Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। प्रदेश एवं राजधानी में छूटे हुए 10 लाख 91 हजार 292 परिवारों में से स्मार्ट कार्ड करीब 2 लाख 41 हजार हितग्राहियों का बन चुका है। छूटे हुए परिवारों का स्मार्ट कार्ड 19 जिलों में 50 प्रतिशत हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी 50 प्रतिशत परिवारों के लिए स्मार्ट हेल्थकार्ड जो करीब 2 लाख 49 हजार 969 हितग्राहियों का बनना है। वह शिविरों के माध्यम से छूटे जिलों में बनाया जा रहा है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी आरएसडीवाय, एमएसडीवाय ने बताया कि 8 जिलों में स्मार्ट कार्ड जून माह में बन जायेगा। प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि राजधानी समेत अन्य जिले के यूआरएन कोर्ड दिल्ली से इस माह के अंत तक आने की संभावना है। यूआरएन कोर्ड जनरेट होने के बाद जून के प्रथम सप्ताह में छूटे हुए हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा।
र्तमान में चल रहे शिविरों में 1 लाख 11 हजार से अधिक हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड बन चुका है। इनमें राजनांदगांव, कवर्धा, कोंडागांव, बालोद, बलरामपुर, धमतरी, सरगुजा, सुकमा, दंतेवाड़ा, रायगढ़, जशपुर, नारायणपुर, बेमेतरा, कोरबा, कोरिया, बीजापुर, कांकेर एवं जांजगीर-चांपा के छूटे हुए हितग्राही शामिल है। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा स्मार्ट हेल्थकार्ड में होने वाली चिकित्सा व्यय राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। जून माह में भारत सरकार के निर्देश पर शासकीय भवनों में शिविर लगाकर रायपुर में 15, 32, 41, दुर्ग में 11, 79, 20 बलौदाबाजार में 50, 205 गरियाबंद में 27, 651 मुंगली में 38051, बस्तर में 84, 919, महासमुंद में 523 सहित 5 लाख 93 हजार 909 कार्ड बनाये जायेंगे।
::/fulltext::रायपुर। देश में पत्रकारों का शुरू से सम्मान रहा है। देश को स्वतंत्र कराने में भी पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उक्त बातें देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री वेंकैया नायडू ने कहा कि मुझे पत्रकारिता बहुत पसंद हैं क्योंकि मैंने कहीं न कहीं इसी से हिंदी सीखी हैं। हिन्दूस्तान में हिंदी के बिना चल पाना संभव नही है। उन्होंने कहा कि आपके इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत में शामिल होने पर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने भी कुशाभाऊ ठाकरे के साथ काम किया है। मैं उनको नमन करता हूं। उन्होंने सदैव सादा जीवन और उच्च विचार का असली मतलब समझाया। मुझे इस बात पर भी खुशी हो रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी के लिखे गीत को यहां कुलगीत का दर्जा दिया गया है। उपराष्ट्रपति ने कुशाभाऊ ठाकरे विवि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना को 14 साल हुए हैं। इतने कम समय में जो कामयाबी हासिल की है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में नई बीमारी आ गई है, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में। आज न्यूज और व्यूज में फर्क खत्म हो गया है। मीडिया अब उद्योग में बदल गया है। आपको समझना होगा समाचार लोगों को जागरूक करने के लिए है न कि कमीशन के लिए। आज लोग इस बात को भूल गए हैं। उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आज हम अपनी मातृभाषा को भूलकर अंग्रेजी को अपना रहे हैं। यह दुर्भाग्य है कि हम आगे बढऩे के लिए अपनी मातृभाषा को भूलकर अंग्रेजी को अपना रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने समारोह में विवि में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि भी प्रदान की। इससे पहले उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु के आज रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष ने आत्मीय स्वागत करते हुए उनकी अगवानी की।
::/fulltext::रायपुर। शहर में पीलिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके बीमारी की समुचित रोकथाम के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया है। इधर कांपा-नहरपारा के बाद पीलिया ने अब रामकुंड, प्रोफेसर कालोनी, रामनगर कुकुरबेड़ा, सरोना जैसे इलाकों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। राजधानी में अभी तक पीलिया के सबसे अधिक केस कांपा-मोवा इलाके से ही सामने आए थे। इसके अलावा गुढिय़ारी के रामनगर इलाके में भी एक प्रसूता की मौत के बाद शहर भर में इस बीमारी को लेकर हड़कंप मच गया था। यह हड़कंप थम भी नहीं पाया था कि एक के बाद एक करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों की मौत पीलिया के चलते हो गई।
इसके बाद प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। बावजूद इसके पीलिया पर काबू नहीं पाया जा सका है। वर्तमान में स्थिति और ज्यादा भयावह होती जा रही है। एक आंकड़े के अनुसार शहर के विभिन्न इलाकों में अभी भी करीब 250 लोग पीलिया से प्रभावित हैं और विभिन्न अस्पतालों में इन मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 20 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर शहर के कांपा-मोवा इलाके से बढ़ता हुआ पीलिया का प्रकोप अब शहर के दूसरे इलाकों में भी पहुंच गया है। रामनगर, रामकुंड, चंगोराभाठा, कांपा, प्रेमनगर, लोधीपारा, दुर्गा नगर, आमासिवनी, कुकुरबेड़ा, सरोना के कुछ इलाकों तक पीलिया की पहुंच हो गई है।