Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. छत्तीसगढ़ ने उच्च कृषि शिक्षा के क्षेत्र में लम्बी छलांग लगाई है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ कृषि विश्वविद्यालयों में 12वां स्थान प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तथा कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रदेश के किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
::/introtext::बिलासपुर । ” कहते हैं न कि जब परिंदों के हौसलों में शिद्दत होती है तो आसमान भी अपना कद झुकाने लगता है “” बस उसके हौसले बुलंद होने चाहिए। हमने बहुत से ऐसे लोगों को देखा है जो बोल, सून, देख नहीं सकते पर काम कर लेते है। ये सिर्फ न ऐसा असंभव काम करते है बल्कि दुनिया के लिए मिशाल बन जाते हैं। आज हम आपको एस ऐसी ही दिव्यांग युवक के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानकर आपको असंभव को संभव करने की ताकत मिलेगी। जी हां दिव्यांग महेंद्र पाल ने शतरंज के खेल में अपने हुनर के बदौलत बड़े से बड़े खिलाड़ी को मात दे दी है. भगवान ने महेंद्र पाल को भले ही दिव्यांग बनाया है, मगर इसने खुद की मेहनत और लगन से कई ऐसे बडे खिलाडियों को शतरंज में हराया है. जिस पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है.
बिलासपुर के तखतपुर इलाके के पड़रिया गांव के गरीब परिवार में जन्मे महेंद्र पाल जन्म से ही बोल और सुन नहीं पाते. महेंद्र ने पढ़ाई बिलासपुर के तिफरा स्थित अंधमुकबधिर शाला में की है. महेंद्र पाल के पिता साधुराम पाल बताते है कि बचपन से महेंद्र का रुझान खेल के प्रति रहा है. यही वजह है कि वह टाइम पास के लिए घर मे कभी कभी शतरंज का खेल खेलता था. धीरे धीरे महेंद्र की दिलचस्पी इस खेल के प्रति बढ़ते जा रहा थी. यही वजह है कि उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन करना चालू कर दिया. जिसके बदौलत उसका चयन इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 6 से 16 जुलाई तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ.
मगर गरीबी की वजह से विदेश का खर्च उठा पाने में परिवार सक्षम नहीं था. बड़ी मुश्किल से परिवार वाले, दोस्त और अन्य लोगों ने मदद की. लोगों की मदद से महेंद्र पाल विदेश में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल हो सका. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में महेंद्र पाल व छत्तीसगढ़ के चार अन्य खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस प्रतियोगिता में किसान पुत्र महेंद्र ने कुल 9 मैचों में 4 मैच जीतकर एक विशिष्ट पहचान बनाई है. उनके इस कामयाबी से छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश का नाम रोशन हुआ ..विदेश से लौटने पर तखतपुर नगर में महेंद्र का खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया।
::/fulltext::रायपुर । 84 साल की उम्र में पूर्व वित्त मंत्री राम चन्द्र सिंहदेव इस दुनिया को विदा कर गए। एक अर्थशास्त्री, विद्वान, दूरदर्शी, कलाकार और कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर रामचंद्र सिंहदेव की पहचान रही है।
रामचन्द्र सिंहदेव से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां,
* जन्म- 13 फरवरी 1930
* मृत्यु- 20 जुलाइ 2018
* शिक्षा- प्रारम्भकि शिक्षा रायपुर के राजकुमार कॉलेज से,
उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चले गए, लाइफ साइंस में पीएचडी की,
* सफल राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, लेखक, फोटोग्राफर, सत्यजीत रे के साथ 2 सालों तक लघु फ़िल्म निर्माण का काम किया,
* 1967 में पहला चुनाव लड़ा- कुल मतदान 40135 में से 35867 रिकॉर्ड वोट मिले,
* राजनीति में अपराजेय योद्धा रहे,
* 1990 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते,
* 1990 से 2003 तक लगातार चुनाव लड़े और जीते,
* स्कूली समय मे ही समाज सेवा से जुड़े- रायपुर के डागनिया में श्रमदान से तालाब खुदवाया,
* अपने साथियों के साथ रोज 2 घण्टे तक कैदियों को शिक्षा देते थे,
