट बनाएं कि 24 साल के भीतर आपके हाथ में एक अच्छा करियर हो। यह कोई जॉब भी हो सकता है तो खुद का काम भी।
3.आपको भविष्य में क्या करना है, इसका निर्णय आपको ही अपनी कैपेसिटी और योग्यता के अनुसार करना है। यह सोचकर डिसिजन मत लीजिए कि आपके दोस्त क्या कर रहे हैं। डिसिजन लेते समय यह भी ध्यान रखना है कि आप जो करने जा रहे हैं, उसका 5 या 7 साल बाद स्कोप क्या रहेगा।
4. 12वीं तक तो क्लास और कॉलोनी का हर हमउम्र व्यक्ति आपका दोस्त हो सकता है। लेकिन कॉलेज में जाने के बाद अब दोस्ती में सिलेक्टिव होना होगा। अच्छे दोस्तों की पहचान करना सीखिए। वे लोग जो आपकी पढ़ाई या करियर में बाधा बन रहे हों, उन्हें दोस्ती की सूची से निकाल दीजिए। हालांकि इसका मतलब यह भी नहीं है कि उन्हें आप अपनी जिंदगी से बाहर कर दें। उनसे संबंध बनाए रखें। संबंध हमेशा काम आते हैं।
टेक्नोलॉजी, AI और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काम करते हुए दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल अपने तमाम प्रोडक्ट को हाई-टेक तकनीक से लैस कर रही है. गूगल का सबसे बड़े इवेंट I/0 2018 कांफ्रेंस मंगलवार को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू के शॉरलाइन एम्फीथियेटर में शुरू हुआ है. यह डेवलपर्स पर केंद्रित गूगल का सबसे बड़ी इवेंट है. इस इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बताया आजकल यूज़र्स फोटो खींचने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. I/0 2018 में सुंदर पिचाई ने बताया मौजूद आंकड़ों के अनुसार हर दिन गूगल फ़ोटोज़ में करीब 500 करोड़ फ़ोटोज़ देखी जाती हैं. लोगों की बढ़ती जरूरतों और बेहतर अनुभव को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एआई तकनीक का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हुए गूगल फ़ोटोज़ में कई फीचर जोड़ें हैं. आइए जानते हैं उनके खास फीचर के बारें में...
सजेस्ट एक्शन:
सजेस्ट एक्शन नाम से गूगल ने एआई टेक्नोलॉजी की मदद से खास फीचर जोड़ा है. इस फीचर में अगर आप गैलरी में मौजूद फोटो को देख रहे हैं, तो गूगल आपको आपके दोस्त या रिश्तेदारों को फोटो में पहचान लेगा. जिससे उस फोटो को अगर आप उस दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक क्लिक करना होगा और वो शेयर हो जाएगी. गूगल का ये फ़ीचर फेसबुक टैगिंग ऑप्शन से मिलता जुलता है. जिसमें फेसबुक फेसरिगोनाइज़ कर सजेशन देता है. इसके साथ अंडरएक्सपोज़ फोटो में ब्राइटनेस एडजस्ट करना हो या किसी साधारण डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना हो. गूगल फ़ोटोज़ में मौजूद ये नया एआई फ़ीचर बहुत काम आने वाला है.
कलर चेंज:
गूगल फ़ोटोज़ में जोड़ी गई तकनीक की मदद से यूजर्स आसानी से बैकग्राउंड फ़ोटोज़ के कलर को चेंज कर ब्लैक एंड वाइट कलर में बदल सकेंगे. इसके साथ ही गूगल फ़ोटोज़ में एक एक नया फ़ीचर जोड़ा गया है, जहां ब्लैक एंड वाइट फ़ोटोज़ को कलर फोटो में आसानी से बदला जा सकेगा.
::/fulltext::