Sunday, 22 December 2024

1338::/cck::

आईपीएल 2018 : इस दिग्‍गज क्रिकेटर ने भी लेग स्पिनर राशिद खान को बताया सर्वश्रेष्‍ठ...

::/introtext::
::fulltext::

आईपीएल 2018 में अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी की सराहना हासिल की है. दुनियाभर के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने राशिद की प्रतिभा को बेहद खास करार दिया है

खास बातें

  1. विलियमसन बोले, राशिद विश्‍व के शीर्ष स्पिनरों में से एक हैं
  2. सचिन तेंदुलकर भी राशिद को सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर बता चुके हैं
  3. ऑस्‍ट्र‍ेलिया के डीन जोंस भी है राशिद की गेंदबाजी के कायल

मुंबई: आईपीएल 2018 में अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी की सराहना हासिल की है.  दुनियाभर के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने राशिद की प्रतिभा को बेहद खास करार दिया है. टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद की 'फिरकी' के सामने दुनियाभर के दिग्‍गज बल्‍लेबाज भी संघर्ष करते नजर आए. आईपीएल 2018 में राशिद न केवल 'कंजूस' साबित हुए बल्कि उन्‍होंने जरूरत के वक्‍त टीम के लिए अहम विकेट भी झटके. क्‍वालिफायर 2 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तो उन्‍होंने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया कि यह मुकाबला केकेआर vs सनराइजर्स के बजाय केकेआर vs राशिद खान बनकर रह गया. हालांकि सनराइजर्स को फाइनल में कल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम के कप्‍तान केन विलियमसन ने राशिद की जमकर प्रशंसा की. सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि राशिद विश्व क्रिकेट के शीर्ष स्पिनरों में शामिल हैं. विलियमसन से पहले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर भी एक ट्वीट के जरिये राशिद को दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर बता चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस भी राशिद खान के मुरीद हैं. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के इस स्पिनर को भारत के युजवेंद्र चहल से बेहतर करार दिया था.जोंस अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच रह चुके हैं

आईपीएल 11 में  20 साल के राशिद ने 17 मैचों में 21.8 के औसत से 21 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाय (24 विकेट) के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस कमाल के बाद अब क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें भारत के खिलाफ अफगानिस्‍तान के पदार्पण टेस्‍ट में राशिद के  प्रदर्शन पर टिक गई हैं. यह टेस्‍ट अगले माह बेंगलुरू में खेलना जाना है. आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद विलियमसन ने कहा, ‘वह (राशिद) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. हमने यह इस प्रारूप में देखा है लेकिन यह बेहतरीन है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला है. यह किसी के लिए भी चुनौती है लेकिन लुत्फ उठाने वाली चुनौती क्योंकि वह खेल के शीर्ष स्पिनरों में शामिल है.’उन्होंने कहा, ‘‘नेट्स पर राशिद की गेंदों का सामना करना हमेशा शानदार होता है और निकट भविष्य में उसके खिलाफ खेलना भी शानदार होगा.’ 

 

 
::/fulltext::

1323::/cck::

ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर विजय कुमार का पिस्टल फ्लाइट में गुम......

::/introtext::
::fulltext::

नई दिल्ली 27 मई 2018। भारत के अंतर्राष्ट्रीय शूटर विजय कुमार का पिस्टल ही गुम हो गया। ये घटना उस वक्त हुई, जब वो फ्लाइट से वर्ल्ड कप में भाग लेने केलिए म्युनिख जा रहे थे। आलम ये रहा कि पिस्टल ना मिलने की वजह से वो अपने पिस्टल से कंप्टीशन में हिस्सा भी नहीं ले सके। दरअसलशूटिंग वर्ल्ड कप म्यूनिख में आयोजित हो रहा है। जिसमें भारत की तरफ से ओलिंपिक-2012 के सिल्वर मेडलिस्ट शूटर विजय कुमार का पिस्टल शूटिंग में हिस्सा लेना था। लेकिन फ्लाइट में सफर के दौरान उनका पिस्टल गुम हो गया। 2 दिन बाद भी पिस्टल नहीं मिलने के बाद विजय किसी और की पिस्टल मांगकर शनिवार को अपने इवेंट में उतरे। आज भी एक इवेंट में उतरना है। विजय ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पिस्टल किसी सामान्य बैग में नहीं होता जो कहीं खो जाए। न्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में मैंने अपने गन को पाने की पूरी कोशिश की और एयरपोर्ट गया, लेकिन स्टाफ वेपन बॉक्स को अभी तक ट्रेस नहीं कर सका है। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब किसी भारतीय शूटर की गन फ्लाइट में गायब हुई है। इससे पहले 2006 में इसी एयरलाइंस में सफर के दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का शॉटगन भी गायब हो गया था।

