Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया। इस महाबंद को लेकर छत्तीसगढ़ में पार्टी को बड़ी रणनीतिक सफलता मिली है। राज्य में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ने बंद को समर्थन दिया। चेंबर के समर्थन का ही असर रहा कि राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यह संगठन अभी तक कांग्रेस से दूरी बनाता रहा था। ऐसे में चेंबर के सहयोग से इस बंद को सफल बनाकर राज्य में कांग्रेस ने रणनीतिक रूप से बड़ी सफलता हासिल की है। बंद की सफलता के लिए कांग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा से चर्चा की और चेंबर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राज्य में बंद के समर्थन में कांग्रेस के साथ सड़कों पर उतरे।
कांग्रेस को चेंबर से समर्थन की आशा कम ही थी। चेंबर के ज्यादातर पदाधिकारी भाजपा से जुड़े हैं। इससे पहले कई मुद्दों पर कांग्रेस ने बंद कराया। हर बार चेंबर ने समर्थन से इन्कार ही किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा- कांग्रेस जनता के साथ है और जनता कांग्रेस के साथ। भाजपा सरकार ने हमेशा जनता के साथ विश्वासघात किया है।
राहुल से मिले थे बरलोटा
10 अगस्त को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन का लोकार्पण करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने व्यापार, स्वास्थ्य और मीडिया जगत के प्रमुख लोगों से मुलाकात की थी। चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा भी राहुल से मिलने पहुंचे थे। इससे पहले 30 दिसंबर 2016 को कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ बंद बुलाया तो चेंबर ने समर्थन नहीं दिय। इसके बाद पांच दिसंबर 2017 को कांग्रेस ने शिक्षाकर्मियों के समर्थन में बंद की घोषणा की तब भी चेंबर ने साथ नहीं दिया था।
::/fulltext::रायपुर. लगातार लोगों द्वारा जनता कांग्रेस छोड़ने के मसले पर अजीत जोगी ने दावा किया है कि जितने लोग उनकी पार्टी छोड़ते हैं उससे हज़ार गुणा लोग पार्टी में जुड़ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने ये बात उस वक्त कही जब रायपुर में नगेशिया समाज के लोग उनकी पार्टी में शामिल हुए. गौरतलब है कि पिछले दिनों लगातार जनता कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इस मौके को अजीत जोगी ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि करीब 1 लाख नगेशिया समाज के लोगों ने समाज की बैठक कर उनकी पार्टी जनता कांग्रेस को समर्थन करने का फैसला किया है. इस मौके पर समाज के नेता रामजीवन नागेश और उनके साथियों को गुलाबी गमछा पहनाकर स्वागत किया गया. समाज के रामजीवन नागेश ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होने टिकट के लिए अजीत जोगी से वहीं आशीर्वाद मांग लिया.
अजीत जोगी ने इस मौके पर कांशीराम को भारतरत्न देने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि कांशीराम से उनका पुराना संबंध रहा है. जब वे वामसेफ के लिए काम कर रहे थे. जोगी से कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. जोगी ने जांजगीर जिले का नाम भी बदलकर कांशीराम के नाम पर रखने की मांग की है. इस पर जब पत्रकारों ने कहा कि जांजगीर जिले का नाम कलचुरी राजवंश के महाराजा जाँजवाल्य देव के नाम पर है तो क्या उसका नाम बदल देना चाहिए. इस पर जोगी ने कहा कि इसका समाधान उनकी पार्टी सत्ता में आने पर करेगी करेगी. उनकी पार्टी जांजगीर जिले के दो हिस्से कराकर एक का नाम कांशीराम पर रखेगी.
::/fulltext::बिलासपुर . लम्बे समय से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य संयोजकों पर एक बार फिर से गाज गिरी है. कलेक्टर पी दयानंद ने 10 स्वास्थ्य संयोजकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सीएमएचओ की अनुशंसा पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है. बर्खास्त कर्मचारियों में 6 महिला और 4 पुरुष स्वास्थ्य संयोजक है. बर्खास्त किये गए कर्मचारियों के नाम एस प्रकार है…..
विजया उप स्वास्थ्य केन्द्र्र्र गोबरीपाट कोटा, भागवती खरे उप स्वास्थ्य केन्द्र्र बेलगहना कोटा, जनक राम पटेल उप स्वास्थ्य केन्द्र्र्र पुडू कोटा, निशा खेश उप स्वास्थ्य केन्द्र कोटा, राजू सिंह बागडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र गिरवर गौरेला, आजू राम मरकाम ग्रामीण उप स्वास्थ्य केन्द्र नेवसा गौरेला, ज्योति कुर्रे उप स्वास्थ्य केन्द्र मटियारी बिल्हा, प्रदीप कुमार कौशिक उप स्वास्थ्य केन्द्र सेंवार बिल्हा, शहनाज बेगम उप स्वास्थ्य केन्द्र सेंदार बिल्हा, सुषमा बंजारे उप स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोना बिल्हा।
ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले इन कर्मचारियों के हड़ताल से सरकारी सवास्थ्य सेवा चरमरा रही थी। खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में जहा सरकारी अस्पताल ही एक इलाज का विकल्प होता है, वहाँ आम लोग काफी परेशान थे। इसके अलावा सवास्थ्य विभाग की सभी योजनाए थम गई थी। हड़तालियों पर सरकार का रुख कभी भी नरम नहीं रहा फिर भी हड़ताल जारी रही।
::/fulltext::रायपुर । राजधानी में बंद का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा है। कई जगहों पर बंद को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। कुछ जगहों में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। ऐसा ही हाल रायपुर के माना स्थित सदानी दरबार के पास का रहा है। दो दर्जन प्रर्दशनकारी वहां पहुंचे और बस, आटो और दुकानों को बंद कराने की कोशिश करने लगे।
प्रर्दशनकारियों ने बसों को रोक कर उसमें बैठे यात्रियों को उतरावाया गया। यात्री बस से उतरकर पैदाल पैदाल ही अपने गतव्य स्थान तक जाने लगे। प्रर्दशन के चलते बस और बड़ी गाडियों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई, जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही माना पुलिस की टीम मौंके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा प्रर्दशनकारियों को समझाया गया की बस और आटो को न रोके, पर प्रर्दशनकारियों के द्वारा पुलिस की बातों को नहीं माना गया।
आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुये प्रर्दशन करने आये लोगों को वहां से भगाने में कामयाब रही। SI जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी जबरदस्ती बसों को रोक कर यात्रियों को परेशान कर रहे थे, जिस वजह से पुलिस ने कार्रवाई करते हुये इन सभी कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया गया… अब स्थिति सामान्य है।
::/fulltext::