Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में गत दो दिनों में उन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिनको कम्प्यूटर लॉटरी व्दारा फ्लैट और स्वतंत्र मकानों का आवंटन हुआ. ये वे आवेदक थे जिनकी पिछली तीन – चार बार की लॉटरियों में किस्मत नहीं खुली थी. प्राधिकरण कार्यालय में 31 अगस्त व एक सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत कमल विहार में साढ़े 10 लाख रुपए की कीमत वाले 3बीएचके 256 फ्लैट्स और 8.60 लाख रुपए की कीमत वाले 175 स्वतंत्र ईडब्लूएस मकान की लॉटरी हुई जिसमें 375 आवेदकों को फ्लैट्स व स्वतंत्र मकान मिले. कम्प्यूटर के व्दारा निकाली गई लॉटरी में जिनके नाम निकले वे काफी खुश दिखाई दिए.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिजीत सिंह व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को कमल विहार के सेक्टर 10 में 10.50 लाख रुपए की कीमत और 3 बीएचके की सुविधा वाले 256 फ्लैट्स के आवंटन हेतु 402 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें लॉटरी के माध्यम से अनुसूचित जाति /जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक व भूतपूर्व सैनिक, निराश्रित व साधनहीन विधवा महिला, राविप्रा व शासकीय कर्मचारी तथा तृतीय लिंग समुदाय वर्ग के लिए राज्य शासन व्दारा निर्धारित आरक्षण के अनुसार कम्प्यूटर व्दारा लॉटरी की गई. प्राप्त आवेदनों के आधार पर पहले आरक्षण के अनुसार फ्लैट्स के निर्धारण और उसके बाद सेक्टरवार आवेदकों के लिए कम्प्यूटर व्दारा 217 फ्लैट्स की लॉटरी निकाली गई. श्री सिंह ने बताया कि एक सितंबर को कमल विहार के सेक्टर 1,2,8ए व सेक्टर 10 में 8.60 लाख रुपए कीमत वाले 175 स्वतंत्र ईडब्लूएस मकान के लिए कम्प्यूटर लॉटरी निकाली गई. इसमें 807 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें आरक्षण वर्ग सहित कुल 158 को स्वतंत्र मकानों का आवंटन हुआ. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अनुसार आरक्षित वर्ग से कम आवेदन आने के कारण उस वर्ग में कम आवंटन हुए. इन वर्गों के आवंटन के लिए पुनः विज्ञापन के माध्मय से आवेदन आमंत्रित किए जाएगें जिसका आगामी दिनों में कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. श्री सिंह ने आगे कहा कि मंगलवार को यह सूची प्राधिकरण कार्यालय के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित कर दी जाएगी जिसका अवलोकन किया जा सकता है.
::/fulltext::रायपुर 2 सितंबर 2018। चुनाव आयोग की सख्त हिदायत के बाद अब चुनावी तैयारियों में तेजी आती दिख रही है, इसी कड़ी में बाकी बचे विभागों के भी धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं। स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग के बाद परिवहऩ विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। जारी हुए ट्रांसफर आर्डर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा परिवहन अधिकारियों के तबादले किये गये हैं। 18 जिलों के परिवहन अधिकारी को बदल दिया गया है। परिवहन विभाग के विशेष सचिव ओपी पाल ने ये आदेश जारी किया है। दो अलग-अलग आदेश में कुल 21 परिवहन विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर किये गये हैं।
::/fulltext::कोरबा. कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी का रेलवे स्टेशन में जमकर स्वागत किया गया। लेकिन खास बात यह रही कि स्वागत करने वालों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा पदाधिकारी मौजूद नहीं था। त्यागी इसके बाद सबसे पहले माँ सर्वमंगला के दर्शन किये। इसके बाद उनका काफिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। यहां भी कोई तैयारी नहीं कि गई थी, कार्यालय में कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद को छोड़ न तो कोई पदाधिकारी था न कोई कार्यकर्ता। आनन-फानन में भवन में कुर्सियां लगवाई गई और त्यागी के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं को बैठाया गया।
करीब 20 मिनट के बाद कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष उषा तिवारी व पूर्व सभापति संतोष राठौर पहुंचे। लोग शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल को लेकर बार-बार जानकारी लेते रहे तो कभी उनके घर में होने की बात कही जा रही थी, तो कभी किसी स्थान पर लोकार्पण की। इस संबंध में कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी कार्य में व्यस्त हो गए थे व उन्हीं पूर्व आईएएस के आने की देर से जानकारी मिली।
इधर त्यागी ने इन सब बातों से किनारा करते कहा है कि गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है। कॉंग्रेस का हर कार्यकर्ता सेवक है, इस परिवार के भीतर ऐसी कोई बात नहीं है। जहां एक ओर भाजपा अपने पूर्व आईएएस ओपी चौधरी का ऐतिहासिक स्वागत कर रही है उसे सिर आंखों पर बैठा रही है ऐसे में कोरबा कांग्रेस पदाधिकारियों का यह व्यवहार सकारात्मक संकेत नहीं देता है।
हालांकि इसके पीछे एक वजह यह भी हो सकती है कि त्यागी कोरबा या कटघोरा से दावेदार कर सकते है जबकि कोरबा में पहले से कांग्रेस विधायक का दबदबा है, वे दो बार के विधायक रहे है कोरबा कांग्रेस में अब से पहले तक उनकी टक्कर का कोई नहीं रहा है. जबकि त्यागी के कलेक्टर रहते कोरबा की जनता उनका बड़ा मान करती है। अब से कुछ ही देर बार 2 बजे त्यागी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले है. देखना होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कितने पदाधिकारी उपस्थित होते है।
::/fulltext::दुर्ग. सरहद पर शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग जगह से लोग पहुंचे हुए है. जवान के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम उमरपोटी में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद जवान के 3 साल के बेटे आयुष ने उन्हें मुखाग्नि दी. मासूम बेटे को अभी ज्यादा समझ भी नहीं है कि वह किसे अग्नि दे रहा है. फिर भी उसने पिता को अग्नि दिया. जरा सोचिए क्या गुजर रही होगी उस मां औऱ पिता ने जिसने अपने जवान बेटे को जीते जी खो दिया हो. उस बेटे का जिसके सर से पिता का साया उठ गया हो. वो पत्नी जो पति के घर लौटने का इंतजार करती थी. लेकिन जवान आया भी तो शहीद होकर घर वापस आया.
शहीद जवान डोमेश्वर साहू के घर में मातम पसरा हुआ है. पूरे गांव में शोक की लहर है. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत जनसैलाब उमड़ा पड़ा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद जवान डोमेश्वर साहू का पार्थिव शरीर आज सुबह राजधानी के माना एयरपोर्ट पहुंचा. पार्थिव शरीर एयरइंडिया की फ्लाइट से रायपुर लाया गया. जहां जवान को एयरपोर्ट पर ही श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को पुराना टर्मिनल में सलामी देकर उनके गृहग्राम उमरपोटी(बटरेल) भेजा गया.
बता दें कि शहीद जवान डोमेश्वर साहू 2006 में सेना में भर्ती हुआ था. जो कि हाल ही में कश्मीर के रजोई में पदस्थ था. डोमेश्वर की शादी भी हो चुकी थी. उसका एक 3 साल का बेटा भी है.
देखें तस्वीरें…