उल्लेखनीय है कि विजय कुमार से इस टूर्नमेंट में पदक की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय निशानेबाज रवि कुमार मामूली अंतर से 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में चूक गए। मैक्सिको के गुआदालाजरा में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतने वाले रवि महज 0.6 के स्कोर से तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की करने से चूक गए और 13 वें स्थान पर रहे।

::/fulltext::

1301::/cck::

SRH vs KKR, Qualifier 2: राशिद खान अभी से हासिल कर चुके हैं पर्पल कैप!...

::/introtext::
::fulltext::

आपको बता दें कि आईपीएल में विकेट चटकाने के में मामले में पहली पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं,

खास बातें

  1. यह आंकड़ा बहुत ही स्पेशल है!
  2. राशिद के 16 मैचों में 21 विकेट
  3. एंड्रयू टाई के 14 मैचों में 24 विकेट

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2) का क्वालीफायर-2 मुकाबला (मैच रिपोर्ट) खत्म हुए अच्छा-खासा समय बीत चुका है, लेकिन अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद के चर्चे भारत ही नहीं, पूरे क्रिकेट जगत में जोर-शोर से हो रहे हैं. महान सचिन तेंदुलकर से लेकर हर कोई उनकी शान में कसीदे कढ़ रहा है. ज्यादातर दिग्गजों ने उन्हें वर्तमान में उपलब्ध दुनिया का बेस्ट लेग स्पिनर करार दिया है. आपको बता दें कि आईपीएल में विकेट चटकाने के में मामले में पहली पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद राशिद दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन राशिद खान के समर्थकों का मानना है कि उनका फेवरेट गेंदबाज तो अभी से पर्पल कैप जीत चुका है. और अगर ये समर्थक ऐसा कह रहे हैं, तो इसके पीछे उनका अपना ही तर्क है. हां वह बात अलग है कि राशिद को टाई को पछाड़ने के लिए अभी भी तीन विकेट और चटकाने हैं. और यह लेग स्पिनर रविवार को ऐसा कर दे, तो बिल्कुल भी चौंंकाने वाली बात नहीं ही होगी.

क्वालीफायर-2 में यह राशिद खान ही थे, जिन्होंने अपने बूते केकेआर को खिताबी होड़ से बाहर कर दिया. पहले राशिद ने निचले क्रम पर आते हुए 10 गेंदों पर आतिशी नाबाद 34 रन की पारी खेली, तो इसके बाद उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाकर केकेआर को मुकाबले से पूरी तरह आउट कर दिया. राशिद खान ने ऐसा प्रभाव छोड़ा, जिससे पूरा क्रिकेट जगत उनका मुरीद होकर रह गया. इस प्रदर्शन के बाद राशिद पर्पल की रेस के दावेदार बन गए हैं, लेकिन एक पहलू ऐसा भी है, जिसने राशिद खान को अभी से प्रशंसकों की नजरों में नंबर एक गेंदबाज बना दिया है. वास्तव में राशिद खान ने दिखाया कि वह टी-20 में किसी टीम के लिए कितने ज्यादा वेल्यूबल खिलाड़ी हैं. और मैच दर मैच राशिद उन गेंदबाजों को पछाड़ते हुए पर्पल कैप झटकने की कगार पर पहुंच गए, जिन्होंने कई टेस्ट मैच और राशिद से कहीं ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है. लेकिन राशिद ने एक पहलू से साबित कर दिया कि भले ही उन्हें अभी भी अपना पहला टेस्ट मैच खेलना बाकी है, लेकिन विश्व क्रिकेट में उनका कोई जोड़ नहीं है. आपको बता दें कि राशिद आईपीएल में खेलने वाले ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका इकॉनमी रेट सबसे बेहतर है. 16 मैचों में फेंके 64 ओवरों में राशिद खान ने 6.78 प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए हैं. यही वजह है उनके समर्थक कह रहे हैं कि राशिद तो बेस्ट हैं. और रही बात एंड्र्यू टाई को पीछे छोड़ने की, तो फाइनल में राशिद उन्हें भी पीछे छोड़ देंगे. राशिद के बाद इकॉ. रेट के मामले में दूसरे नंबर पर भारत के जसप्रीत बुमराह (6.88) और तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के ही मुजीब-उर-रहमान (6.99) हैं.

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825317

Visitor Info

  • IP: 3.144.248.150
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-12-22