Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। कलेक्टर्स, एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कलेक्टरों से पूछा कि आईएएस पर से आईआरएस हटा दिया हूं, कैसा लग रहा है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री फेलो भी हट गए हैं…। लेकिन, इस पर किसी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया। मुख्यमंत्री के इस सवाल पर सर्किट हाउस के हॉल में सन्नाटा पसर गया। इस पर सीएम बोले, ऐसा लग रहा कि अधिकारी पिछली सरकार से अभी भी डर रहेे हैं। इसे ऐसा ही समझ कर मैं आगे बात शुरू करता हूं।
आईआरएस से उनका इशारा जाहिर है, रमन सिंह के सिकरेट्री अमन सिंह की ओर था। मगर सीएम के सवाल पर किसी तरह का भाव व्यक्त करने या प्रतिक्रिया देने की बजाए कलेक्टर, एसपी, सिकरेट्री लगे अगल-बगल देखने। ये जरूर रहा कि पुरानी सरकार में दुखी कुछ अफसरों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई।
वैसे, सीएम ने भाषण की शुरूआत में ही कलेक्टर्स, एसपी की नाकामियों पर कटाक्ष करते हुए कह दिया कि तहसील, थाने लेवल के जो काम कलेक्टर, एसडीएम, एसपी और थानेदार को देखना चाहिए, वह मेरे पास आ रहा है, अफसरों में एकदम खामोशी छा गई। डीएमएफ की बंदरबाट पर भी सीएम ने कलेक्टररों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, डीएमएफ ठेकेदारों के लिए नहीं है। इस पैसे से ठेकेदारों को उपकृत न करें।
::/fulltext::रांची। नक्सल मोर्चे पर तैनात फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में फोर्स ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है वहीं दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. इसके साथ ही फोर्स ने नक्सलियों के पास से 2 AK-47 रायफल सहित कई हथियार बरामद किया है. इलाके में अभी फोर्स का अभियान जारी है.
मामला खूंटी जिला के मुरु थाना क्षेत्र का है. यहां जंगल और पहाड़ी के बीच फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 5 नक्सलियों की मौत हो गई है वहीं दो नक्सली इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं जिन्हें गिरफ्तार करने में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है.
आईजी मुरारी लाल मीणा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें फोर्स ने 5 माओवादियों को मार गिराने के साथ ही 2 को गिरफ्तार किया है फोर्स ने 2 AK-47, पिस्टल, रायफल के अलावा अन्य हथियार बरामद किये हैं. फोर्स अभी भी जंगल में है. वहां उनका सर्च आपरेशन जारी है. वहां कुछ और नक्सली छिपे होने की आशंका है. आपको बता दें कि झारखंड के 19 जिले उग्रवाद से प्रभावित हैं जिनमें 13 जिले घोर नक्सल प्रभावित जिले हैं.
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अत्याधुनिक हथियार मिलने की वजह से राज्य पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है. पुलिस भी हैरान है कि नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार कैसे पहुंचे रहे हैं. इसके पहले पिछले दिनों दुमका जिले में सशस्त्र सीमा बल और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ईनामी नक्सल कमांडर सहदेव राय को मार गिराया था. राय के ऊपर 10 लाख रुपये का राज्य पुलिस ने इनाम रखा था. मारे गए नक्सल कमांडर के पास से पुलिस ने एक इन्सास और एक AK-47 राइफल बरामद किया था.
::/fulltext::रायपुर। अभी करदाता इसी चिंता में लगे हुए रहते हैं कि किस प्रकार से वे अपना अधिक से अधिक पैसा बचा सकते हैं और वे आयकर के दायरे से भी बचे रह सकें। ऐसी स्थिति में उनके लिए आयकर के कुछ नियमों को जानना जरूरी है। जैसे सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि रिश्तेदारों से मिले उपहारों पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता।
रिश्तेदारों के लिए उपहारों का आदान-प्रदान आम बात है। जैसे नकदी में छोटे उपहारों से लेकर अचल संपत्ति और बहुत से अवसरों पर उपहार देने का रिवाज है, लेकिन इसके भी कुछ नियम-कायदे होते हैं। रिश्तेदार भी केवल ब्लड रिलेशन वाले होने चाहिए, तभी आप टैक्स के दायरे से बचे रहेंगे।
उदाहरण के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपकी पत्नी को उसके पिता से 50000 रुपये और बहन के ससुराल से 50000 रुपये उपहार मिला। ऐसे में आयकर अधिकारी द्वारा इसकी जांच की जाती है और रसीद भी मांगी जाती है।
आयकर अधिकारी अपनी जांच के दौरान यह भी पता लगाएगा कि दोनों दानदाताओं से आपके संबंध हैं या नहीं। आपने इन दानदाताओं के उपहार बैंकिंग के माध्यम से लिया था या नहीं। ऐसी स्थिति में यह तय हो जाता है कि आपको रिश्तेदार से ही उपहार मिला है।
लेकिन एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि आयकर नियमों के अनुसार गैर-रिश्तेदारों से प्राप्त उपहारों पर 50000 रुपये मिलता है और उपहार राशि से अधिक हो जाता है तो यह कर योग्य होगा। आपके लिए इन चीजों की जानकारी होनी आवश्यक है.
सुकमा । छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने फिर कहर बरपाया। यहां बीती रात नक्सलियों ने एक यात्री बस को जलाकर खाक कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले के मंथली थाना क्षेत्र में रात करीब नौ बजे यात्री बस को आग के हवाले कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यहां करीब 25 से 30 हथियार बंद नक्सली आए और यात्रियों को धमकाते हुए बस से उतार दिया। गौरतलब है कि आगामी 31 जनवरी को नक्सलियों ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसके चलते नक्सली खौफ पैदा कर रहे हैं।
::/fulltext::