Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बलौदाबाजार । स्कूली छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज का मुद्दा गरमाता जा रहा है। कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान के बीच SDM तीर्थराज अग्रवाल के खिलाफ स्कूली बच्चों ने भी मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि तीर्थराज अग्रवाल ही वो अधिकारी थे, जिन्होंने बच्चों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया था और खुद भी छात्र-छात्राओं पर लाठियां भांजी थी।
आज इस मामले में अमेरा हाईस्कूल छात्र-छात्राओं का उग्र प्रदर्शन जारी है। स्कूल बंद कर छात्र-छात्राएं मुर्दाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस मामले में एसडीएम को तत्काल सस्पेंड करने की भी मांग की जा रही है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उलटे पत्रकारों पर बिफर पड़ी। पुलिस का कहना है कि इस मामले को मीडिया ने ही तूल दिया है। जबकि मीडिया ने सिर्फ और सिर्फ जो सच्चाई थी, उसे ही सामने लाया था।
इसी बीच मौके पर पहुंचे पलारी टीआई ने एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट कर दी। बच्चों के प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकार को पलारी टीआई ने ना सिर्फ मारा, बल्कि उनका कैमरा भी छिनने की कोशिश की। इसी बीच पत्रकार के मोबाइल और अन्य समान भी गिर गये। पत्रकार से हाथापाई के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार पत्रकार से उलझता रहा।
इस दौरान पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे बच्चों से भी उलझ गये और झूमा झटकी की। इधर अमेरा स्कूल के सामने विधायक जनकराम वर्मा और पूर्व विधायक रामसुंदर दास महंत के नेतृत्व में कांग्रेस ने चक्का जाम कर दिया है। एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने ये प्रदर्शन किया है।
ग्राम अमेरा के स्कूली बच्चों का कहना है कि सड़क न होने के कारण वे रोज काफी परेशानी उठाते हैं। वे सड़क के लिए पहले कलेक्टर से भी मांग कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़क न बनने के कारण वे आज सड़क पर ही बैठ गए थे, जिसके बाद एसडीएम ने आकर उनपर लाठी चार्ज करवा दिया।
::/fulltext::रायपुर- राज्य शासन ने चुनाव आयोग के निर्देश के परिपालन में महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं.इसके तहत एक ही स्थान पर सालों से पदस्थ अधिकारियों के तबादले किये गये हैं.स्थानांतरण किये गये अधिकारियों में 58 अधिकारी शामिल हैं.इनमें से 39 बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं,13 जिला महिला बाल विकास अधिकारी और 6 जिला कार्यक्रम अधिकारी हैं.
जिला महिला बाल विकास अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
बाल विकास परियोजना अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
जिला कार्यक्रम अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
गरियाबंद- अमलीपदर में होने वाली मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की अटल विकास यात्रा स्थगित कर दी गई है. दरअसल खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का हेलीकाॅप्टर लैंड नहीं हो सका, लिहाजा अमलीपदर में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करना पड़ गया. रमन वापस रायपुर लौटे और फिर बाद में बागबहरा के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह सभा में शिरकत करेंगे.
अटल विकास यात्रा की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. अमलीपदर में सभा स्थल पर भारी भीड़ भी उमड़ रही थी, लेकिन मौसम में आई खराबी के बाद कार्यक्रम को रद्द करने की नौबत आ गई. हालांकि रायपुर से अमलीपदर रवाना होने के पहले भी मौसम को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी.
इधर सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के बाकी कार्यक्रम यथावत बने रहेंगे.
::/fulltext::रायपुर. बलौदाबाजार एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल द्वारा छात्रों पर की गयी लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. वही इस घटना के बाद एसडीएम के खिलाफ एनएसयुआई प्रदर्शन पर उतर आई है. आज राजधानी रायपुर में एनएसयुआई ने तीर्थराज अग्रवाल का पुतला जलाकर घटना की निंदा की है. साथ ही सीधे तौर पर सरकार से एसडीएम की बर्खास्तगी की भी कर डाली है. एनएसयुआई के प्रदेश सचिव भावेश शुक्ला ने कहा कि सरकार के हिटलर शाही अफसर ने मासूम छात्रों को डंडे से मारा. हम इसकी निंदा करते है और एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग करते है. अगर एसडीएम को बर्खास्त नहीं किया गया तो एन एस यु आई पुरे प्रदेश में चरणबद्ध आन्दोलन करेगी.
बता दे कि बीजेपी की अटल विकास यात्रा दूसरे दिन मुख्यमंत्री का काफिला बलौदाबाजार जिले में जाने वाला था. इसी दौरान अमेरा गांव के छात्र-छात्राएं स्कूल की सड़क बनाने, शिक्षकों की मांग सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद छात्रों की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल मौके पर पहुँचे. पहले एसडीएम ने छात्रों को डांटते हुए सड़क से उठने के लिए कहा. लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल आग-बबूला होते हुए छात्रों पर लाठी बरसाने के आदेश दे दिए. इनता ही नहीं एसडीएम खुद लाठी लेकर छात्राओं को पिटते दिखाई दिए थे. एसडीएम की पिटाई के बाद कई विद्यार्थी घायल हो गए थे.
::/fulltext::