Sunday, 08 September 2024

All Categories

2197::/cck::

बरसात के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या डिवाइस के खराब होने का ज्यादा खतरा रहता है।....

::/introtext::
::fulltext::

मानसून के दस्तक के साथ ही बरसात के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स या डिवाइस के खराब होने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में यदि आप अपने स्मार्टफोन, पीसी, लैपटॉप से लेकर फ्रिज या एसी तक को खराब होने से बचाना चाहते हैं, तो इन 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

बिजली कड़कने के दौरान ये करें काम - 

तूफान या फिर बिजली कड़कने के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को बंद कर दें। दरअसल हाई वोल्टेज आपके गैजेट्स को खराब कर सकते हैं, इसलिए सॉकेट में लगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को बंद कर दें। अच्छा होगा कि इस दौरान आप अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें। इसके अलावा तूफान आने पर कई बार वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आता रहता है, जिससे घर के कई डिवाइस पर असर पड़ता।

सॉकेट को चार्जिंग से पहले करें चेक - 

मानसून के दौरान खिड़की और बालकनी के आस-पास की दीवारों में नमी आ जाती है, जिसके चलते इन दीवारों पर लगे इलेक्ट्रिक सॉकेट में भी नमी आ जाती है इसलिए स्मार्टफोन से लेकर किसी भी इलेक्ट्रिक डिवाइस को इन सॉकेट पर चार्ज करने से पहले इन्हें चेक कर लें। गीली या नम दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज करने पर आपका गैजेट्स या डिवाइस खराब हो सकता है।

 इस दौरान न करें चार्ज - 

अगर आप बारिश में होते हुए घर या ऑफिस आए हैं, तो अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन को चार्जिंग पर तुरंत न लगाएं। दरअसल वॉटरप्रुफ बैग आपके डिवाइस को पानी से तो बचा लेते हैं, लेकिन बैग पर लगातार पानी गिरने से बैग के अंदर रखे गैजेट्स में नमी आ सकती है। ऐसे में घर पहुंचने के बाद तुरंत अपने डिवाइस को चार्जिंग पर न लगाएं।

घर में न होने दें नमी - 

गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के अगल-बगल धूल जमा हो जाती हैं। मानसून में यही धूल नमी के कारण फंगस की शक्ल ले लेती है इसलिए मानसून में अपने कमरे और घर को साफ रखें।

गैजेट्स का करें इस्तेमाल - 

कई बार हम अपने कुछ गैजेट्स को महीनों तक इस्तेमाल नहीं करते हैं। अच्छा होगा कि आप मानसून सीजन में ऐसा न करें। दरअसल गैजेट्स को मानसून के दौरान इस्तेमाल न करने पर इसमें नमी आने का खतरा हो सकता है। किसी भी गैजेट के लिए नमी किसी दुश्मन से कम नहीं होती है। ऐसे में गैजेट्स को घर के किसी कोने में महीनों तक के लिए न छोड़ें।

::/fulltext::

1932::/cck::

वातावरण को शुद्ध रखने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ऑफिस में रखें फेंगशुई के पौधे....

::/introtext::
::fulltext::

आप इस बात को माने या नहीं माने लेकिन यह बात एक शोध में सिद्ध हो चुकी है कि कार्यालय में लेगे कंप्यूटर के विकिरण से सुद्ध हवा की गुणवत्ता कम होती है तथा प्रदूषण बढ़ता है. इसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है.इससे व्यक्ति के कार्य करने की क्षमता के साथ साथ उसकी दृष्टि प्रभावित होती है तथा कभी कभी सर दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इसके अतिरक्त एयर कंडीशन भी आपको शीतलता तो देता है लेकिन आपके इर्द गिर्द की हवा या वातावरण को शुष्क बना देता है.

