Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। बीजापुर प्रवास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: 14 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। श्री मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम से लगेे मैदान में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। खबर के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पीएमओ ने भी मंजूरी दे दी है। पीएमओ से मिली मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। श्री मोदी छग दौर के दौरान भिलाई स्टील प्लांट के एक्सपेंसन का भी शुभारंभ कर सकते। इस प्रोजेक्ट से बीएसपी का उत्पादन करीब 60 फीसदी बढ़ जाएगा। यह प्रोजेक्ट सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिहाज से नहीं बल्कि देश की स्टील इंडस्ट्री सेक्टर के लिहाज से भी बेहद अहम प्रोजेक्ट साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री भिलाई में आईआईटी भवन का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री के पहले चरण के विकास यात्रा का समापन भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। विकास यात्रा का पहला चरण 12 मई को दंतेवाड़ा से शुरू हुआ था, जिसका समापन भिलाई-दुर्ग में होगा। जगदलपुर से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवा का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के हाथों से कराया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा सलाहकार विजयरमन पहुंचे भिलाई : (Narendra Modi in CG)
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व चंदन व हाथी दांत तस्कर वीरप्पन को मारने वाले के विजय कुमार भिलाई पहुंचे है। के विजय कुमार रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई निवास हेलीपेड उतरे। यहां कुमार के साथ नक्सल डीजी डी एम अवस्थी भी रायपुर से उनके साथ भिलाई पहुंचे हैं। नक्सली समस्या को लेकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार के.विजयरमन स्पेशल डीजी डी.एम.अवस्थी के साथ रायपुर से हेलीकाप्टर से भिलाई आकर एसटीएफ बघेरा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक ले रहे हैं।
::/fulltext::रायपुर 31 मई 2018। अजीत जोगी की तबीयत में कल से ही लगातार सुधार हो रहा है। मेदांता में अजीत जोगी को वेंटिलेटर से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। दोपहर 12 बजे के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कल शाम से ही अजीत जोगी के वेंटिलेटर को हटाने का प्रोसेस शुरू हो गया था। वेंटिंलेटर हटाने के पहले कॉर्डियोलॉजिस्ट नरेश त्रेहान और डाक्टर यतिन मेहता ने उनकी जांच की और फिर उन्हें लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से हटाने का फैसला लिया गया । आज उन्हें वेंटिलेटर से पूरी तरह से हटा दिया जायेगा। फ़िलहाल वो सिर्फ 10 फीसदी ही सपोर्ट पर है, जबकि 90% ख़ुद से साँस ले रहे हैं। कुछ समय (घण्टों) बाद उनका वेंटिलेटर हटा लिया जायेगा।
विधायक श्री अमित जोगी ने कहा कि “मैं जोगी जी के तेज़ी से सुधरते स्वास्थ के लिए डॉक्टरों की दवाइयों के साथ-साथ उनके लाखों-लाखों शुभचिंतकों के दिल से निकली दुआओं को ज़िम्मेदार मानता हूँ।”
विधायक अमित जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अजीत जोगी की सेहत के बारे में कल रात सोशल मीडिया के माध्यम से ग़लत अफ़वाह फैलाने वालों के प्रति अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इन अफ़वाहों के पीछे उन्ही लोगों का हाथ है, जो सीडी बनाने का गोरखधन्धा चलाकर, अपने निजी स्वार्थों के लिए, प्रदेश की राजनीति को लगातार दूषित कर रहे हैं। उन्होंने माँग की है कि ऐसे लोगों का पर्दाफ़ाश करके उनके विरुद्ध सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
