Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों के चयन के लिए कवायद शुरू कर दिया है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. अब बसपा के सुप्रीमो बहन मायावती 13 अक्टूबर को चुनावी रैली को धार देने विरोधियों को ताकत का एहसास कराने बिलासपुर आने वाली है. बसपा व जनता कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बाद प्रदेश व देश में राजनीतिक समीकरण भी बदल गए हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के फार्मूला अपनाते हुए क्षेत्रीय दलों से गठबंधन की रणनीति कांग्रेस व बीजेपी की धड़कनें तेज कर दी है. ऐसे में बसपा के कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह दोगुना हो गया है. छत्तीसगढ़ में जनता काँग्रेस के मुखिया अजीत जोगी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर मायावती ने अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को आगे रख दिया. पीएम बनने के लिए कांग्रेस के बजाए छोटे दलों से को साथ लेकर चलने की पॉलिसी में मायावती सबसे आगे है. गठबंधन में रायपुर दक्षिण की सीट मिलने के बाद बसपा ने शहरी मतदाताओं के सामने अपने कैडर कार्यकर्ता को इस सीट से उतारने की तैयारी कर रखी है.
राजधानी के चुनावी प्रचार का फायदा प्रदेश के सभी 90 सीटों के लिए सकारात्मक संदेश जाने वाला है. इस सीट से उमेश मानिकपूरी प्रबल दावेदार नजर आ रहें हैं. कबीर पंथी समाज से होने से पिछड़े व एससी मतदाताओं के बीच अच्छी पकड़ बनने जुटे हुए हैं. उमेश मानिकपुरी सभी वार्डों में लोगों की तैयार कर रैली में 5 हजार कार्यकर्ताओं की टीम लेकर पहुंचेंगे. इसके अलावा जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का भी साथ मिलने से रायपुर दक्षिण में बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले दिग्ज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने चुनौती खड़ी करने को तैयार है.
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजपेयी ने बताया कि राजधानी सहित प्रदेश के कोने-कोने से हर विधानसभा के बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने तैयारी जोरों से चल रहा है. बसपा व जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव गांव घूम रहे है. तो बसपा के राजधानी से दो दावेदार भी अपनी शक्ति प्रदर्शन करने रायपुर पश्चिम से भोजराज गौरखेड़े व रायपुर दक्षिण से उमेश मानिकपूरी शहर के वार्डों में बहुजन समाज को जगाने वोट की ताकत दिखाने लोगों के बीच जा रहें हैं. 13 अक्टूबर को बिलासपुर की रैली में राजधानी से लगभग 20 हजार लोग शामिल होंगे. लोकसभा प्रभारी संजय गजभिये ने बताया कि बसपा इस बार जनता कांग्रेस के साथ मिलकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी कार्यकर्ता तैयार कर रही है.
बसपा सुप्रीमो मायावती 13 अक्टूबर को बिलासपुर के खेल मैदान में एक बजे से ढाई बजे तक सभा स्थल के मंच पर रहेंगी. शनिवार को बसपा व जनता कांग्रेस की संयुक्त रैली बिलासपुर के सरकंडा के खेल मैदान में सभा को संबोधित कर चुनावी प्रचार का शंखनाद कर उम्मीदवारों के नामों का एलान भी करेंगी. मायावती को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. छत्तीसगढ़ सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचेगी. उसके बाद सीधे एरो ड्रम पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से बिलासपुर स एससीसीएल हेलीपेड पहुंचेगी. वहां बिलासपुर भवन में ठहरेगी, कार से सभा स्थल एक बजे पहुंचे कर डेढ़ घंटे तक रहेंगे. इसके बाद वापस 3 बजे रायपुर माना एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना हो जाएंगी.
::/fulltext::रायपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में विस्फोट से हुई 13 श्रमिकों की मौत को लेकर केंद्र और स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया (सेल) के अध्यक्ष को नोटिस भेजा है. दुर्ग जिले में सरकारी कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के भिलाई संयंत्र में मंगलवार को विस्फोट हुआ था. जिसमें 13 लोगों की जान चली गयी थी और 10 अन्य घायल हुए थे. बाद में अस्पताल में दो और ने दम तोड़ दिया था.
आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने इस औद्योगिक घटना के बारे में खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है. उसने इस्पात मंत्रालय के सचिव और सेल के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है और उनसे घटना की जांच, यदि उसका आदेश दिया गया हो, साथ ही प्रभावित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास एवं घायलों के इलाज को लेकर उठाये गये कदमों समेत विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
आयोग ने यह भी जानना चाहा है कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या क्या कदम उठाये गये हैं. इसके अलावा दुर्ग के पुलिस अधीक्षक को इस मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी का ब्योरा और जांच की स्थिति से अवगत कराने को कहा गया है. संबधित अधिकारियों से चार हफ्ते में जवाब मांगा गया है.
10 अक्टूबर को किए गए मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह घटना ऊर्जा प्रबंधन विभाग द्वारा रखरखाव कार्य के दौरान हुई थी. एक निर्धारित रखरखाव के दौरान गैस कोक ओवन बैटरी कॉम्प्लेक्स 11 पर गैस पाइपलाइन में आग लग गई थी. जिसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. कई गंभीर रुप से घायल हो गए.
रिपोर्ट के अनुसार, रखरखाव का काम स्वयं एक बेहद अस्थिर प्रक्रिया है और यह स्पष्ट है कि प्रक्रिया के दौरान कुछ गलत हो गया था. विस्फोट के समय 23 लोग पाइपलाइन के पास काम कर रहे थे. जैसा कि बताया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि कार्रवाई पूरी हो चुकी है और 304 ए आईपीसी का मामला दर्ज किया जाएगा.
::/fulltext::रायपुर। कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची आज शाम तक फाइनल हो सकती है। हालांकि नामोों का एलान बाद में किया जाएगा। आज कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है। प्रत्याशी तय करने की कांग्रेस की ये सर्वोच्च कमेटी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर आखिरी मुहर लगेगी, जिसके बाद पार्टी अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर देगी। आज होने वाली सीईसी यानि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तीन राज्यों, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान तीनों राज्यों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। बुधवार और गुरुवार को हुई बैठक में दावेदारों की पूरी हिस्ट्री खंगाली गयी, परिवारिक पृष्ठभूमि से लेकर निष्ठा तक को लेकर चर्चा की गयी। वहीं संगठन में सक्रियता और अनुशासन और जनाधार को लेकर भी चर्चा की गयी, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने नामों की सूची भेज दी है।
कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में 18 के नाम होंगे, पहली सूची में पहले चरण में होने वाले 18 सीटों के नाम तो होंगे ही, साथ ही 20 नवंबर को होने वाले चुनाव वाली सीटों के भी वैसे नाम जहां सिंगल नाम आये हैं, उनकी घोषणा कर दी जायेगी, ऐसी चर्चा थी लेकिन साफ हो गया है अब कि सिर्फ 18 नाम की पहली सूची होगी। ज्यादा नामों को पहली सूची में जारी करने को पार्टी तैयार नहीं है।
जानकारी से भी मिल रही है कि तीन चरणों में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जायेगा। हालांकि कांग्रेस का ये दावा है कि अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम की सहमति बन गयी है, कुछ सीटों को लेकर गतिरोध है, जिसे जल्द दूर कर लिया जायेगा। कोशिश ये है कि सहमति स्क्रीनिंग कमेटी में ही बना लिया जाये, सीईसी में पैनल नही भेजा जाये, क्योंकि अगर सीईसी में पैनल गया, तो फिर फैसले में ज्यादा वक्त लग सकता है।
इससे पहले गुरूवार को स्क्रीनिंग ने बंद लिफाफा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज दिया है। सीईसी अब उन नामों पर एक चर्चा कर राय स्थापित करेंगे और फिर नामों का ऐलान कर दिया जायेगा। चर्चा है कि आज ही देर शाम तक नामों का ऐलान कर दिया जायेगा, ताकि नामों के बाद प्रत्याशी अपनी तैयारी में जुट जायें। अगर नामों का ऐलान शुभ दिन के लिहाज से ना भी हो तो प्रत्याशी को संकेत दे दिया जायेगा, कि वो अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दें।
::/fulltext::रायपुर- राज्य शासन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दिवस सोमवार 12 नवम्बर और मंगलवार 20 नवम्बर को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट 1881 के प्रावधानों के तहत मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. अधिसूचना के अनुसार मतदान दिवस को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा.
इस आशय की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दी गई है. विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम के अनुसार 12 नवम्बर को प्रदेश के 18 विधानसभा क्षेत्रों में और 20 नवम्बर को 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.
::/fulltext::