अब यह बात तो बिलकुल सही है कि लाख परेशानियों के बावजूद भी लोग नौकरी करना छोड़ नहीं सकते. अतः ऐसी समस्याओं का कोई समुचित हल निकालना अति आवश्यक है. इसके लिए हम ऑफिस के इंटीरियर डिजाईन में कुछ चीजों का इस्तेमाल कर इसे सुगम बना सकते हैं. इसके लिए फेंगशुई द्वारा बताये गए कुछ पौधों को अपने ऑफिस में रखकर वहां के वातावरण को स्वास्थ्यवर्धक और सकारात्मक बनाया जा सकता है.

1. एलो वेरा प्लांट

भारत का प्रसिद्द आयुर्वेद ब्रांड पतंजलि तो बहुत अरसे से एलो वेरा प्लांट की गुणवत्ता का बखान करते आ रहा है. आप इसे आसानी से अपने आस पास की नर्सरी से प्राप्त कर सकते हैं. एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका उपयोग त्वचा के जलने,काटने तथा अन्य त्वचा सम्बन्धी विकारों के लिए किया जाता है. यह हवा के विषैले तत्वों जैसे फॉर्मलडिहाइड और बेंजीन को समाप्त करता है. इस पौधे की देखभाल करना भी बहुत मुश्किल नहीं है. इसके लिए बहुत कम पानी की आवश्यक्ता होती है. यदि ऑफिस में किसी भी स्थान पर थोड़ी बहुत धूप आती है,तो उस स्थान पर आप एलो वेरा प्लांट को लगा कर अपने ऑफिस के वातावरण को शुद्ध बना सकते हैं.

 2. पीस लीली

बहुत खुबसूरत दिखनेवाला और अपने सुगंध से मन को आकर्षित करने वाला यह पौधा बहुत अधिक समय तक खिला रहता है. इसे अपने इर्द गिर्द रखने से न सिर्फ यह देखने में अच्छा लगता है बल्कि अपनी खुशबू से सारे वातावरण को सुगन्धित रखता है. पीस लीली को प्रदूषित हवा को सुद्ध करने में सर्वाधिक प्रभावशाली पौधे के रूप में जाना जाता है. यहाँ तक कि अंतरिक्ष केंद्र नासा ने भी यह दावा किया है कि निश्चित रूप से पीस लिली ऑफिस के दूषित हवा को सुद्ध कर सकती है. इस पौधे के लिए भी अधिक पानी की आवश्यक्ता नहीं होती है. इस पौधे की यह खासियत है कि जब इसे पानी की आवश्यक्ता होती है,तो इसकी पत्तियां नीचे की ओर झुक जाती हैं. पत्तियों का नीचे होना इस बात का संकेत देता है कि अब इस पौधे को अब पानी की आवश्यक्ता है. 

3. बैम्बू पाम

बैम्बू पाम एक बहुत सुन्दर दिखने वाला फर्न टाइप का पौधा है जिसे फेंग शुई में सबसे अधिक प्रभावशाली माना जाता है. इसकी लंबाई 6 फीट की ऊंचाई तक बढ़ सकती है. इसकी इस विशेषता के कारण सजावट कार्यों में इसका अधिकतम उपयोग किया जाता है. यह हवा से बेंजीन,ट्राईक्लोरोएथिलीन और फोर्मलडिहाइड को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ये सभी रसायन आंखों की जलन, नाक और गले के संक्रमण के प्रमुख स्रोत हैं. अपने कीट प्रतिरोधी गुण के कारण यह अपने इर्द गिर्द के स्थान को मच्छरों से मुक्त रखता है.

4. रबड़ का पौधा

यदि आप नित्य प्रति पौधों की देखभाल कर पाने में अक्षम हैं तो फेंगशुई में वर्णित रबर प्लांट आपके लिए उपयोगी हो सकता है. रबर प्लांट में भी हवा को सुद्ध करने की पर्याप्त क्षमता होती है. इस पौधे को पर्याप्त देखभाल की जरुरत नहीं होती तथा इसमें प्रतिदिन पानी डालना भी जरुरी नहीं होता है. इसे बहुत कम सूर्य के रौशनी की आवश्यक्ता होती है. ये कम प्रकाश में बढ़ते हैं तथा 8 फीट की लंबाई तक जा सकते हैं. इसे बड़ी आसानी से ऑफिस में रखा या सजाया जा सकता है.इस पौधे में  हवा से विषाक्त पदार्थों को निकालने की उत्कृष्ट क्षमता होती है.

