Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कांग्रेस के भारत बंद का ख़ासा असर देखने को मिल रहा है। अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर वीरानी है, ऑटो तक सड़कों से ग़ायब है। स्कूल कॉलेज भी बंद करा दिए गए हैं।
बंद का आह्वान करते घूम रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर विधायक सह नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव भी मौजूद हैं। वे शहर के अलग अलग हिस्सों में पहुँच कर बंद को समर्थन देने का आग्रह कर रहे हैं।
संभाग के सभी प्रमुख शहरों में बंद के प्रभावी होने की ख़बरें आ रहीं हैं।
सिंहदेव ने बंद को लेकर कहा
“यह बंद सफल है और इसके पीछे वजह है कि इसे जनता का समर्थन है, पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतें आसमान छू रही है जनता परेशान है। कांग्रेस के बंद को जनता का भरपूर सहयोग मिला इसलिए बंद सफल हुआ। यह बंद विरोध और जनता के ग़ुस्से का प्रतीक है”
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर चरण दास महंत ने पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी के भारत बंद पर लोगों से समर्थन देने की अपील की है और कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार इतनी अहंकार और घमंड में चूर हो चुकी है कि उसे लोगों की परेशानियों और दिक़्क़तों से कोई सरोकार नहीं है. इतना ही नहीं पिछले 20 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और आज भारत बंद के दिन भी सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
डॉ चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं व अन्य पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि राज-घाट से उनको नमन कर आशीर्वाद लिया और कैलाश मानसरोवर से लाए हुए जल को अर्पण करने के बाद इस बंद की शुरुआत की. कांग्रेस पार्टी सदैव ही जनता के हित और देश हित में कार्य करती आई है और आज भी केंद्रीय सरकार की अनैतिक नीतियों से दबने वाली और डरने वाली नहीं है और ना ही जनता को डरने की जरूरत है क्योंकि नरेंद्र मोदी की सरकार केवल देश में लोगों को बरगलाने डराने और अराजकता फैलाने का काम कर रही है और आने वाले दिनों में जनता अपने मतों के द्वारा इस घमंडी पार्टी को सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी की सरकार ने जितने भी वादे किए थे महंगाई और भ्रष्टाचार काला-धन को रोकने के लिए, उसमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए, उल्टा उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी जी द्वारा किए गए वादों को जुमला करार दिया था.
::/fulltext::जानकारी के अनुसार चारामा के ज्वेलरी व्यापारी ऋषभ भंसाली ने दुकान में पूजा पाठ के करने के लिए दुकान खोली थी उसी दौरान जिलाध्यक्ष भुनेश्वर नागराज दुकाने बन्द करवाने पहुच गए और ऋषभ को दुकान बंद करने को कहा जिस पर ऋषभ के द्वारा पूजा करने के बाद दुकान बंद कर देने की बात कही लेकिन इस पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का पारा गर्म हो गया और उन्होंने ऋषभ के साथ मारपीट कर दी. जैसे ही इसकी जानकारी चारामा के व्यापारियों को लगी उन्होंने थाना का घेराव कर दिया और भुनेश्वर नागराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. चारामा थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे का कहना है कि दोनों पक्षो से शिकायत मिली है अभी जांच चल रही है, जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
::/fulltext::भारत बंद को सफल बनाने कांग्रेसी कही कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी लेकर हर प्रदेश के तमाम बड़े नेता आज सड़क पर नजर आए. कार्यकर्ताओं के नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के बड़े नेता भी कई स्थानों पर बेहद गुस्से में दिखें. जहां दुकाने खुली नजर आई वहां खुद कांग्रेसी नेता पहुँचकर बंद कराते दिखे. लेकिन जहां निवेदन से बात नहीं बनी तो फिर जमकर नाराजगी भी दिखाई.
ऐसा ही एक दृश्य राजधानी रायपुर में दिखा. जहां जीई रोड स्थित टाटा तनिष्क ज्वेलर्स दुकान बंद कराने कांग्रेसी पहुँचे. दुकान बंद कराने पहले तो इंटक के नेता पहुँचे, लेकिन जब उनकी बात शो रूम संचालक नहीं माने तो फिर उपनेता-प्रतिपक्ष कवासी लखमा और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा भी दुकान के अंदर पहुँचे. लेकिन शो रूम संचालक की बहसबाजी से नाराज कवासी लखमा गुस्से भड़क उठे. दुकान बंद करने की कड़ी चेतावनी देते हुए नजर. जब शो रूम संचालक 15-15 मिनट करते हुए बहस करते तो आखिरकार लखमा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बाहर निकले और दुकान की शटर गिराकर खुद बंद करते चले बने.
::/fulltext::