Saturday, 12 July 2025

3954::/cck::

25 वर्ष में छत्तीसगढ़ कैसा और कहां होगा, यह बताने के लिए सरकार 'नवा छत्तीसगढ़ 2025 अटल दृष्टि पत्र" लाएगी.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर। 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर होंगे। 25 वर्ष में छत्तीसगढ़ कैसा और कहां होगा, यह बताने के लिए सरकार 'नवा छत्तीसगढ़ 2025 अटल दृष्टि पत्र" लाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बताया कि दृष्टि पत्र महीनेभर के अंदर जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग की राय ली जाएगी। राय लेने के लिए लोगों के बीच भी जाएंगे। ऑनलाइन भी राय दी जा सकती। इस पर सवाल हुआ कि 2025 तक आप ही सीएम रहेंगे। इस पर डॉ. सिंह ने कहा कि 2025 में सीएम कौन होगा? यह मैं नहीं कह रहा हूं, 2025 में सीजी कहां होगा यह कह रहा हूं।

मुख्यमंत्री अपने निवास पर रविवार की शाम राज्य के चुनिंदा वरिष्ठ पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान अटल दृष्टि पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री ने अटल नगर (नया रायपुर) में प्रस्तावित अटल स्मारक के साथ ही दूसरे चरण की विकास यात्रा के संबंध में जानकारी दी। अटल दृष्टि पत्र में भविष्य की योजनाओं के साथ राज्य का पूरा सफरनामा भी रहेगा। सरकार बताएगी कि 2003 में जब भाजपा सत्ता में आई तब विकास के विभिन्न मानकों पर छत्तीसगढ़ की क्या स्थिति थी। 2018 में क्या स्थिति है और 2025 के लिए क्या योजना और रणनीति रहेगी। उल्लेखनीय है कि 'नईदुनिया" ने सबसे पहले बताया था कि सरकार अटल दृष्टि पत्र लाएगी।

बिना शर्त पार्टी में आए हैं ओपी 

अफसरों के राजनीति में प्रवेश के सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में हर व्यक्ति को अपना निर्णय लेने का अधिकार है। अच्छे मन से जो भी हमारी पार्टी में आता है, उसका स्वागत है। ओपी चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि वे बिना शर्त पार्टी में आए हैं। कुछ के सदस्यता आवेदन रिजेक्ट भी कर दिए और भी अफसरों के पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अच्छे लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।

'अटल दृष्टि पत्र" का यह होगा लक्ष्य

- 2025 तक छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी आज से दोगुनी होगी।

- प्रति व्यक्ति आय भारत के पांच अग्रणी राज्यों में शामिल होगी।

- किसानों की आय दोगुनी होगी।

- प्रत्येक नागरिक का गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं पर अधिकार होगा।

 - सबके पास अपना घर होगा। साक्षरता दर शत-प्रतिशत होगी।

- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर हर बच्चों का हक होगा।

 - सबके घर में सिर्फ नल कनेक्शन ही नहीं बल्कि इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होगी।

- छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर हवाई सेवा से जुड़े होंगे

 - छत्तीसगढ़ न सिर्फ उद्यमिता और निवेश आमंत्रित करने में अव्वल होगा बल्कि अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजते हुए विकास की ऊंची छलांग लगाकर, देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।

::/fulltext::

3952::/cck::

सरकार की अनदेखी से खफा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेगा और उस दिन को काला दिवस के रूप में मनाएगा.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर। सरकार की अनदेखी से खफा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का रुख अब कड़ा होता जा रहा है। लगातार आंदोलन का नतीजा नहीं निकलता देख शिक्षक फेडरेशन ने अब सरकार के खिलाफ बड़ी बगावत का फैसला लिया है। फेडरेशन ने तय किया है कि वो 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेगा और उस दिन को काला दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन आयोजित होने वाले किसी भी शासकीय कार्यक्रमों में फेडरेशन से जुड़े शिक्षक शिरकत नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलित है जिसके तहत विगत 10 अगस्त को राजधानी रायपुर में संकल्प सभा एवं 28 अगस्त को जिला स्तरीय धरना एवं रैली का आयोजन कर चुका है। संगठन के द्वारा संविलियन पश्चात वर्ग 3 के वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को लेकर मूल संगठनों से बगावत करते हुए 1 लाख 9 हज़ार वर्ग 03 अपनी अलग राह पकड़ चुका है। और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बना कर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहा है।गत 28 अगस्त को हुए आंदोलन की समीक्षा कर आंदोलन को तेज करने एवं आगामी रणनीति के लिए आज फेडरेशन की प्रान्त स्तर की बैठक भामाशाह भवन साहू काम्प्लेक्स टिकरापारा रायपुर में रखी गयी,जिसमे प्रदेश भर के 27 जिलों के 146 विकासखंडों के प्रांत,जिला,ब्लॉक संयोजक उपस्थित हुए ।

सैंकड़ो पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी शिक्षक दिवस को काली पट्टी लगाकर विरोध करेंगे।शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोहों का बहिष्कार करते हुए “काला दिवस” मनाएंगे।उपरोक्त आंदोलन का निर्णय छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के समस्त ब्लाक,जिला व प्रांतीय संयोजको की उपस्थिति में आम सहमति से लिया गया।

इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान सभी ब्लाक ,जिला व प्रांतीय संयोजक शिव सारथी, रंजीत बैनर्जी, इदरीश ख़ान, जाकेश साहू , अजय गुप्ता , अश्वनी कुर्रे, बसन्त कौशिक, सी.डी.भट्ठ, छोटेलाल साहू, , हूलेश चन्द्राकर, मनीष मिश्रा, संकीर्तन नंद, सुखनंदन यादव,
व पूरे प्रदेश कें फेडरेशन कें पदाधिकारीयों ने किया हैं।

::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total892460

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.223
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-07-12