Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जसपुर: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह आए दिन नए तरीकों को अपनाकर तस्करी को अंजाम देते हैं. तस्कर गिरोह अब महिलाओं को भी तस्करी के काम उतार से नहीं कतरा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला उड़ीसा राज्य से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर गांजा ला रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला को गांजा तस्करी करते समय रंगे हाथ बस से गिरफ्तार कर लिया. महिला ने बताया है कि उसे इसके लिए पांच सौ रुपए किलो के हिसाब से कमीशन मिलता है. पुलिस ने बताया कि महिला पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि महिला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की ही रहने वाली है.
::/introtext::दूसरे राज्य से तस्करी कर ला रही थी मादक पदार्थ
बलरामपुर में पुलिस ने रानू मंडल नाम की एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये महिला तस्कर बीते छह माह से ओडिशा के झारसुगुड़ा से गांजा लेकर बस से कुनकुरी आती थी. यहां से बस बदलकर ग्राहकों को सप्लाई देने के लिए अंबिकापुर जाती थी. मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार सुबह टीआई विशाल कुजुर ने एक टीम बनाई और 10 बजे बस के आने के दौरान बस स्टैंड में महिला को पकड़ने के लिए जाल फैलाया. झारसुगुड़ा से बस जैसे ही कुनकुरी बस स्टेशन पर रुकी पुलिस टीम में शामिल महिला एएसआई खिरोवती बेहरा, हेड कांस्टेबल हेमलता बुनकर ने मुखबिर के बताए हुलिए के हिसाब से एक महिला को पकड़ लिया. महिला के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
500 रुपए के लिए डाल ली आफत में जान
पुलिस ने तत्काल महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में महिला रानू मंडल ने बताया कि उसका पति उसे छोड़ चुका है. वो झारसुगुड़ा में किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहती है. महिला ने बताया कि गांजा सप्लाई का काम इसकी मकान मालिक सविता करती थी. वो इसे बैग देकर बताए हुए पते पर ग्राहक को भेज देती थी. महिला ने बताया कि उसे सप्लाई में 500 रुपए प्रति किलो का कमीशन मिलता है. महिला ने बताया कि उसने अंबिकापुर के गांधीनगर में भी किराए का मकान ले रखा है. गांजा तस्करी के इस मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि महिला रानू मंडल के कब्जे से एक काले रंग के बैग में चार किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसकी बाजार में कीमत करीब 27 हजार है. महिला को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब इस गांजे की तस्करी के इस अन्तर्राज्यीय गिरोह के तार ढूंढ रही हैं.
रायपुर. मरवाही विधायक अमित जोगी ने कॉलेजों में अतिथि प्राध्यापकों को नियमित करने की मांग की है. अमित का कहना है कि गत वर्ष 22 दिसंबर को विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने बताया था कि प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षकों के 28,404 पद रिक्त हैं। एक तरफ उच्च शिक्षा विभाग शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है वहीँ दूसरी ओर अध्यन कार्य में अतिथि प्राध्यापकों को भी पूरे शिक्षा सत्र के दौरान रोज़गार नहीं दे रहा है। इस सन्दर्भ में मरवाही विधायक अमित जोगी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 250 कॉलेजों में लगभग 1,500 लोगों को अतिथि प्राध्यापक बनाकर शिक्षण कार्य में लगाया जा रहा है लेकिन उन्हें एक वर्ष में मुश्किल से 5 महिनों का कार्य मिलता है। नवंबर के आस पास उन्हें शिक्षण कार्य में लगाया जाता है और फरवरी के अंत में उन्हें रिलीज़ कर दिया जाता है। जोगी ने कहा कि अतिथि प्राध्यापकों की मूल्यांकन प्रक्रिया में भी खोट है। प्राध्यापकों का मूल्यांकन प्रति वर्ष के 4 अंकों के हिसाब से 5 वर्षों के लिए कुल 20 अंक पर किया जाता है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यहाँ के अतिथि प्राध्यापकों को प्रति वर्ष के 4 अंक नहीं मिलते हैं जिस वजह से वे मेरिट में दूसरे राज्यों के लोगों से पिछड़ जाते हैं और परिणामस्वरूप बाहरी लोगों को अतिथि प्राध्यापक बनने का मौका मिल जाता है। जोगी ने बताया कि 1 जुलाई से कॉलेजों में शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो चुका है लेकिन अभी भी प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई है जिसका खामियाजा कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भुगत रहे हैं।
अमित जोगी ने राज्य शासन से मांग की है कि कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए अतिथि प्राध्यापकों को नियमित किया जाए साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया की त्रुटियों को सुधारा जाए जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को प्राध्यापक बनने का पहला हक़ मिले।
::/fulltext::रायपुर- राजधानी रायपुर के अध्ययन भ्रमण पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को नया रायपुर के जंगल सफारी ने खासा रोमांचित किया। उन्होंने यहां पहली बार वन्य प्राणियों को खुले में विचरते देखा। बैटरीचलित वाहन में बैठकर उन्होंने बाघ, सिंह और भालू सहित हिरणों की अनेक प्रजातियां देखी। उन्होंने यहां मोर और मगरमच्छ भी देखे। संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन आज मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का भी भ्रमण किया।
हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पांच जिलों से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 380 सदस्य दो दिनों की अध्ययन यात्रा पर रायपुर आए हैं। इनमें कोरबा के 102, सूरजपुर के 94, कांकेर के 81, सुकमा के 53 और बिलासपुर जिले के 50 सदस्य शामिल हैं। योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में उन्हें प्रशिक्षण एवं सामूहिक चर्चा के जरिए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने अपने-अपने समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के अनुभव भी साझा किए।
::/fulltext::रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सवेरे यहां भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष और राज्य शासन के पूर्व मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने श्री ढांड के पिता श्री सतपाल ढांड के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री सतपाल ढांड को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मुख्य सचिव श्री एस.के. मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया और शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी श्री विवेक ढांड और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। ज्ञातव्य है कि श्री विवेक ढांड के पिता श्री सतपाल ढांड का आज सवेरे पांच बजे यहां निधन हो गया।
::/fulltext::