Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. बर्फबारी के कारण छत्तीसगढ़ के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से घटकर न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बिलासपुर का 4 डिग्री से घटकर 10 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग में अगले 48 घंटे कोहरे रहने के आसार नजर आ रहे है.
रायपुर- राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के लिए शैलेन्द्र शुक्ला को नया निदेशक नियुक्त किया है. कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन की कंडिका 77(i) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन ने ये नियुक्ति की है. इसके अलावा राज्य शासन ने उन्हें इस कंपनी का चेयरमैन भी नियु्कत किया है. मंत्रालय से जारी आदेश में यह कहा गया है कि कंपनी के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन की कंडिका 92 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन ने उन्हें पदभार ग्रहण करने की तारीख से 3 वर्षो या आगामी आदेश तक के लिए नियुक्त किया है.
उर्जा विभाग द्वारा जारी इस नियुक्ति आदेश में यह कहा गया है कि शैलेन्द्र शुक्ला की नियुक्ति की सेवा शर्तें पृथक से जारी की जायेंगी.
::/fulltext::दंतेवाड़ा. माओवादियों की नापाक हरकत एक बार फिर देखने को मिला है. सीआरपीएफ के कैम्प में जवानों को सामान सप्लाई कर लौट रही पिकअप वाहन पर माओवादियों ने धनुस तीर और पत्थरों से हमला कर दिया. जिससे ड्राइवर को 2 तीर लग गई और ड्राइवर घायल हालत में ही गाड़ी चलाकर अपनी जान बचाई. घटना की पुष्टि अरनपुर थाना टीआई सोन सिंह सोढ़ी ने की है.
जानकारी के मुताबिक मुर्गा, मछली सप्लाई करने वाला व्यापारी सुब्रत की पिकअप वाहन अरनपुर थानाक्षेत्र के आगे कोंदापारा, कोंडासावली और कमलपोस्ट पर लगे सीआरपीएफ कैम्प से सप्लाई कर वाहन वापसी के दौरान पर अरनपुर थाना से महज 2 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने पहले पेड़ काटकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, मगर जब पिकअप चालक खतरे को भांपते हुए गाड़ी नहीं रोकी. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ खड़े नक्सलियों ने तीर से हमला कर दिया.
जिससे ड्राइवर के हाथ में 2 तीर जा लगी, मगर ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर अरनपुर थाना पहुंचकर अपनी जान बचाई. घायल चालक को मामूली चोट आई थी, लेकिन अब वो सुरक्षित है. वहीं पुलिस नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग बढ़ा दी है.
::/fulltext::रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को मिल जुलकर रहने का संदेश दिया. दरअसल रायपुर पहुंचने के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से ट्रिपल आईटी ग्राउंड तक हेलीकॉफ्टर से गये. जैसे ही राहुल गांधी का हेलीकॉफ्टर ट्रिपल आईटी ग्राउंड में पहुंचा,उसके बाद राहुल सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो रहे थे. राहुल ने देखा कि उनकी गाड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पी.एल.पुनिया मौजूद हैं,लेकिन टी.एस.सिंहदेव नहीं हैं. राहुल ने पूछा कि सिंहदेव कहां हैं.इस पर उन्हें जानकारी मिली कि सिंहदेव विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ दूसरी गाड़ी में सवार हो गये हैं.ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और टी.एस.सिंहदेव को अपनी गाड़ी में बुलाकर बिठाया. सिंहदेव को अपनी गाड़ी में बुलाकर राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले आप लोग साथ में चलते थे,अब अलग क्यों चल रहें हैं.राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहले भी साथ थे, आगे भी साथ ही चलना है,बैठिये साथ में मेरे. ऐसा कहते हुए राहुल ने टी.एस.सिंहदेव को भूपेश और पुनिया के साथ अपनी गाड़ी में बिठाया और अटल नगर स्थित कार्यक्रम स्थल में पहुंचे,जहां उन्होंने कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम और किसान आभार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
::/fulltext::