Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में शुक्रवार के बाद हैदराबाद को ही नहीं, बल्कि केकेआर को भी दूसरा मौका नहीं ही मिलेगा. जो गया, समझो खिताबी उम्मीदों से पत्ता साफ! दोनों ही टीमों के लिए अभी तक का सबसे बड़ा टेस्ट. और इस सबसे बड़े टेस्ट में केकेआर को बड़ा फायदा मैच से पहले ही मिलता दिख रहा है. और वजह है ईडन गार्डन की पिच. इस पिच पर एक बड़ी टक्कर पिछले मुकाबले में भी हुई थी, जिसमें केकेआर राजस्थान पर भारी पड़ा. और अगर आज भी ऐसा हो जाए, तो चौंकिएगा बिलकुल भी मत.
यह तो जग जाहिर हो ही चुका है कि ईडन गार्डन की पिच स्पिनरों के खूब मन भा रही है. पूरे टूर्नामेंट में स्पिनरों की सबसे मददगार साबित हुई है कोलकाता की पिच. बता दें कि ईडन गार्डन पर अभी तक स्पिनर ने 51 विकेट चटकाए हैं. और अब आप किसी दूसरे मैदान की तुलन में अंतर भी जान लीजिए. तो भाई साहब ये अंतर पूरे 20 विकेटों का है. और यह अंतर ईडन की पिच के हाल को किसी औसत क्रिकेट ज्ञान के शख्स को भी बहुत अच्छी तरह समझाने और बताने के लिए काफी है. और आसान शब्दों में बताएं, तो हर 17 गेंदों के भीतर स्पिनर ने यहां एक विकेट चटकाया है.इसका सीधा-सीधा फायदा केकेआर को मिलता दिख रहा है. पिछले मैच में केकेआर और राजस्थान की तिकड़ी में विकेट के मुकाबले से लड़ाई फिफ्टी-फिफ्टी ही रही, लेकिन आज टक्कर जुदा होने जा रही है. केकेआर दबाव इसलिए बनाता दिख रहा है कि उसके पास तीन स्पिनर हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या हैदराबाद आज तीसरा स्पिनर इलेवन में शामिल करेगी. बहरहाल, केकेआर का तुरुप का पत्ता उसके अभी तक के तिकड़ी के प्रदर्शन मं छिपा है. और आज कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पीयूष चावला एक बार फिर से हैदराबाद के बल्लेबाजों को जाल में फंसा सकते हैं. चलिए जान लीजिए कि कैसे इस मामले में केकेआर का पलड़ा इतना ज्यादा भारी है.केकेआर के स्पिनरों ने अभी तक मिलाकर टूर्नामेंट में 156.3, तो एसआरएच के स्पिनरों ने 123 ओवर गेंदबाजी की है. इसमें जहां केकेआर के स्पिनरों ने 48 विकेट चटकाए हैं, तो हैदराबाद के स्पिनरों ने 33 विकेट लिए हैं. आज सवाल यही बड़ा है कि क्या केकेआर और पिच को देखते हुए शाहरुख की टीम को जवाब देने के लिए हैदराबाद तीसरा स्पिनर खिलाएगा?
कुल मिलाकर जापान ने भारत का सूपड़ा साफ करते हुए उस 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
मुंबई 21 मई 2018. इंडियन प्रीमियर लीग का ग्यारहवां संस्करण बड़े ही रोचक अंदाज में अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। 56वें और आखिरी मुकाबले में जाकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम के नाम का खुलासा हुआ। ऐसे में जिस धमाकेदार अंदाज में आईपीएल 11 का आगाज हुआ था कुछ उसी अंदाज में उसके अंजाम की भी योजना बनाई जा रही है। खबर है कि 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के प्रचार के लिए ‘हीरिये’ गाने पर परफॉर्म करेंगे। हाल ही में रिलीज हुए ‘रेस 3’ के गीत ‘हीरिये’ में सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज नजर आ रहे हैं।
फिनाले में सलमान खान और जैकलिन फर्नाडीज एक सेग्मेंट की मेजबानी करेंगे। इसमें सलमान खेल के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए यह भी बताएंगे कि किस प्रकार मौका मिलने पर वह पनवेल में अपने फॉर्महाउस में खेलना पसंद करते हैं। इसके साथ ही सलमान आईपीएल की अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ी के नाम का खुलासा भी करेंगे। इस फिनाले में डेजी शाह और लूलिया वंतूर भी परफॉर्म करेंगे। फिल्म ‘रेस 3’ जून में ईद के मौके पर रिलीज होगी। सात अप्रैल को मुंबई में हुई आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी में भी बॉलीवुड के सितारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर चार चांद लगा दिए थे। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में ऋतिक रोशन, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज और अनुष्का शेट्टी ने परफॉर्म कर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया था।
::/fulltext::केन विलियम्सन 661 रन के साथ रिषभ पंत (684) के बाद दूसरे सफल बल्लेबाज हैं
- 446 रन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी रन बनाने वालों की सूची में नौवें नंबर पर हैं
