Thursday, 06 February 2025

2780::/cck::

बीएसएनएल ने अखिल भारतीय स्तर पर इंटरनेट टेलिफोन सेवा WINGS की शुरूआत की है।.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर । बीएसएनएल ने अखिल भारतीय स्तर पर इंटरनेट टेलिफोन सेवा WINGS की शुरूआत की है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को अपने स्मार्ट डिवाइस जिसमें इंटरनेट के माध्यम से GS WAVE or ZOIPER एप डाउनलोड करना होगा, जिससे वह स्मार्ट डिवाइस देश भर में काॅल करने एवं प्राप्त करने के लिए (SIP) फोन की तरह कार्य करेगा। साथ ही यह सेवा वीडियो काॅलिंग और कांफ्रेंस कालिंग को भी सपोर्ट करेगी। इस सेवा में जिस नंबर में काॅल करना है उस पर किसी एप/फीचर की आवश्यकता नहीं होगी, जो इसे अन्य इंटरनेट टेलिफोन से अलग बनाता है। इस सेवा से सभी नंबरों पर बिना सिम के कालिंग हो पाएगी। उपभोक्ताओं के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।

उपभोक्ताओं को ऐसे मिलेगी विंग्स सेवा

प्रमोशनल टैरिफ में इस मात्र 1099 रूपये के पंजीयन शुल्क पर प्रदान किया जा रहा है। पंजीयन कराने पर बीएसएनएल द्वारा 10 अंकों का नंबर प्रदान किया जाएगा। इसमें कोई मासिक शुल्क नहीं है। I.S.D. कालिंग करने के लिए I.S.D. security राशी 2000 होगी। इसके अतिरिक्त सभी नेटवर्क पर एक वर्ष के लिए अखिल भारतीय स्तर पर काल चार्जेस निशुल्क है तथा I.S.D. काॅल करने पर लैंडलाइन टैरिफ की वर्तमान दर पर की जा सकती है।

NGN फिक्सड लाइन प्रीपेड सेवाएं

बीएसएनएल एनजीएन टेक्नालाॅजी के उपयोग से जल्द ही प्रीपेड फिक्स्ड लैंडलाइन टेलिफोन भी प्रदान करेगा। इसमें उपभेक्ता को कोई मासिक शुल्क नहीं देना होगा एवं अपनी जरूरत के मुताबिक रिचार्ज कराकर कालिंग का आनंद उठा सकेंगेे। इस सर्विस को प्राप्त करने के लिए कोई पंजीयन शुल्क, संस्थापन शुल्क तथा सुरक्षा निधि नहीं लगेगी। इसमें उपभोक्ता रूपये 200 का पहला रिचार्ज होगा। उसके बाद आवश्यकतानुसार 99, 100, 250, 500, 100, 200, 5000, 10000 का टापअप कर सकेंगे। यह सेवा 1 अगस्त 2018 से उपलब्ध होगी।

हाई स्पीड इंटरने की मांग को देखते हुए बीएसएनएल ने आप्टिल फाइबर के द्वारा MBPS PLAN लांच किया है।
फाईबर……..

Fibro combo ULD 777 Plan

इस प्लान में मात्र 777 के मासिक शुल्क में 500 जीबी तक 50 Mbps तक की स्पीड मिलेगी उसके बाद 2 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 24 घंटे असीमित काल्स लोकल तथा एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर मिलेगा।

Fibro combo ULD 1277 Plan

इस प्लान में मात्र 1277 के मासिक शुल्क में 750 जीबी तक 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी उसके बाद 2 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 24 घंटे असीमित काल्स लोकल तथा एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर मिलेगा।

इसके आलावा बीएएनएल ने ब्राडबैंड में जीबी प्लान लांच किया है। जिसमें एफयूपी लिमिट तक 20 Mbps तक की स्पीउ मिलेगी। जीबी प्लान अत्यंत किफायती दरों पर 99,199,291,491 पर उपलब्ध है। एवं इनकी एफयूपी लिमिट क्रमशः 1.5 जीबी प्रतिदिन, 5 जीबी प्रतिदिन, 10 जीबी प्रतिदिन तथा 20 जीबी प्रतिदिन हैं साथ ही इन सभी प्लांस पर 24 घंटे असीमित काल्स किसी भी नेटवर्क पर उपलब्ध है।

::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total840517

Visitor Info

  • IP: 3.14.29.19
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-02-06