Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
एसपी अमरेश मिश्रा ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए कहा, कि छ्त्तीसगढ़ में अब से डायल 112 के माध्यम से वरिष्ठजनों की समस्याएं हल की जाएंगी. साथ ही राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस की नई 112 नम्बर गाड़ियां दौड़ेंगी जो लोगों के समस्यायो के निराकरण का काम करेगी. पुलिस की इस नई पहल का उद्देश्य है कि ऐसे मामले जिनके निराकरण के लिए लोगो को लंबा इंतजार करना पड़ता था. जो अब कम समय में कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि सीनियर सिटीजनों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डायल 112 का संचालन इसलिए किया जा रहा है ताकि इनसे जुड़े मामलों को जल्द सुलझाया जा सके. इस कार्यशाला में वृद्ध जन और पुलिस के संबंधों में मितव्ययिता बिठाने पर भी जोर दिया गया.
कार्यशाला में निर्णय लिया गया है कि वरिष्ठ जन और पुलिस वेलफेयर द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन शुरू किया जाएगा. जिसमें सभी थानों से एक पुलिस अधिकारी शामिल होगा और क्षेत्रवार समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. वर्तमान में वृद्धजनों कई सबसे बड़ी समस्या यह बनी हुई है कि बच्चे अपने माता पिता को घर से निकाल देते हैं अक्सर देखा गया है कि संपत्ति विवाद को लेकर वृध्दजन अपराधों का शिकार हो जाते है जिसपर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है और इसके लिए तत्काल कदम उठाने जाने पर जोर दिया गया. एसपी अमरेश मिश्रा ने सीनियर सिटीजनों से कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं आपके द्वारा की गई शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी. ममत्व की भावना दुनिया को चला रही है.और यह चलते रहना चाहिए.
::/fulltext::दुर्ग. जिले में लगातार सामने आरहे डेंगू के मामले को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए जिले के CMHO सुभाष पांडेय को हटा दिया है. गंभीर सिंह ठाकुर नए CMHO होंगे. कल ही मुख्य सचिव ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली थी. गौरतलब है कि जिले में खासतौर पर भिलाई में डेंगू से कई लोग पीड़ित हैं. यहां अब तक 9 लोगों की मौत डेंगू के चलते हो चुकी है. जबकि करीब 300 लोगों को डेंगू की आशंका है. फिलहाल इन मरीजों को इलाज जारी है. भिलाई के खुर्सीपार इलाके में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आया है.
डेंगू को लेकर स्थानीय निगम प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक में खलबली मची हुई है.
ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में करीब 57 डेंगू पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं,जिनसे मुलाकात करने कल प्रदेश सरकार के बड़े अधिकारी पहुंचे हुए थे. इसी दौरान तैयारी में खामी पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है, ऐसा कयास लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि दुर्ग जिले में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है,जिसमें अब तक 9 बच्चों की मौत भी हो गई है.
::/fulltext::रायपुर। अजीत जोगी ने आज अपने में निवास पर छत्तीसगढ़ का लोक पर्व हरेली मनाया. जोगी बंगले में आयोजित हरेली उत्सव में कार्यकर्ताओं ने गेड़ी चढ़कर एक-दूसरे को बधाई दी. जोगी ने कृषि औजारों की पूजा की, इसके साथ ही उन्होंने चौसेला भी खाया. दरअसल आज के दिन प्रदेश में हरेली त्यौहार धूम-धाम से मनाया जाता है. इस मौके कृषि और घरलेु उपयोग में आने वाले समानों की पूजा की जाती है. वहीं चीला-चौसेला, बरा का भोग लगाया जाता है. अजीत जोगी ने प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान हल से और जनता कांग्रेस का निशान भी हल है. इस चुनाव में हल ही चलेगा, हल ही जीतेगा.