5. अंग्रेजी ईवी

ऑफिस के अन्दर की हवा में व्याप्त विषाक्त पदार्थों को फ़िल्टर करने में यह पौधा बहुत मददगार साबित होता है. यह बड़ी आसानी से हवा से बेंजीन, फॉर्मलडिहाइड, जेलिन तथा टोल्यूनि जैसे विषाक्त पदार्थों को नष्ट कर देता है. यह पौधा किसी भी दिशा में बढ़ सकता है इसलिए इसे ऑफिस के किसी कोने में ही लगाना अच्छा रहता है. इससे ऑफिस के दिवार की सजावट की जा सकती है. इस पौधे की थोड़ी सी देखभाल करके ऑफिस के वातावरण को सुद्ध रखने के साथ साथ सभी कर्मचारियों को भी स्वास्थ्यवर्धक माहौल प्रदान किया जा सकता है.  

ऊपर दिए गए इन पौधों का अक्सर कार्यालय में प्रयोग किया जाता है. अगर आपके कार्यालय में ऐसा नहीं है,तो आप अपने एच आर को इस सम्बन्ध में सुझाव दे सकते हैं. ध्यान रखिये कोई भी ऑफिस या नियोक्ता अपने ऑफिस के वातावरण को असुद्ध तथा कर्मचारियों को अस्वस्थ्य नहीं रखना चाहता है. कभी कभी जानकारी के अभाव तथा लापरवाही की वजह से ऐसा होता है. इसलिए अपने ऑफिस के वातावरण को मनमोहक तथा प्रदूषण रहित बनाने के लिए फेंगशुई के इन पौधों का प्रयोग अवश्य करें तथा उसके प्रभाव को महसूस करें.

::/fulltext::

1836::/cck::

किसी ने उच्च शिक्षा के लिए लोन लिया है, एक नियम है टैक्स में छूट देता है अगर......

::/introtext::
::fulltext::

ऐसा ही एक नियम है टैक्स में छूट देता है अगर किसी ने उच्च शिक्षा के लिए लोन लिया है. 

HIGHLIGHTS

  1. केंद्रीय मंत्री ने संसद में दिया था बयान
  2. 12वीं के बाद शिक्षा के लिए लिये गए लोन पर छूट
  3. आयकर की धारा 80ई के तहत मिलती है छूट.
नई दिल्ली: आयकर भरने का समय चल रहा है. 31 जुलाई तक अंतिम तारीख है. कुछ लोग खुद ही ऑनलाइन आईटीआर फाइल करते हैं तो कुछ लोग किसी की मदद से. लेकिन जरूरी होता है, आईटीआर के नियमों की कुछ जानकारी. यदि खुद ही आईटीआर रिटर्न फाइल कर रहे हैं, तब यह आवश्यक हो जाता है कि टैक्स पर मिलने वाले छूट से जुड़े नियमों का जानकारी हो. ऐसा ही एक नियम है टैक्स में छूट देता है अगर किसी ने उच्च शिक्षा के लिए लोन लिया है. 

