Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। वर्ष 2018-19 में 15 जून तक राज्य से 30 हजार 622 लोगों ने पलायन किया है, लेकिन यह पलायन रोजगार के अभाव में नहीं हुआ है। यह जानकारी विधानसभा में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में दी है। कांग्रेस विधायक वृहस्पति सिंह ने प्रदेश में पलायन और रोजगार की स्थिति से संबंधित सवाल किया था, जिस पर मंत्री अजय चंद्राकर ने यह जवाब दिया है। पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि परम्परागत और पारिश्रमिक के लिये वर्ष 2014-15 में 53 हजार 502, वर्ष 2015-16 में 44 हजार 029, वर्ष 2016-17 में 44 हजार 357 और वर्ष 2017-18 में 48 हजार 024 लोगों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया था। उन्होंने बताया कि पलायन रोकने के लिये मनरेगा के अंतर्गत सूखा प्रभावित तहसीलों में 50 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध कराते हुए 200 दिवस तक का रोजगार पंजीकृत परिवारों को उपलब्ध कराया गया है। मंत्री चंद्राकर ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 25 जून की स्थिति में 38 हजार 181 कार्य चल रहें हैं, जिसमें 49 हजार 447 लोग काम कर रहे हैं।
::/fulltext::अंबिकापुर . सूदूर अमरिका में ओव्हरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी और भाजपा विदेश संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गये। कार्यक्रम न्यू जर्सी में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और सरगुजा जिला भाजपा अध्यक्ष अखिलेश सोनी शामिल हुए।
भाजपा विदेश संपर्क विभाग भारत से बाहर रहने वाले भारतीयों का संपर्क विभाग है।एनआरआई के माध्यम से भाजपा विदेश में विभिन्न कार्यक्रम करते हुए समर्थन जुटाती है।
इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई और प्रदेश के विकास और गरीब कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यो के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वक्ताओ ने सराहना की।
बडी संख्या में एकजुट हुए छत्तीसगढ़ के निवासी पर मौजूदा समय में अमेरिका निवासी छत्तीसगढियो के इस सम्मेलन में प्रदेश में हो रहे विकास पर अप्रवासी भारतीयो की भूमिका पर भी गंभीर मंत्रणा हुई।
रायपुर . आज सदन में एक बार फिर अमित जोगी और रेणु जोगी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में खूब छिंटाकशी हुई। हुआ यूं कि प्रश्नकाल में रेणु जोगी ने अपने सवाल पूछने के लिए अमित जोगी को अधिकृत किया था। अमित जोगी ने वन विभाग के संबंधित सवालों को पूछना शुरू किया, तभी भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने अपनी सीट पर खड़े हो गये , और कहा कि
::/introtext::“रेणु जोगी का सवाल अमित जोगी पूछ रहे हैं…रेणु जोगी ने अमित जोगी को अपने सवाल के लिए अधिकृत किया है, क्या उन्हें अपने कांग्रेस पार्टी में कोई विधायक सवाल पूछने वाला नहीं मिला, कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित विधायक से सवाल पूछवाना पड़ रहा है”
शिवरतन शर्मा की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए कहा कि
“कोई भी सदस्य किसी को भी अपने सवाल पूछने के लिए अधिकृत कर सकता है, मैंने देखा है कि कई बार कांग्रेस ने भाजपा विधायक को सवाल पूछने के लिए अधिकृत किया है, इसलिए अमित जोगी सवाल पूछ सकते हैं’
शिवरतन शर्मा की टिप्पणी के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि
” कल से ही देख रहे हैं कि भाजपा जोगी कांग्रेस की सहयोगी की भूमिका में नजर आ रही है, सदन में दो ही पक्ष होता है, एक पक्ष सत्ता विपक्ष का और दूसरा विपक्ष का ऐसे में शिवरतन शर्मा जी की ये टिप्पणी अशोभनीय है”
हालांकि इसी बीच किसी ने ये भी टिप्पणी कर दी कि शिवरतन शर्मा जी अगला चुनाव उसी पार्टी से लड़ने की तैयारी में हैं.. जिसके बाद सदन में हंसी के ठहाके गूंज गये।
::/fulltext::रायपुर . छत्तीसगढ़ में एड्स से हो रही मौतों के बारे में चौकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के पूचे गये एक सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बताया है कि पिछले 5 सालों में एड्स से करीब 3051 लोगों की मौत हुई है। चौकाने वाली बात ये है कि पिछले तीन महीने में 176 लोगों की जान एड्स से गयी है। पिछले पांच सालों के आंकड़ों को देखें को पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 में 703 एड्स पीड़ित लोगों की मौत हो गयी थी।
::/introtext::वहीं डायरिया के पांच सालों में 298 मौतें हुई, तो वहीं मलेरिया आज भी लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है। मलेरिया से पिछले 5 सालों में 284 मौतें हुई है। डायरिया से सर्वाधिक मौत पिछले साल हुई, जिसमें करीब 62 जानें मच्छरों से काटने से गयी। पीलिया ने भी छत्तीसगढ़ को परेशान कर रखा है, लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने माना है कि पांच सालों में छत्तीसगढ़ में पीलिया से 94 जानें गयी है।
वहीं अन्य संक्राम बीमारियों से मौत का आंकड़ा भी बेहद भयावह है, अन्य संक्राम बीमारी से प्रदेश में पिछले पांच सालों में 6224 रही है, खुशकिस्मति की बात ये रही है कि पिछले साल ये आंकड़ा अन्य सालों की तुलना में बेहद कम रहा। जहां हर साल मौत का सिलसिला 1500 के करीब हुआ करता था, पिछले साल ये आंकड़ा सिर्फ 614 ही रहा।
::/fulltext::