Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर- प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही मंत्रियों ने शासकीय सुविधाओं का त्याग करना शुरु कर दिया है.आज जब भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की, तो उस समय कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सप्रे शाला मैदान के पास किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मौजूद थे. आचार संहिता लगने की सूचना मिलते ही उन्होनें सरकारी गाड़ी को वहीं पर छोड़ दिया और अपने बंगले से निजी वाहन मंगा लिया. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके बाद अपने बांकी के कार्यक्रम निजी वाहन में सवार होकर करना तय किया.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की तरह खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले ने भी आचार संहिता की सूचना मिलते ही सरकारी वाहन का उपयोग छोड़ दिया. दरअसल आज मंत्री पुन्नूलाल मोहिले कवर्धा में आयोजित कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन के शिलान्यास समारोह में शामिल होने गये थे,वहां से वापस लौटते समय उन्हें आचार संहिता लागू होने की जानकारी मिली.हालांकि उन्हें पहले ही ये सूचना मिल गई थी कि आज दोपहर बाद तीन बजे के आसपास आचार संहिता लागू हो जायेगी.इसलिये उन्होनें पहले से ही अपना निजी वाहन बुला लिया था. आचार संहिता की सूचना मिलते ही उन्होनें कवर्धा और मुंगेली के बीच रास्ते में वाहनों की अदला बदली की. उन्होनें अपना सरकारी वाहन बीच रास्ते में छोड़ा और उस गाड़ी से अपने सभी सामान उतरवाकर निजी वाहन में रखवाया और फिर इसके बाद वे निजी वाहन से अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गये.
मंत्री बृजमोहन और मोहिले के अलावा दूसरे मंत्रियों द्वारा सरकारी वाहन का उपयोग बंद करने की खबरें आ रही है.
::/fulltext::बीजापुर. नक्सली संगठनों ने एक बार फिर जिले में उपद्रव के फैलाने का अपना मंसूबा तैयार कर लिया है. जिले के गंगालूर थाना के रेड्डी में नक्सलियों के द्वारा लगाए गये, दो स्पाइक और लगभग 8 किलों से ज्यादा का वजनी आइईडी बम बरामद किया गया.
सीआरपीएफ 85 के कमांडर सुधीर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नक्लसियों के द्वारा क्षेत्र में दहशत का माहौल फैलान के लिए रचा गया था. शनिवार को सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा गस्त के दौरान बिस्फोटक सामग्री बरामद की गई. मिली जानकारी के अनुसार जवानों के द्वारा बीते तीन दिनों में 2 बड़ी कार्रवाई कर बिस्फोटक आइईडी बरामद की गई.
::/fulltext::रायपुर 6 अक्टूबर 2018। आचार संहिता के ठीक पहले वन विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले किये गये हैं। आज तीन बजे आचार संहित छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में लागू हो गया है। इससे पहले आज वनमंडलाधिकारी स्तर के कई अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये । जिन अफसरों का ट्रांसफर आर्डर जारी किया गया है, उनमें…
एम गोविंद राव (1999) वनमण्डलाधिकारी बालोद, वन मण्डल बालोद से उप वन संरक्षक कार्यालय प्रमुवस अरण्य भवन से अटल नगर रायपुर।
एस सी पैकरा (2003) संचालक वन विद्यालय जगदलपुर से वनमण्डलाधिकारी बालोद, वन मण्डल बालोद।
राजेश कुमार चंदेले (2004) वन संरक्षक सह उप वन संरक्षक वन प्रबं. सूप्रवम कार्या. प्रमुवस अरण्य भवन अटल नगर रायपुर से वनमण्डलाधिकारी कटघोरा वन मण्डल कटघोरा।
एस जगदीश (2005) वनमण्डलाधिकारी कटघोरा वन मण्डल कटघोरा से वनमण्डलाधिकारी बस्तर, वन मण्डल जगदलपुर।
