Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
धमतरी । धमतरी में कल अचानक हुई जोरदार बारिश एक बार फिर बड़ी मुसीबत बन गयी। जोरदार बारिश के बाद बालुका नदी में बाढ़ आ गयी। बाढ़ की वजह से दो शिक्षक और 5 स्कूली बच्चे फंस गये।
जिसके बाद बाढ़ में फंसे शिक्षक और स्कूली बच्चों को निकालने के लिए CRPF जवानों ने बृहत पैमाने पर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बालुका नदी में अचानक आयी बाढ़ की वजह से प्राथमिक स्कूल कमारपारा आमगांव के 5 स्कूली बच्चे और 2 शिक्षक फंस गये थे। शिक्षकों ने किसी तरह से इसकी सूचना जिला प्रशासन तक पहुँचवायी, जिसके बाद सीआरपीएफ 211वीं बटालियन बिरनासिल्ली के जवानों ने रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जवान जिस वक्त ऑपरेशन चला रहे थे, उस वक़्त नदी में तेज बहाव था, बाबजूद खतरों की परवाह किये बैगर जवानों ने सभी बच्चों और शिक्षकों को नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
::/fulltext::नई दिल्ली: BJP National Executive Meeting 2nd Day LIVE UPDATES: दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 9BJP National Executive Meeting0 चल रही है. बैठक का आज दूसरा और आख़िरी दिन है. आज बैठक में 2019 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. इसमें नए सहयोगियों की तलाश और उन सीटों पर जीत के बारे में विचार किया जाएगा, जो सीट बीजेपी पिछली बार नहीं जीत पाई थी.
आज राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा. साथ ही पार्टी हर राज्य में अपनी स्थिति की समीक्षा करेगी. बैठक पीएम मोदी के भाषण के साथ खत्म होगी. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए अमित शाह के कार्यकाल को बढ़ाया है. बीजेपी ने कहा कि वह अमित शाह की अध्यक्षता में ही अगल लोकसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए वह संगठन के चुनाव को आगे लिए टाल चुकी है.
BJP National Executive Meet Updates:
- बीजेपी के संगठन चुनाव एक साल टालने के फैसले पर लगी मुहर. राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दी मंज़ूरी. अमित शाह की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी.
- उन्होंने कहा कि मोदी जी में विजन और पैशन है. कश्मीर में आतंकवाद भी कम हुआ है.
- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- विपक्ष के पास ना कोई नेता है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति है इसीलिए विपक्ष हताश है और नकारात्मकता की राजनीति कर रहा है. ऐसी सोच के साथ जनता कभी खड़ी नहीं होती. विपक्ष सिर्फ अफवाह फैला रहा है. हम छठी अर्थव्यवस्था बने हैं.
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नया भारत गरीबी से मुक्त है. उन्होंने कहा कि मोदी जी को सत्ता में आए साढे चार साल हो गये और आज भी उनकी लोकप्रियता का ग्राफ 70 फीसदी है.
- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. पीएम मोदी के नए भारत की संकल्पना रखी, जिसके मुताबिक- 2022 तक देश मे ना कोई बेघर होगा, ना आतंकवाद होगा, ना जातिवाद और संप्रदायवाद होगा.
- दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने सीएम देवेन्द्र फडणवीस और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे
इससे पहले पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों की रिपोर्टिंग के समय पार्टी नेताओं को विपक्ष के जाल में न फंसने की सलाह दी. उन्होंने बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि 'विपक्ष के जाल में न फंसे और अपने ही मुद्दों पर डंटे रहें. जीत अवश्य होगी.' शनिवार को बीजेपी बैठक में कांग्रेस पर देश को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि पीएम के मेकिंग इंडिया के बदले कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया पर काम कर रही है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आने वाले चुनावों में भारत माता और कमल पर फ़ोकस रखने को कहा था.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन अमित शाह ने कहा, ‘भाजपा इंडिया को बनाने का काम कर रही है. भाजपा मेकिंग इंडिया के लिये प्रयासरत है जबकि कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया में जुटी है.’ उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की पहचान ब्रेकिंग इंडिया समूहों के साथ होती है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति आज काफी बेहतर है तथा फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
::/fulltext::दन्तेवाड़ा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक संकेत ठाकुर आज दंतेवाड़ा दौरे पर है. उन्होंने वहां एक प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर से पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता ओपी चौधरी को घेरे में लिया है. उन्होंने ओपी चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमीन अदला बदली पर कई तरह के साक्ष्यों और सबूतों के साथ भ्रष्टाचार करना बताया है. जिला पंचायत से परिसर की भूमि अदला-बदली के मामले में पूरी की पूरी प्रक्रिया ही गलत थी.
उन्होंने आगे कहा कि 5 सितंबर 2018 को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने ओपी चौधरी का खुलासा किया था. जिसका केंद्र दन्तेवाड़ा में जमीन अदला बदली रहा है. 14 सितंबर 2016 को हाई कोर्ट की डबल बेंच में चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता के साथ फैसला आया था. फैसले में दन्तेवाड़ा के जिला पंचायत परिसर से लगी निजी भूमि थी और उसके बदले में शासकीय व्यवसायिक भूमि जो प्रशिक्षण के पास है. इस मामले में हाइकोर्ट ने आदेश दिया था. कि ये पूरी प्रक्रिया गलत है. इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जांच कर मामले से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की भी बात कही थी. इस मामले में कलेक्टर, तहसीलदार, एसडीएम, पटवारी, रेवन्य अधिकारी इस प्रकरण में सभी को कोर्ट ने दोषी बताते हुए 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
संकेत ने पूरी प्रक्रिया को बताया गलत
इस दौरान आप के संयोजक संकेत ठाकुर ने जमीन अदला बदली प्रक्रिया में कागजों को दिखाते हुए बताते की आवेदक साहूल हामिद के एक 2 मार्च 2013 के महज आवेदन पर आवेदन पर दी गयी जमीन को सागौन के पेड़, गटर और कब्जा बताते हुए. जमीन काम के लायक नहीं है. बदले में मुझे दूसरी जगह जमीन दी जाए. तात्कालिक कलेक्टर ने मात्र 20 दिनों में प्रक्रिया, आदेश और निवेदन भी कर देता है. 24 मार्च 2013 को आदेश भी जारी कर दिया जाता है. कि आवेदक साहूल हमीद को नमक के बदले चिरौंजी की तरह बेशकीमती जमीन दे दी जाये.
3.67 एकड़ के बदले 5.7 एकड़ भूमि चार हिस्सो में बांट दी
आम आदमी पार्टी ने बताआ कि 2 सालों में राज्य सरकार ने कोई जांच कमेटी बनाई या नहीं बनाई ये सब गोपनीय रखा गया. मार्च 2012 में 4 लोगों के एक आवेदन पर कलेक्टर ने व्यवसायिक और महत्व की भूमि दे दी. इन 2 सालों में तात्कालिक कलेक्टर ओपी चौधरी की कई भूमिकाये रही. 3.67 एकड़ के बदले 5.7 एकड़ भूमि निजी लोगों को बांट दी. इस मामले में देव सेनापति भी ठीक से जांच नहीं कर पाये और प्रक्रिया पर दस्तक कर जमीन दे दी. आदिवासियों ने जब मामले को हाईकोर्ट के सज्ञान में लाया तब जाकर इसका खुलासा हुआ.
::/fulltext::