रायपुर. करीब डेढ़ सौ व्यापारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संवाद का फायदा कांग्रेस को दिखता हुआ नजर आ रहा है. राहुल गांधी के ज़रिए कांग्रेस व्यापारियों को ये संदेश देने में सफल नज़र आ रही है कि बीजेपी व्यापरियों की नहीं सिर्फ बड़े व्यापारियों की पार्टी है. एक के बाद एक कई बैठकें करके कांग्रेस पार्टी ने व्यापारियों के बीच अपनी पैठ बिठाने की कोशिश की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां व्यापारियों की समस्याओं को सुना वहीं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का रोडमैप उनके सामने रखा. राहुल ने ये संदेश भी व्यापारियों के बीच पहुंचाने में कामयाबी पाई कि कांग्रेस छोटे व्यापारियों के साथ खड़ी है. करीब आधे घंटे तक चली बैठक में राहुल गांधी ने जीएसटी, नोटबंदी और लोन को लेकर कांग्रेस की सोच को साझा किया.
व्यापारियों से राहुल गांधी के दौरे को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम ने बात की. उन्होंने अपनी नाम न लिखने की शर्त के साथ साझा की. हमने बैठक में शामिल कई व्यापारियों से बात की. इनसे बातचीत में ये बात सामने आई है कि राहुल गांधी की बातों का इन व्यापारियों पर सकारात्मक असर पड़ा है. व्यापारियों का कहना है कि अब तक ऐसा आयोजन नहीं हुआ था. कांग्रेस की तरफ से व्यापारियों से कोई बात नहीं होती थी लेकिन ये अच्छी पहल इस बार की गई है. कांग्रेस की स्टेट लीडरशिप का मानना है कि अजीत जोगी के पार्टी से हटने के बाद वे व्यापारियों को बीजेपी से अपनी तरफ मोड़ सकते हैं. इसकी कोशिशें पार्टी ने तेज़ कर दी हैं. क्योंकि चुनाव के वक्त संसाधनों को जुटाने में व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका रहती है.
पिछले 10 दिनों में पार्टी ने व्यापारियों के साथ तीन बार संवाद कर लिया. पहला संवाद जनसंवाद यात्रा के दौरान किया. यहां पार्टी ने सदर मार्केट में सर्राफा व्यापरियों के साथ बैठक की. उसके बाद दूसरा संवाद पार्टी के प्रभारी पीएल पुनिया ने किया. इस आयोजन ने पार्टी के प्रदेश स्तर की बातों का हवाला देकर व्यापरियों से समर्थन मांगा था. अब तीसरा आयोजन कांग्रेस भवन के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी के संवाद के जरिए हुआ है.
राहुल गांधी ने इस बैठक में जीएसटी को लेकर कहा कि यूपीए की सरकार एक देश एक टैक्स के तहत कम स्लैब रखना चाहती थी. जिसे इस सरकार ने बढ़ाकर कई स्लैब में कर दिए. यूपीए के जीएसटी में बार-बार रिटर्न की जगह एक ही रिटर्न दाखिल करने का प्रावधान रहता. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार फिर से आई तो जीएसटी को आसान और सस्ता बनाया जाएगा.
व्यापारियों ने बताया कि मोबाइल एप्प ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के नाम पर दो प्रतिशत तक टैक्स काट लेती हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जब इस काम में कोई खर्चा नहीं लगता तो टैक्स क्यों काटा जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर एप्प पर होने वाले ट्रांजेक्शन को फ्री किया जाएगा. राहुल गांधी ने नोटबंदी पर कहा कि सरकार ने बिना तैयारी के इसे लागू कर दिया. जिसका खामियाजा लोगों को और व्यापारियों को भुगतना पड़ा.
उन्होंने कहा कि जो देश में एनपीए हुआ है वो बड़े व्यापारियों की देन है. छोटा व्यापारी ईमानदार होता है वो लोन चुका देता है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो बैंकिंग व्यवस्था में ऐसे प्रावधान करेगी कि छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन मिल सके.
बैठक में छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, सीआईआई, उरला व्यापारी संगठन के अलावा कई संगठन के लोग थे. इन लोगों ने कहा कि चूंकि राज्य में रमन सिंह की सरकार उनकी बातों को मान लेती है. इसलिए वे सत्ता के साथ रहते थे. लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरीके से व्यापारिक जगह की समस्याओं को बिन बताए समझा और उसका समाधान उनके सामने पेश किया. उससे उन्हें काफी खुशी हुई. ज्यादातार व्यापारियों का कहना है कि इस बैठक से पहले राहुल गांधी की जो छवि उनके मन में थी उसे राहुल गांधी ने इस भ्रम को पूरी तरह तोड़ दिया.
::/fulltext::