Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
इंटरनेट बंद होने की ख़बरों के बीच सरकार ने दावा किया है कि भारत में किसी का इंटरनेट बंद नहीं होगा। आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है। रूसी मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि मेंटेनेंस कार्यों के चलते इंटरनेट यूजर्स को परेशानी आ सकती है। साइबर सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इंटरनेट बंद होने की खबरों का भारत से कोई लेना-देना नहीं है, भारत में इसका कोई असर नहीं होने वाला है।
क्यों आईं बंद होने की खबरें : एक रिपोर्ट के अनुसार, दी इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स यानी (ICANN) नॉन प्रॉफिट प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन डोमेन नेम की रजिस्ट्री और आइपी एड्रेस मुहैया करती है। यह ऑर्गेनाइजेशन अपनी क्रिप्टोग्राफिक की में आवश्यक बदलाव करने जा रही है। इसके कारण दुनियाभर के इंटरनेट उपभोक्ताओं को अगले 48 घंटे के अंदर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मुख्य डोमेन सर्वर और वेब को कंट्रोल करने वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा। इसके बाद यह खबर फैल गई कि दुनियाभर में इंटरनेट बंद हो जाएगा।
क्यों हो रहा है क्रिप्टोग्राफिक की में बदलाव : ICANN के मुताबिक बढ़ते साइबर हमलों को देखते हुए क्रिप्टोग्राफिक की में बदलाव किया जा रहा है। क्रिप्टोग्राफिक की डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) की सुरक्षा करने में सहायता करती है। इसे इंटरनेट एड्रेस भी कहा जाता है। हालांकि आईसीएएनएन ने पहले भी कुछ टेस्ट किए हैं, ताकि कम से कम दिक्कत में रिप्लेसमेंट का काम हो जाए।
भारत के साइबर अधिकारियों के मुताबिक, भारत में इंटरनेट बंद नहीं होगा। मेंटेनेंस के काम का भारत पर असर न के बराबर रहेगा। उधर ICANN ने भी इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि क्रिप्टोग्राफिक की में बदलाव एक दिन पहले से ही चल रहा है और अब तक इंटरनेट सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं होगा।
आजकल इलाज के नाम पर कई तरह की थैरेपी ईजाद होने लगी है, इन्हीं में से एक है सेक्स सरोगेट्स थैरेपी। ये थैरेपी हालांकि अभी देखा जाएं तो मेडिकल इंड्रस्टी ताजा-ताजा ही पनपी है। इस थैरेपी के जरिए पुरुषों को सेक्स से संबंधित बुरे एक्सपीरियंस या सेक्शुअल समस्या से उबारने का काम किया जाता है। ये थैरेपी अपने आप में एक अलग तरह की थैरेपी है, इसका प्रॉस्टि्यूशन से कोई लेना-देना नहीं है।
यह ऐसी थैरेपी है जिसके तहत इंडिविजुअल्स खासतौर से पुरुषों को काउंसिल किया जाता है। यह उन पुरुषों के लिए होती है जिन्हें इंटीमेसी में समस्या आती है या फिर वे इरेक्टाइल डिसफंक्शन से पीड़ित होते हैं।
सबसे अहम बात यह है कि सेक्स सरोगेट्स वेश्यालय में काम नहीं करते और न ही इनका कोई ऑलाइन एडवरटाइजमेंट देखने को मिलता है। इन्हें इनके क्लाइंट्स साइकोलॉजिस्ट्स से मिलते हैं। जब भी किसी पेशेंट को इंटीमेसी संबंधित समस्या का समाधान चाहिए होता है तो साइकोलॉजिस्ट उन्हें सेक्स सरोगेट्स के पास रेफर कर देते हैं।
सेक्स सरोगेट सेशन की शुरुआत होती है बहुत सारी बातों से, इसके बाद कुछ मामलों में सिम्पल टच भी किया जाता है। कुछ मामलों में क्लाइंट को मास्टरबेट करने को कहा जाता है ताकि यह समझा जा सके कि आखिर वे कहां गलती कर रहे हैं। इस थैरेपी के आखिरी पड़ाव में शारीरिक संबंध भी बनाए जाते हैं।
माना जाता है कि कई देशों में ये सेक्स थैरेपी संचालित किया जाता है जैसे इजरायल। जब कि कुछ रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया जैस कुछ देशों में इसे चोरी छुपे किया जाता है क्योंकि इसे सेक्स थैरेपी के विवादित रुप से देखा जाता है।
महिलाओं को निराश होने की जरुरत नहीं है, जैसे कि ये थैरेपी की सेवाएं सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं, महिलाओं के लिए उपलब्ध है। जहां पुरुष थैरेपिस्ट, महिलाओं की सेक्स संबंधी परेशानी समझकर उसे थैरेपी के जरिए दूर करते है। भारत में इस सर्विस को शुरु होने पर थोड़ा संदेह नजर आता है।