::/fulltext::रायपुर। विकास खोजो कार्यक्रम मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार विकास खोजो यात्रा कल 31 मई को खैरागढ़ विधानसभा के छुईखदान और गंडई पहुंचेगी, फिर यात्रा मुख्यमंत्री के गृह जिला कवर्धा के सिलहाटी और लोहारा में पहुंचकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता से संवाद करेगी। शाम को विकास यात्रा ओडिया (पंडरिया), कवर्धा शहर से होकर पंडरिया शहर में नुक्कड़ सभा में जनता से संवाद करेगी। एक जून को विकास खोजो यात्रा अपने अगले गंतव्य भाटापारा विधानसभा के सिमगा से प्रारंभ होकर नवागढ़ विधानसभा के नांदघाट, संबलपुर पहुंचेगी। जहां नुक्कड़ सभा का मंचन किया जायेगा। शाम को यात्रा पंडरभ_ा होते हुये मुंगेली शहर पहुंचेगी। मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि दिनांक दो जून को विकास खोजो यात्रा मस्तुरी, मुलमुला (अकलतरा), पामगढ़ अकलतरा, तिलई, बंजारी एवं जांजगीर-चांपा में समाप्त होगी। गत दिनों विकास खोजो यात्रा के दौरान प्रदेश्ज्ञ के हजारो लोगो ने अपनी व्यर्था और रमन सरकार के वादा खिलाफी पर मुखर होकर विकास खोजो यात्रा की टीम से चर्चा किया। विकास खोजो यात्रा को आम जनता से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
::/fulltext::लगभग 27 हजार परिवारों को मिला आबादी पट्टा विभिन्न योजनाओं में 59 हजार से अधिक हितग्राहियों को 51 करोड़ रूपए की सामग्री और सहायता राशि.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान आज राजनांदगांव जिले के छुईखदान में आयोजित आम सभा में लगभग 338 करोड़ रूपए की लागत के 95 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों में लगभग 126 करोड़ रुपए की लागत से 21 कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ रुपए की लागत से 74 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 59 हजार 162 हितग्राहियों को लगभग 51 करोड़ रुपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक के साथ ही 27 हजार 478 परिवारों को आबादी पट्टा का वितरण किया। ज्ञातव्य है कि राजनांदगांव में हुई आम सभा में मुख्यमंत्री ने धान बोनस के रूप में खैरागढ़ विकासखण्ड के 10 हजार 149 किसानों को 11.39 करोड़ रुपए तथा छुईखदान विकासखण्ड के 12 हजार 503 किसानों को 15 करोड़ 09 लाख रुपए की राशि का ई-ट्रासंफर कर किसानों के खाते में भुगतान किया था। इनमें से पांच किसानों को छुई खदान की आमसभा में प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिया गया।
डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें लगभग 59 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित प्रधानपाठ बैराज, लगभग 39 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से कराए गये पिपरिया जलाशय की नहर लाइनिंग कार्य, लगभग 13 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से राजनांदगांव-कवर्धा-पोड़ी मार्ग में कर्रा नाले पर बने उच्चस्तरीय पुल, लगभग 3 करोड़ 96 लाख रुपए में निर्मित कोर्रा से कुटेलीखुर्द होते हुए पदमावतीपुर सड़क तथा 2 करोड़ 83 लाख रुपए से निर्मित पथर्रा-कालेगोंदी सड़क के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें लगभग 31 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से बनने वाली खैरागढ़ बायपास मार्ग, 25 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से छुईखदान बकरकट्टा मार्ग पर निर्मित उच्चस्तरीय पुल, दाऊचौरा खैरागढ़ ढारा तक मार्ग नवीनीकरण कार्य और लगभग 10 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले टींगामाली-लक्षना-कटेमा सड़क का कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री ने आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3763 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 600 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों को 2500 साइकिल, 1500 औजार एवं 1500 सुरक्षा उपकरण तथा अन्य सामग्री, श्रमिक परिवारों के 5550 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति पाँच हितग्राहियों को ई-रिक्शा, राष्ट्रीय और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 13 हजार 478 परिवारों को स्मार्ट कार्ड और बिहान (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के महिला स्व-सहायता समूहों को 53 लाख रुपए की ऋण राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा और जनपद पंचायत खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
::/fulltext::