* सन 1950 में नरगिस के बेहतरीन फ़ोटो खिंची जिससे देशभर में चर्चित हुए,
* लंदन में फोटॉग्राफी के लिए गोल्ड मेडल मिला,
* बस्तर विकास योजना जैसी सुप्रसिद्ध किताब लिखी,
* सरकारों ने उनकी किताब का अनुशरण कर बस्तर विकास की योजना बनाई,
* उन्होंने हैंडीक्राफ्ट को सरकारी मदद से जोड़ा,
* स्कूलों में आज दिया जाने वाला मिड-डे मील उन्ही के पिता की देन रही,
* विश्वनाथ त्रिपाठी, एनडी तिवारी जैसे नेता उनके सहपाठी रहे,
* पूर्व पीएम वीपी सिंह कॉलेज में उनसे जूनियर रहे,
* पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह भी कॉलेज में उनसे जूनियर रहे हैं,
* उन्हें राज्य अलंकरण सम्मान पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान से नवाजा गया,
* उनके राजनीतिक जीवन से विरोधी भी प्रभावित रहें,
* मध्यप्रदेश में वो गोविंद नारायण मिश्र के मुख्यमंत्री काल में 19 बड़े विभगों के मंत्री रहने का गौरव प्राप्त है,
* महाराष्ट्र में लघु सिंचाई विस्तार में आप का योगदान हमेशा याद किया जाएगा,
रायपुर । बीएसएनएल ने अखिल भारतीय स्तर पर इंटरनेट टेलिफोन सेवा WINGS की शुरूआत की है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता को अपने स्मार्ट डिवाइस जिसमें इंटरनेट के माध्यम से GS WAVE or ZOIPER एप डाउनलोड करना होगा, जिससे वह स्मार्ट डिवाइस देश भर में काॅल करने एवं प्राप्त करने के लिए (SIP) फोन की तरह कार्य करेगा। साथ ही यह सेवा वीडियो काॅलिंग और कांफ्रेंस कालिंग को भी सपोर्ट करेगी। इस सेवा में जिस नंबर में काॅल करना है उस पर किसी एप/फीचर की आवश्यकता नहीं होगी, जो इसे अन्य इंटरनेट टेलिफोन से अलग बनाता है। इस सेवा से सभी नंबरों पर बिना सिम के कालिंग हो पाएगी। उपभोक्ताओं के लिए बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।
उपभोक्ताओं को ऐसे मिलेगी विंग्स सेवा
प्रमोशनल टैरिफ में इस मात्र 1099 रूपये के पंजीयन शुल्क पर प्रदान किया जा रहा है। पंजीयन कराने पर बीएसएनएल द्वारा 10 अंकों का नंबर प्रदान किया जाएगा। इसमें कोई मासिक शुल्क नहीं है। I.S.D. कालिंग करने के लिए I.S.D. security राशी 2000 होगी। इसके अतिरिक्त सभी नेटवर्क पर एक वर्ष के लिए अखिल भारतीय स्तर पर काल चार्जेस निशुल्क है तथा I.S.D. काॅल करने पर लैंडलाइन टैरिफ की वर्तमान दर पर की जा सकती है।
NGN फिक्सड लाइन प्रीपेड सेवाएं
बीएसएनएल एनजीएन टेक्नालाॅजी के उपयोग से जल्द ही प्रीपेड फिक्स्ड लैंडलाइन टेलिफोन भी प्रदान करेगा। इसमें उपभेक्ता को कोई मासिक शुल्क नहीं देना होगा एवं अपनी जरूरत के मुताबिक रिचार्ज कराकर कालिंग का आनंद उठा सकेंगेे। इस सर्विस को प्राप्त करने के लिए कोई पंजीयन शुल्क, संस्थापन शुल्क तथा सुरक्षा निधि नहीं लगेगी। इसमें उपभोक्ता रूपये 200 का पहला रिचार्ज होगा। उसके बाद आवश्यकतानुसार 99, 100, 250, 500, 100, 200, 5000, 10000 का टापअप कर सकेंगे। यह सेवा 1 अगस्त 2018 से उपलब्ध होगी।
हाई स्पीड इंटरने की मांग को देखते हुए बीएसएनएल ने आप्टिल फाइबर के द्वारा MBPS PLAN लांच किया है।
फाईबर……..
Fibro combo ULD 777 Plan
इस प्लान में मात्र 777 के मासिक शुल्क में 500 जीबी तक 50 Mbps तक की स्पीड मिलेगी उसके बाद 2 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 24 घंटे असीमित काल्स लोकल तथा एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर मिलेगा।
Fibro combo ULD 1277 Plan
इस प्लान में मात्र 1277 के मासिक शुल्क में 750 जीबी तक 100 Mbps तक की स्पीड मिलेगी उसके बाद 2 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा 24 घंटे असीमित काल्स लोकल तथा एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर मिलेगा।
इसके आलावा बीएएनएल ने ब्राडबैंड में जीबी प्लान लांच किया है। जिसमें एफयूपी लिमिट तक 20 Mbps तक की स्पीउ मिलेगी। जीबी प्लान अत्यंत किफायती दरों पर 99,199,291,491 पर उपलब्ध है। एवं इनकी एफयूपी लिमिट क्रमशः 1.5 जीबी प्रतिदिन, 5 जीबी प्रतिदिन, 10 जीबी प्रतिदिन तथा 20 जीबी प्रतिदिन हैं साथ ही इन सभी प्लांस पर 24 घंटे असीमित काल्स किसी भी नेटवर्क पर उपलब्ध है।
::/fulltext::