अम्बाला के पंजोखरा साहिब में गुरुवार को आसपास के लोगों के लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यह पता चला कि एक बच्चा 30 फीट गहरे बोरबेल में गिर गया है। उसके बाद तुरंत प्रभाव में लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इस बीच, एक किसान रणधीर सिंह ने बच्चे को निकालने की जिम्मेदारी ली और उस किसान ने मात्र 45 मिनट में सरिए और रस्सी की मदद बच्चे को बाहर निकाल लिया। बच्चे का नाम कर्ण है। .गुरुवार को हुई यह घटना हल्दाहेड़ी से करीब 25 किमी दूर हुई।
गुरुवार सुबह 10:15 बजे हुए यह हादसा
पंजोखरा साहिब के खेतों में एक महिला अपने बच्चे को लेकर खेत में घास काटने गई थी। वह बच्चे को नीचे बैठाकर घास काटने लगी। इस बीच, सुबह 10:15 बजे कर्ण खेलते हुए 12 इंच चौड़े बोरवेल के पास पहुंच गया। वहां ढलान होने के कारण वह फिसलकर 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।
सरिए को बच्चे के कपड़ों में फंसाया
रणधीर ने गांव के लोगों से सरिए और रस्सी लाने को कहा। फिर उसने दो सरिए को यू आकार में मोड़ा। इसके बाद धीरे-धीरे रस्सी बोरवेल में उतारी और इसे गोल-गोल घुमाता रहा, ताकि सरिया बच्चे की कपड़ों में फंस जाए। रणधीर ने बताया कि जैसे ही मुझे महसूस हुआ कि सरिए का एंगल बच्चे की टीशर्ट में छाती और पीठ की तरफ फंस चुका है तो मैंने रस्सी को घुमाया, ताकि सरिया अच्छी पकड़ बना लें। इसके बाद रस्सी को धीरे-धीरे खींचना शुरू किया। बच्चे को ऊपर लाने में 45 मिनट लगे।
गर्दन तक पानी में फंसा था बच्चा
रणधीर सिंह ने बताया कि पहले बच्चे का सिर वाला हिस्सा बाहर आया, क्योंकि वह बोरवेल में सीधा गिरा था। वह गर्दन तक गीला था। उलटा गिरा होता तो मुंह पानी में जाने के कारण जान जा सकती थी। बोरबेल से निकालने के बाद बच्चे को प्राथमिक सामुदायिक केंद्र ले जाया गया, जहां उसने उल्टियां कीं। इसके बाद उसे अम्बाला कैंट रेफर कर दिया गया।
गर्दन से नीचे का हिस्सा ठंडा पड़ चुका था
डॉक्टरों ने बताया कि अगर बच्चा एक घंटा और बोरवेल में रह जाता तो जान जा सकती थी, क्योंकि गर्दन से नीचे का हिस्सा पानी में रहने से ठंडा पड़ चुका था।
प्रिंस का देश का सबसे चर्चित मामला
12 साल पहले कुरुक्षेत्र के हल्दाहेड़ी में 60 फीट गहरे बोरवेल में 5 साल का प्रिंस गिर गया था। सेना ने करीब 50 घंटे रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाकर उसे बाहर निकाला था। यह मामला बहुत चर्चित हुआ था।
अपने यूजर्स को लुभाने के लिए WhatsApp लगातार अपनी ऐप में नए-नए बदलाव करता रहता है। हाल ही में WhatsApp कई फीचर्स अपने ऐप में जोड़ रहा है जो काफी इंट्रेस्टिंग हैं और आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बदल देंगे। तो आइए जानते हैं कि वो नए फीचर्स कौन-कौन से हैं जो WhatsApp में आने वाले हैं...
# WhatsApp ads for Status
WhatsApp का यह फीचर कई यूजर्स को परेशान भी कर सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इंस्टाग्राम की तरह WhatsApp में भी ऐड इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग की है। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सऐप iOS वर्जन में एड इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहा है।
# WhatsApp ‘Biscuit’ स्टीकर पैक
WhatsApp अपना खुद का स्टीकर पैक लॉन्च कर सकता है हालांकि अभी इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा। WABetaInfo के पिछले रिपोर्ट के अनुसार यह स्टीकर WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.218 के लिए उपलब्ध है। अब इस साइट ने रिपोर्ट दी है कि इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में 'Biscuit' स्टीकर का एक नया पैक एड कर दिया गया है और भविष्य में इसे सबके लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
# Swipe to Reply
WhatsApp का यह फीचर पहले से ही iOS यूजर्स के लिए मौजूद है। हाल ही में इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 में देखा गया है और ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी मैसेज को दाहिने तरफ स्वाइप कर रिप्लाई दे सकेंगे और इससे उनका समय भी बचेगा।
# Picture-in-Picture मोड
यह फीचर भी पहले से iOS यूजर्स के लिए मौजूद है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.301 पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर के मदद से यूजर्स YouTube, Instagram और Facebook वीडियोज को WhatsApp में ही देख सकते हैं। व्हाट्सऐप में आए वीडियो के लिंक को आपको अलग-अलग ऐप पर खोल के नहीं देखना होगा।