Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का व्यापाक असर राजधानी रायपुर में भी देखा गया. सदर लाइन इलाके की दुकाने सहित स्कूल कॉलेज भी बंद रहे. सुबह से ही कांग्रेस के दिग्गज नेता सहित कार्यकर्ता बंद कराने निकले. शहर के जयस्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिये विरोध भी जताया गया. इसके अलावा कई जगहों पर अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए.
इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास खुली शराब दुकान को देखकर कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुकान बंद कराने पहुँच गए. कांग्रेसियों को आते देख दुकानदार ने शटर गिरा दिया. जिसके बाद तो कांग्रेसी काफी आक्रोशित हो गए और दुकान का शटर पीटते नजर आये और तोड़फोड़ करते रहे. जिससे दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है.
वहीं कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि जब पूरा भारत बंद है तो शराब दुकान क्यों खोली गई है. जो सबसे गन्दी चीज है उस दुकान को सरकार ने खोल रखा है. पहले से यह कहा गया था कि हमारे द्वारा शराब दुकानों को बंद कराया जायेगा. उसी के अनुरूप ये विरोध किया गया है.
::/fulltext::::/introtext::
संविलियन की मिली सौगात का राजधानी में एक बड़ा जश्न मनाया जायेगा। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 30 सितंबर को शिक्षक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। खास बात ये कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शिरकत करेंगे। मोर्चा की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में विरेंद्र दुबे और केदार जैन ने बताया है कि रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ये कार्यक्रम में होगा, जिसमें प्रदेश भर से शिक्षक शामिल होंगे।
18 जून को संविलियन की मिली सौगात के बाद से ही मोर्चा इस बात की कोशिश में था कि एक बड़े मंच पर सरकार के इस फैसले का जलसा मनाया जायेगा। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री से वक्त नहीं मिल पा रहा था.
अविभाजित मप्र में 1994-95 से लागू “शिक्षाकर्मी” व्यवस्था छग को विरासत में मिली,जिसका विरोध और समाप्त करने की कवायद शिक्षाकर्मियों द्वारा प्रारम्भ से की गई।
संविलियन/शासकीयकरण हेतु संघर्ष, वार्ता जैसे अगणित प्रयास निरन्तर किया गया, परिणामस्वरूप 10 जून को सार्वजनिक घोषणा एवं 18 जून को केबिनेट में अमलीजामा पहनाकर डॉ रमन सिंह की छतीसगढ़ सरकार ने साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में “संविलियन” करने का बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण किया, साथ ही मिशन मोड में निर्णय का क्रियान्वयन कर लगभग 1 लाख 10 हजार शिक्षाकर्मियों को शासकीय कर्मचारी बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जो कि अपने आप मे अभूतपूर्व रिकार्ड है।
शिक्षाकर्मियों के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का समस्त कर्मचारियों ने स्वागत किया तथा विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार यथाशीघ्र शेष शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन करेगी तथा अन्य विसंगतियों/समस्याओं का समाधान भी सकारात्मक तरीको से शीघ्र करेगी।
प्रदेश के संविलियन आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार रहे प्रदेश संचालकद्वय विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी कि -संविलियन/शासकीयकरण के इस अभूतपूर्व निर्णय और इसकी अनुभूति को चिरस्मरणीय बनाने के लिए 30 सितम्बर 2018 को इंडोर स्टेडियम रायपुर में “शिक्षक महासम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तथा अध्यक्षता गौरीशंकर अग्रवाल अध्यक्ष विधानसभा छग शासन करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के माननीय मंत्रीगण विशिष्ट अतिथि होंगे।
प्रदेश संचालक केदार जैन और विरेन्द्र दुबे ने अपील किया है कि उक्त सम्मेलन समस्त शिक्षकों का समारोह है,जिसमे प्रदेश के समस्त संगठन और शिक्षक/शिक्षाकर्मी आमंत्रित हैं। “शिक्षक महासम्मेलन” में सक्रिय सहभागिता देकर समस्त शिक्षक/शिक्षाकर्मी साथी वर्षों की तपस्या पश्चात प्राप्त “संविलयन” को गरिमामय स्थान प्रदान करें।
::/fulltext::पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का व्यापाक असर राजधानी रायपुर में भी देखा गया. सदर लाइन इलाके की दुकाने सहित स्कूल कॉलेज भी बंद रहे. सुबह से ही कांग्रेस के दिग्गज नेता सहित कार्यकर्ता बंद कराने निकले. शहर के जयस्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिये विरोध भी जताया गया. इसके अलावा कई जगहों पर अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए.
इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास खुली शराब दुकान को देखकर कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दुकान बंद कराने पहुँच गए. कांग्रेसियों को आते देख दुकानदार ने शटर गिरा दिया. जिसके बाद तो कांग्रेसी काफी आक्रोशित हो गए और दुकान का शटर पीटते नजर आये और तोड़फोड़ करते रहे. जिससे दुकान को भी काफी नुकसान हुआ है.
वहीं कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि जब पूरा भारत बंद है तो शराब दुकान क्यों खोली गई है. जो सबसे गन्दी चीज है उस दुकान को सरकार ने खोल रखा है. पहले से यह कहा गया था कि हमारे द्वारा शराब दुकानों को बंद कराया जायेगा. उसी के अनुरूप ये विरोध किया गया है.
::/fulltext::