Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले एक और मास्टर स्ट्रोक खेला है. राहुल गांधी ने आम आदमी को मिनिमम इंकम गारंटी देने की घोषणा की है. योजना के तहत जिनके पास रोजगार नहीं है उनके खाते में सरकार यह पैसा डालेगी. राहुल गांधी ने यह बड़ा ऐलान छत्तीसगढ़ में किसान सम्मेलन में किया है. राहुल गांधी रायपुर में किसानों को कर्ज माफी का प्रमाणपत्र बांटने के बाद यह ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय ले लिया है, दुनिया में पहली बार कांग्रेस पार्टी एक निर्णय लेने जा रही है. 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद जैसे हम ने मनरेगा 100 दिन का रोजगार की गारंटी दिया, भोजन की गारंटी दिया. सूचना के अधिकार की गारंटी दिया. अब हम ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं जो किसी सरकार ने नहीं उठाया. हमने निर्णय ले लिया है कि हिन्दुस्तान के हर गरीब को 2019 के बाद हर व्यक्ति को न्यूनतम इनकम की गारंटी देने जा रहे हैं. इसका मतलब मिनिमम इंकम गारंटी. हिन्दुस्तान के हर गरीब व्यक्ति के अकाउंट में न्यूनतम आमदनी देने जा रही है. हिन्दुस्तान में कोई भी भूखा नहीं रहेगा. यह कांग्रेस पार्टी की सरकार करने जा रही है. यह एक ऐतिहासिक फैसला होगा.
आपको बता दें इससे पहले राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के पहले दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करने की घोषणा की थी. जो कि सरकार बनने के कुछ घंटे बाद ही सरकार ने यह वादा पूरा करते हुए जनता को यह तोहफा दिया था.
::/fulltext::जगदलपुर- कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली के निर्देश पर सहकारिता विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धान खरीदी केन्द्रों में अनियमितता बरतने वाले तीन खरीदी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है तथा तोकापाल लेम्पस मैनेजर कमलू कश्यप को हटा दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बस्तर तहसील की धान खरीदी केन्द्र बस्तर, तोकापाल तहसील की धान खरीदी केन्द्र बडे़मुरमा, धान खरीदी केन्द्र तोकापाल तथा दरभा तहसील की धान खरीदी केन्द्र चिंगपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इन केन्द्रों में धान खरीदी में अनियमितता बरतने पर कलेक्टर द्वारा खरीदी केन्द्र बस्तर, तोकापाल और बडे़मुरमा के खरीदी प्रभारी को निलंबित करने तथा खरीदी केन्द्र चिंगपाल के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को बर्खास्त करने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी समिति को दिए गए थे.
कलेक्टर के निर्देश पर धान खरीदी केन्द्र बस्तर के खरीदी प्रभारी शिरीश विश्वकर्मा, तोकापाल के खरीदी प्रभारी रोहित कच्छ तथा खरीदी केन्द्र बड़ेमुरमा के खरीदी प्रभारी देवेन्द्र सेठिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही खरीदी केन्द्र चिंगपाल के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर महादेव मौर्य की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इसी तरह तोकापाल लेम्पस के मैनेजर कमलू कश्यप को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अनत पांडेय को लेम्पस मैनेजर पदस्थ किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही के फलस्वरूप धान खरीदी केन्द्र बस्तर में खरीदी प्रभारी सहदेव बघेल तथा खरीदी केन्द्र बड़ेमुरमा में खरीदी प्रभारी उमेश सेठिया को पदस्थ किया गया है। इसी तरह धान खरीदी केन्द्र चिंगपाल के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त किए जाने के फलस्वरूप उनके स्थान पर ईश्वर दास को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का कार्य दिया गया है.
::/fulltext::रायपुर. साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू सोमवार को राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में प्रवेश करेंगे. भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ चुके विपिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं. वहीं बीते चार सालों के दौारान कई बार राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं.
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों का साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को विपिन साहू कांग्रेस में प्रवेश करने जा रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रायपुर प्रवास के दौरान हैलीपेड में विपिन साहू को कांग्रेस में प्रवेश दिलाएंगे. विपिन साहू के कांग्रेस प्रवेश से साहू वोट बैंक में कांग्रेस की पैठ बढ़ने की संभावना है.
एक तरफ जहां विपिन साहू को कांग्रेस में प्रवेश देकर साहू समाज को साधने की कांग्रेस कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में प्रवेश करने को बेताब जोगी कांग्रेस के नेताओं को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का विरोध सामने आ रहा है. बताया जाता है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट से चुनाव लड़ने वाले सियाराम कौशिक, चंद्रभान बारमते और चैतराम साहू कांग्रेस में प्रवेश करने को उत्सुक हैं, और अब यही वजह उनके कांग्रेस में प्रवेश के लिए रोड़ा बन गई है. माना जा रहा है कि इस विषय पर फैसला राहुल गांधी करेंगे.
::/fulltext::रायपुर-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया ने सबसे पहले राहुल गांधी का माला पहनाकर स्वागत किया.फिर इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया. इसके बाद पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और राज्य शासन के अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर राहुल का स्वागत किया.
स्वागत के बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ यात्रियों से भी मिले और वहां पर मौजूद एक बच्ची के आग्रह पर उसके साथ सेल्फी भी खिंचाई.एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद राहुल गांधी सीधे नया रायपुर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना हुए,जहां कृषि ऋण मुक्ति कार्यक्रम एवं किसान आभार सम्मेलन में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
::/fulltext::