प्रभात मिश्रा (2006) उप वन संरक्षक कार्या. प्रमुवस अरण्य भवन अटल नगर जिला रायपुर से वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मण्डल भानुप्रतापपुर।
राजू अगासिमनी (2006) वनमण्डलाधिकारी बस्तर, वन मण्डल जगदलपुर से वन संरक्षक सह उप वन संरक्षक सह उप वन संरक्षक वन प्रबं. सूप्रवम अरण्य भवन अटल नगर जिला रायपुर।
विजया विनोद कुर्रे (2011) वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ वन, मण्डल रायगढ़ से उप वन संरक्षक कार्या प्रमुवस अरण्य भवन अटल नगर रायपुर।
उत्तम कुमार गुप्ता (2013) वनमण्डलाधिकारी रायपुर, वन मण्डल रायपुर से वनमण्डलाधिकारी जांजगीर चांपा।
पंकज कुमार राजपूत (2014) वनमण्डलाधिकारी जशपुर, वन मण्डल जशपुर से वनमण्डलाधिकारी राजनांदगांव, वन मण्डल राजनांदगांव।
दुलेश्वर प्रसाद साहू (2017) वनमण्डलाधिकारी अनुसंधान और विस्तार मनमण्डल बिलासपुर से वनमण्डलाधिकारी खैरागढ़ वन मण्डल।
रामअवतार दुबे (2007) वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर, वन मण्डल भानुप्रतापपुर।
बीएस ठाकुर (2007) वनमण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर वन मण्डल भानुप्रतापपुर से वनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोण्डागांव, वन मण्डल कोण्डागांव।
रमेश चन्द्र दुग्गा (2007) उप महाप्रबंधक लघु वनोपज संघ रायपुर से वनमण्डलाधिकारी, भानुप्रतापपुर।
दिलराज प्रभाकर (2008) वनमण्डलाधिकारी वन मण्डल खैरागढ़ से वनमण्डाधिकारी कवर्धा वन मण्डल।
फुलजेंस टोप्पों (2005) संचालक गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुण्ठपुर से वनमण्डलाधिकारी मुंगेली वन मंडल।
सतोविशा समाजदार (2010) वनमण्डलाधिकारी जांजगीर चांपा वन मण्डल से उप महाप्रबंधक लघु वनोपज संघ रायपुर।
जाधव कृष्णा एएनएस (2014) वनमण्डलाधिकारी मुंगेली वन मण्डल से वनमण्डलाधिकारी जशपुर वन मण्डल जशपुर।
अरविंद पीएम (2015) उप वनमण्डलाधिकारी महासमुंद वनमण्डल महासमुंद से उप संचालक हाथी रिजर्व सरगुजा अंबिकापुर।
मनीष कश्यप (2015) उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा वनमण्डल से प्रतिनियुक्ति पर वन विकास निगम।
रंगनाथ रामाकृष्णा (2015) उप वनमण्डलाधिकारी लोरमी वनमण्डल मुंगेली से वनमण्डलाधिकारी रायपुर वन मण्डल।
संदीप बलगा (2015) उप वनमण्डलाधिकारी राजनांदगांव वनमण्डल राजनांदगांव से वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर अतिरिक्त प्रभार उप संचालक अचानकमार टायगर रिजर्व लोरमी।
मनोज कुमार पाण्डेय (2007) उप संचालक अचाकमार टायगर रिजर्व लोरमी से वनमण्डलाधिकारी रायगढ़।
रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद पहला बड़ा आदेश जारी हुआ है. चिप्स ने आदेश जारी कर राज्य में स्काई योजना के तहत स्मार्ट फोन बांटने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. चिप्स के सीईओ एलेक्स पॉल मेनन में सभी जिला कलेक्टरों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब जिलों में तत्काल प्रभाव से मोबाइल तिहार पर रोक लगा दी गई है.
आपको बता दें कि सरकार द्वारा 50 लाख से ज्यादा महिलाओं और छात्रों को निशुल्क स्मार्ट फोन बांटे जाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन वो लक्ष्य आधा ही पूरा हो पाया. चिप्स सीईओ एलेक्स पॉल मेनन के अनुसार अब तक तकरीबन 28 से 30 लाख मोबाइल ही बांटे गए हैं.
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस वार्ता लेकर आज छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा वहीं बाकी बची 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा. वहीं सभी पांचो राज्यों की मतगणना 11 दिसंबर को की जाएगी.
::/fulltext::