Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
गरियाबंद. गरियाबन्द जिले के देवभोग तहसील के टेमरा में किसानों ने जब सिंचाई विभाग से पानी की मांग की, समस्या सुलझाने पहुंचे विभाग के एसडीओ किसानों को पानी देने के बजाए उल्टे उन्हीं से दुर्व्यवहार कर दिया. भड़के किसानों ने अफसरो के मौजदगी में जब हंगामा मचाया तो एसडीओ को मौके से भागना पड़ा. अब किसान कह रहे है पानी नहीं मिला तो चुनाव का बहिष्कार कर देंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक टेमरा के 108 हेक्टेयर खेत पर सूखे का साया मंडरा रहा है. यहां के किसान आड़पाथर जलाशय के पानी की सिंचाई सुविधा लेने विभाग से अनुबन्ध भी किया हुआ है. लेकिन इनके खेतों तक पखवाड़े भर बाद भी पानी नहीं पहुंचा. किसानों ने पानी की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा हुआ था. लिहाजा आज एसडीएम ने सिचाई विभाग के एसडीओ बीआर चंद्राकर को लेकर मसला सुलझाने टेमरा पहुंच गए. एसडीएम की मौजदूगी में जब किसानों ने विभाग की लापरवाही की परते खोलते गए, तो आग बबूला सिचाई एसडीओ किसानों पर दोष मढ़ना शुरु कर दिया.
पानी देने के बजाय एसडीओ किसानों से झगड़े पर उतर आए. गुस्से में किसानों को खरी खोटी भी सुना दिया. एसडीओ के बर्ताव से आक्रोशित किसानों ने एसडीएम के सामने ही हंगामा शुरू कर दिया. किसानों के गुस्से को देख सिचाई एसडीओ को उल्टे पाव लौटना पड़ा, लेकिन आक्रोशित किसानों ने एडीएम के सामने कह दिया है कि पानी नहीं मिला तो वे इस बार चुनाव का बहिष्कार कर देंगे. एसडीएम ने किसानों की मांग को गम्भीरता से लेते हुए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर किसानों का गुस्सा ठंडा हुआ.
::/fulltext::रायपुर. भिलाई स्टील प्लांट में हुए ब्लास्ट के बाद बुधवार सुबह घायलों का हाल-चाल जानने और मृतक के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिहं भिलाई पहुंचे. सेक्टर-9 स्थित अस्पताल में उन्होंने घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने डॉक्टरों को ये भी कहा कि यदि जरुरत पड़ी तो घायलों को रायपुर भी रेफर करें, जिससे उन्हें बेहतर-स्वास्थ्य लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने बीएसपी के अधिकारियों से ब्लास्ट के संबंध में भी जानकारी ली.
बता दे कि भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार की सुबह एक गैस पाइप लाइन में ब्लास्ट में लगभग 1 दर्जन कर्मचारियों की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों के मुताबिक संयंत्र में कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाईन में ब्लास्ट हो गया. इससे कर्मचारी झुलस गए थे.
::/fulltext::रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर नए सियासी समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, रामदयाल उईके और शिव डहरिया दंतेश्वरी देवी के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर से एक साथ दंतेवाड़ा रवाना हो गए हैं. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को छोड़कर सभी आला नेता एक साथ बस्तर के लिए रवाना हुए हैं.
पीसीसी के इन नेताओं के एक साथ रवाना होने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. यह माना जा रहा है कि कांग्रेस में एक नया खेमा बन गया है और प्रदेश के सभी नेता एकजुट हो गए हैं. चूंकि झीरम हादसे में पीसीसी के तमाम बड़े नेताओं की मौत के बाद भूपेश बघेल को पीसीसी की कमान मिली. पीसीसी की कमान संभालने के बाद पिछले एक दो साल में पार्टी मजबूत होते नजर आ रही थी और काफी हद तक भूपेश पार्टी को एक जुट करने में कामयाब भी रहे.
सीडी कांड के बाद शुरुआत में भूपेश बघेल अलग-थलग नजर आ रहे थे लेकिन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और आलाकमान के निर्देश के बाद पार्टी एक जुट होकर भूपेश के साथ खड़ी नजर आ रही थी. लेकिन सीटों के बंटवारा को लेकर सामने आई स्टिंग आपरेशन ने एक बार फिर से प्रदेश के असंतुष्ट खेमों को मौका दे दिया. जिसके बाद इसकी शिकायत आलाकमान से की गई. लेकिन इस बार प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी भूपेश के साथ खड़े नजर नहीं आए. जिसका फायदा सभी असंतुष्ट नेताओं को मिल गया.
प्रदेश में जो अपवाहें चल रही है उसके मुताबिक पार्टी आलाकमान सामने आए स्टिंग ऑपरेशन से काफी खफा हैं. इस कांड के बाद पीसीसी के सभी नेताओं को दिल्ली तलब किया गया था. जहां बताया जा रहा है कि दिल्ली में सारे नेताओं ने स्टिंग ऑपरेशन और सीडी कांड को लेकर आलाकमान के सामने अपनी-अपनी बात रखी. गौरतलब हैं कि राहुल गांधी ने सारे नेताओं से एक साथ बात करने की बजाय एक-एक या दो-दो की टुकड़ी में सबसे बात की.
अब भूपेश को छोड़ सारे नेताओं का एक साथ बस्तर रवाना होना इस अफवाह को बल देता नजर आ रहा है कि पीसीसी को एक नया विकल्प देने की कवायद जारी है.
::/fulltext::