अगर किसी व्यक्ति ने बैंक, वित्तीय संस्था या अनुमोदित धर्मार्थ संस्था से अपने या अपने करीबी रिश्तेदार की उच्च शिक्षा के लिए ऋण ले रखा है तो इस पर ब्याज के रूप में दी गई राशि उस व्यक्ति की कर योग्य राशि में से घटा दी जाएगी. इस बारे में वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमाणिक्कम ने पिछले साल राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया था कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80-ई में इस आशय का स्पष्ट प्रावधान है. उन्होंने बताया था कि पहले इन प्रावधानों के अन्तर्गत केवल इंजीनियरिंग, मेडिसिन व मैनेजमेंट में किसी स्नातक या परास्नातक पाठ्यक्रम और एप्लायड साइंस या गणित व सांख्यिकी जैसे विशुद्ध विज्ञान में परा-स्नातक पाठ्यक्रम में पूर्णकालिक पढ़ाई के लिए कर-कटौती दी जाती थी. लेकिन अब यह सुविधा बारहवीं के बाद किए जानेवाले डिप्लोमा कोर्सों तक पर भी दी जाने लगी है.

उन्होंने आगे कहा था कि इस कर रियायत का दावा किसी व्यक्ति द्वारा उच्त शिक्षा के लिए ऋण पर ब्याज चुकाने पर खर्च की गई राशि के आधार पर किया जा सकता है. इसके लिए सरकार ने कोई अलग से फंड नहीं रखा है. इससे सरकार को राजस्व के रूप जो रकम गंवानी पड़ती है, उसका बस उल्लेख कर दिया जाता है. जैसे, प्राप्ति बजट 2012-13 के अनुसार, धारा 80-ई के तहत कटौती के कारण वर्ष 2010-11 के दौरान सरकार को 138 करोड़ रुपये के राजस्व से हाथ धोना पड़ा है. बता दें कि आयकर अधिनियम की धारा 80-ई के तहत व्यक्तिगत करदाता एजुकेशन लोन पर चुकाए गए ब्याज की राशि की आय में से छूट प्राप्त कर सकते हैं. यह छूट करदाता की कर योग्य आय से ही प्राप्त की जा सकती है अर्थात यदि करदाता की आयकर योग्य नहीं है तो इस छूट का लाभ नहीं लिया जा सकता है.

इन्हें मिलेगी छूट : केवल व्यक्तिगत करदाता ही एजुकेशन लोन पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं अर्थात एचयूएफ या अन्य श्रेणी के करदाता इस छूट का लाभ नहीं ले सकते हैं.

किसके लिए लिया गया लोन छूट योग्य : करदाता अपने लिए, जीवनसाथी या अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए लोन लेता है तब आयकर अधिनियम की धारा 80-ई के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है. टैक्स छूट का लाभ उसी व्यक्ति को मिलता है, जिसने लोन लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि धारा 80-ई के तहत कर निर्धारण वर्ष 2010-11 से शिक्षा का दायरा बढ़ाकर उन सभी एजुकेशन को शामिल कर लिया गया है, जो सीनियर सेकंडरी या समकक्ष के बाद किसी स्कूल, बोर्ड या विश्वविद्यालय, जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, से ग्रहण की जाए. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने सदन में बयान भी दिया था.

छूट के लिए लोन कहां से लिया जा सकता है : आयकर नियम की धारा 80-ई के तहत कर में छूट प्राप्त करने के लिए किसी बैंक, वित्तीय संस्थान या किसी चैरिटेबल इंस्टीट्यूट, जो कि धारा 10 (23-सी) या धारा 80-जी (2) (ए) के तहत अधिकृत हो, से ही लिया जाना जरूरी है. लिए लिए गए लोन पर चुकाए गए संपूर्ण ब्याज की छूट प्राप्त की जा सकती है. खास बात यह है कि इस लोन में मूल धन की अदायगी पर छूट प्राप्त नहीं है.

नियमों के मुताबिक ब्याज चुकाने के लिए एक वर्ष से लेकर 7 वर्ष तक या जब तक ब्याज चुकाया जाए, दोनों में से जो भी पहले समाप्त हो, उस वर्ष तक टैक्स छूट प्राप्त की जा सकती है.

::/fulltext::
RO No 12879/3 "
RO No 12879/3 "

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total798860

Visitor Info

  • IP: 3.141.12.170
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-09-08