Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जशपुर। सोशल मीडिया नेटवर्क साईट फेसबुक पर लिखे गए एक स्टेटस को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने छजका जोगी के ज़िलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सुबह 4.36 पर छजका के ज़िलाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने फेसबुक पर पोस्ट किया जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख़्त नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए स्टेटस को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 और भादवि धारा 153 (क) और 505 (2 ) के तहत कार्यवाही योग्य मानते हुए शो कॉज जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब माँगा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शशि भगत के पोस्ट को भारत के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच धर्म मूलवंश जाति समुदाय इत्यादि के आधार पर शत्रुता या घृणा की भावना संप्रवर्धित करना या करने का प्रयास करने वाला माना है। शशि भगत ने एक पोस्ट किया था जिसमें जाति और धर्म का उल्लेख था। यह प्रदेश का पहला मौक़ा है जबकि किसी को उसके फेसबुक पोस्ट की वजह से आचार संहिता उल्लंघन और भादवि के तहत कार्यवाही किए जाने का फ़ैसला करते हुए शो कॉज जारी किया गया है।
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में हुए भयंकर हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. 9 लोगों की मौत की पुष्टि पहले ही कर दी गई थी वहीं कुछ लोगों को गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती किया गया था जिनमें 3 और लोगों की मौत हो गई. ये कर्मचारी 100 प्रतिशत जल चुके थे जिन्हे बचाया नहीं जा सका.
11 घायल कर्मचारियों का इलाज अभी जारी है. डॉ के एन ठाकुर (निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बीएसपी) तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 50 से 80 फीसदी तक जले सभी घायलों को बचा लिया जाएगा, घायल कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स के 2 डॉक्टरों को बुलाया गया है. घायलों के इलाज की जानकारी लेने पहुंचे एम्स दिल्ली के बर्न्स विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष सिंघल ने इलाज को लेकर अपनी संतुष्टी जाहिर की. वहीं रायपुर एम्स के एक डॉक्टर को भी बर्न यूनिट में तैनात किया गया हैं. डॉ ठाकुर ने बताया कि बर्न यूनिट में घायलों के इलाज पूरी टीम दिन रात लगी है. यूनिट में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और नर्स की टीम मौजूद है. गंभीर रूप से घायलों को भी बचाने का दावा भी बीएसपी की तरफ से किया गया है.
वहीं हादसे में अपनी जान गंवा चुके मृतकों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से की जाएगी. क्योंकि 3 से 4 कर्मचारियों के शव पूरी तरह जल चुके हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. जिन मृतकों की डीएनए जांच मांसपेशियों से की जानी है उनकी रपोर्ट एक दिन मे आ जाएगी और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. लेकिन जिनकी डीएनए जांच हड्डियों से की जानी है उसकी रिपोर्ट आने में एक हफ्ते का समय लग सकता है. क्योंकि फोरेंसिक टीम डीएनए को जांच के लिए बाहर भेजती है. इसलिए एक हफ्ते के बाद ही कुछ मृतकों के शव उनके परिजनों को मिल पाएंगे.
::/fulltext::रायपुर। आम आदमी पार्टी ने अपने घोषित पांच उम्मीदवारों को बदल दिया है। पूर्व घोषित प्रत्याशी की जगह आज नये प्रत्याशी का ऐलान किया गया। वहीं आज आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे का भी ऐलान किया। आप ने कोमल हुपेंडी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। कॉपरेटिव बैंक के सीईओ रह चुके और सहकारिता विभाग में अधिकारी रहे कोमल हुपेंडी तीन सालों से समाजसेवी के तौर पर कर रहे हैं। कोमल भानुप्रतापपुर से बतौर प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ के प्रभारी गोपाल राय और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ये ऐलान किया।
वहीं कवर्धा, दुर्ग ग्रामीण, मनेंद्रगढ़, रामानुजगंज,राजनांदगांव के प्रत्याशी बदले गये हैं, जबकि चार अन्य विधानसभा के प्रत्याशी के नामों का ऐलान किया है। पुराने प्रत्याशी को बदलते हुए कवर्धा से पवन चंद्रवंशी, दुर्ग ग्रामीण से ईश्वरी कुर्रे, मनेंद्रगढ़ से सतीश सिंह, रामानुजगंज से मसीह दास खलको और राजनांदगांव से वरूण तिवारी को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बिंद्रानवागढ़ से सियाराम ठाकुर, कुनकुरी से इंद्रनाथ साय, राजिम से राजा ठाकुर, पंडरिया से जीतेंद्र चंद्रवंशी घोषित किया गया है। इससे पहले कवर्धा से भास्कर द्विवेदी, दुर्ग ग्रामीण से टिकट चंद्राकर, मनेंद्रगढ़ से मंसूर मेमन, रामानुजगंज से सुग्रीव राय और राजनांदगांव से सौरभ निर्वाणी को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया था.
::/fulltext::रायपुर। छत्तसीगढ़ में चुनाव के मद्देनजर AICC की तरफ से दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गयी है। ये दोनों नियुक्तियां मीडिया प्रभारियों की हुई है। कल देर शाम ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर जयवीर शेरगिल और राधिका खेरा को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जयवीर शेरगिल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और राष्ट्रीय न्यूज चैनलों में डिबेट में शामिल होते रहे हैं। शेरगिल जालंधर के रहने वाले हैं। शेरगिल पेशे से वकील भी हैं। वहीं प्रियंका चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। प्रियंका कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ता के साथ-साथ टीवी डिबेट में भाग लेती रहती है।
::/fulltext::