Sunday, 08 September 2024

All Categories

767::/cck::

स्टीफन हॉकिंग की आखिरी थ्योरी : इस थ्योरी के जरिए उन्होंने अपनी पुरानी थ्योरी को गलत बताया है......

::/introtext::
::fulltext::

Stephen Hawking की मौत इसी साल 14 मार्च में हुई थी. डेढ़ महीने के बाद 2 मई को कैमब्रिज ने उनकी नई थ्योरी को रिलीज किया है.

दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) की मौत इसी साल 14 मार्च को हुई थी. डेढ़ महीने के बाद 2 मई को कैम्ब्रिज ने उनकी नई थ्योरी को रिलीज किया है. उन्होंने ये थ्योरी मौत के 10 दिन पहले ही खत्म की थी. इस थ्योरी के जरिए उन्होंने अपनी पुरानी थ्योरी को गलत बताया है. इस थ्योरी में बताया गया है कि ब्रह्मांड का कोई और छोर भी हो सकता है. वहीं उनकी पिछली थ्योरी में बताया गया था कि ब्रह्मांड अनंत है. उनकी नई थ्योरी को जर्नल ऑफ हाई एनर्जी फिजिक्स में पब्लिश किया गया है. हॉकिंग की पुरानी थ्योरी में संदेह पैदा हुआ था कि बिग बैंग के बाद एक नहीं बल्कि कई ब्रह्मांडों का निर्माण किया गया होगा. 

अब हॉकिंग की नई थ्योरी में कहा गया है कि अंतरिक्ष में ऐसी जगह होगी जहां धरती जैसा कोई सौरमंडल हो सकता है. हो सकता है वहां डायनासोर हों, इंसान शिकार करते हों. ये कहना मुश्किल है कि वो बिलकुल धरती जैसा होगा. लेकिन वहां की जिंदगी मिलती-जुलती हो सकती है. साथ ही हॉकिंग ने अपनी पिछली थ्योरी को गलत बताते हुए लिखा है- ''बिग बैंग से पहले क्या था? ये कोई नहीं बता सकता. अगर कोई दावा कर रहा है तो वो झूठ है. मैनें भी ऐसा दावा किया था, जो इस स्टडी में गलत साबित हुआ.''

क्या है बिग-बैंग थ्योरी?
इस थ्योरी में बताने की कोशिश की गई थी कि यह ब्रह्मांड कब और कैसे बना? साइंटिस्ट स्टीफन हॉकिंग ने इस थ्योरी को समझाया था. इस थ्योरी के अनुसार करीब 15 अरब साल पहले पूरे भौतिक तत्व और ऊर्जा एक बिंदु में सिमटी हुए थे. फिर इस बिंदु ने फैलना शुरू किया. बिग बैंग, बम विस्फोट जैसा विस्फोट नहीं था बल्कि इसमें, प्रारंभिक ब्रह्मांड के कण, समूचे अंतरिक्ष में फैल गए और एक दूसरे से दूर भागने लगे.

बीबीसी न्यूज की खबर के मुताबिक 1980 में अमेरिकी भौतिकशास्त्री जेम्स हार्टल के साथ मिलकर हॉकिंग ने ब्रह्मांड की शुरूआत को लेकर एक नया विचार दिया था. इस विचार ने महान भौतिकशास्त्री आइंस्टीन की थ्योरी से अलग एक थ्योरी दी थी. 

::/fulltext::

737::/cck::

कम करना है बिजली का बिल ? काम की हैं ये ट्रिक्स....

::/introtext::
::fulltext::

खासकर गर्मी में हम सभी बिजली के बढ़ते बिल से परेशान आ जाते हैं ? गर्मी में हम सभी के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का इस्तेमाल बढ़ जाता है. जिसमें सबसे ज्यादा बिजली एसी में खर्च होती है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर हम इन खर्चों को कम कर सकते हैं. जानिए क्या हैं वो स्मार्ट ट्रिक्स.

सबसे पहले अपने घर के बल्ब बदलिए. सामान्य बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कीजिए.

गर्मियों में एसी का इस्तेमाल शुरू करने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें. तापमान की सेटिंग को भी सही रखें.

घर में वेंटिलेशन सही होगा तो बहुत देर तक पंखा चलाने, लाइट जलाकर रखने की जरूरत नहीं होगी.

वॉशिंग मशीन कपड़े तब ही धोएं जब मशीन की क्षमता के अनुसार कपड़े हो इकट्ठे हो जाएं.

पानी की पाइप लीक कर रही है तो ठीक करा लें. बूंद-बूंद करके पानी गिरता रहता है और टंकी खाली हो जाती है. वॉटर मोटर से बिल तेजी से बढ़ जाता है.

एक कमरे से दूसरे कमरे में जाएं तो उठने के साथ ही कमरे की लाइट और पंखा बंद कर दें.

::/fulltext::

694::/cck::

फोन कैसा भी हो शानदार चलेगी बैटरी

::/introtext::
::fulltext::

 

क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन में छोटी-सी सेटिंग करने भर से आपकी बैटरी लंबी चल सकती है और आपको लो बैटरी की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है. आइये जानते हैं क्या हैं वो ट्रिक और सेटिंग जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी लो होने से बचा सकते हैं.

अगर आपको अपने स्मार्टफोन की बैटरी बचानी है तो सबसे पहले अपने फोन के वाइब्रेशन को टर्न ऑफ कर दें. दरअसल, जब हम अपने फोन के कीबोर्ड पर टाइमिंग करते हैं और हमारे फोन का वाइब्रेशन ऑन रहता है तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है.

अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है तो अपने फोन का बैकग्राउंड कलर ब्लैक रखें. इससे आपकी बैटरी बचेगी. दरअसल आपके एम्लॉयड डिस्प्ले में जितना ब्लैक कलर होगा बैटरी उतनी कम कंज्यूम होगी.

अपने स्मार्टफोन में ट्रैकिंग लोकेशन को बंद कर दें. इससे आपकी बैटरी बचेगी. दरअसल, आपके स्मार्टफोन में जितने भी ऐप होते हैं लगभग सभी खुद-ब-खुद आपकी लोकेशन ट्रेक कर लेते हैं, ऐसे में बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम होती है.

::/fulltext::
RO No 12879/3 "
RO No 12879/3 "

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total798869

Visitor Info

  • IP: 18.217.86.24
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-09-08