मुंबई. वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-11 का पहला क्वालीफायर मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। लीग राउंड तक अंक तालिका में टॉप पर रही दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर सीधे फाइनल में पहुंचने पर होंगी। हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता से खेलना होगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेऑफ में नौवीं बार टीम की कप्तानी करेंगे। वे प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार खेलने वाले कप्तान हैं।
प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने वाले टॉप-3 खिलाड़ी
कप्तान | टीम | मैच |
महेंद्र सिंह धोनी | चेन्नई सुपरकिंग्स | 9 |
गौतम गंभीर | कोलकाता नाइटराइडर्स | 5 |
रोहित शर्मा | मुंबई इंडियंस |
4 |
नौवीं बार प्लेऑफ खेलने उतरेगी चेन्नई
- चेन्नई की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल प्लेऑफ खेलने उतरेगी। उसने 9 सीजन में हिस्सा लिया है और सभी में प्लेऑफ खेलने उतरी है। वह ऐसा करने वाली इकलौती टीम है। चेन्नई के बाद मुंबई ने 11 में से 7 सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है।
प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार जगह बनाने वाली टीम
टीम | कुल सीजन | कुल प्लेऑफ |
चेन्नई सुपरकिंग्स | 9 | 9 |
मुंबई इंडियंस | 11 | 7 |
कोलकाता नाइटराइडर्स | 11 | 6 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 11 | 5 |
सनराइजर्स हैदराबाद | 6 | 4 |
राजस्थान रॉयल्स | 9 | 4 |
इस सीजन में हैदराबाद से नहीं हारी चेन्नई
- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की। पहले मैच में उसने 4 रन और दूसरे में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई 6 और हैदराबाद केवल 2 ही जीत पाई है।
प्लेऑफ में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
टीम | मैच | जीत | हार |
चेन्नई सुपरकिंग्स | 17 | 10 | 7 |
सनराइडर्स हैदराबाद | 5 | 3 | 2 |
चेन्नई की बल्लेबाजी मजबूत लेकिन गेंदबाजों ने बढ़ाई चिंता
मजबूती:चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायुडू, शेन वाटसन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शानदार फॉर्म में हैं। रायुडू एक शतक और 586 रन के साथ टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हैं। वाटसन ने 13 मैच में 438 और रैना ने 391 रन बनाए हैं। वहीं, धोनी ने 14 मैच में 446 रन बनाए हैं। हालांकि, सैम बिलिंग्स और ड्वेन ब्रावो पिछले 5 मैचों में 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।
कमजोरी:चेन्नई के गेंदबाजों ने इस आईपीएल में 8.78 रन प्रति ओवर की औसत से रन दिए हैं। टॉप-15 गेंदबाज की सूची में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही शामिल हैं। हालांकि, लुंगी एंगिडी ने पिछले 5 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और 9 विकेट झटके हैं। हालांकि, डेथ ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने 9 से ज्यादा की औसत से रन दिए हैें।
मिडिल ऑर्डर के खराब फॉर्म से परेशान हैदराबाद
मजबूती: हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल, राशिद खान और शाकिब अल हसन ने मिलकर इस सीजन में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। उसके गेंदबाजों ने लीग में सबसे कम 7.88 प्रति ओवर की औसत से ही रन दिए हैं। सिद्धार्थ, राशिद और शाकिब ने 14-14 मैच में क्रमशः 17, 16 और 13 विकेट लिए हैं। वहीं संदीप ने 10 मैच में 9 और भुवनेश्वर ने 9 मैच में 8 विकेट लिए हैं। कमजोरी: हैदराबाद की बल्लेबाजी सिर्फ दो खिलाड़ियों पर ही टिकी हुई है। कप्तान केन विलियम्सन ने 14 मैच में 661 रन बनाए हैं। उनके अलावा शिखर धवन ने ही 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। शिखर ने 13 मैच में 437 रन बनाए हैं। दोनों के बाद मनीष पांडेय ने 14 मैच में 27.60 की औसत से 276 रन बनाए हैं।
संभावित टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स:अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर /कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, फाफ डु प्लेसी, केएम आसिफ, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, इमरान ताहिर, मुरली विजय, मार्क वुड, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, एन जगदीसन, डेविड विली। सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, शाकिब अल हसन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, एलेक्स हेल्स, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, टी नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के खलील अहमद, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन।
::/fulltext::