Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बेमेतरा/भिलाई. प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक हो रही मौतों का सिलसिला जारी है. बेमेतरा जिले के ग्राम लुक में एक 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. वहीं भिलाई में एक बच्ची की मौत हो गई है. दोनों का ही इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. डेंगू के डंक से बेमेतरा जिले में 15 लोग पॉजिटिव पाए गए है. डेंगू के डंक से अब कुल 37 लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक रमेश धनकर भिलाई के शारदा नगर में रहते है. रमेश के बड़े बेटे रूपेश धनकर (8 वर्ष) को बुखार होने पर परिजनों ने पहले भिलाई के बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर रायपुर के बालगोपाल अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान रूपेश की शनिवार को मौत हो गई. जिले में डेंगू से यह दूसरी मौत है, इसके पहले ग्राम अमोरा की 19 वर्षीय बालिका गौरी की डेंगू से मौत हुई थी.
भिलाई में मासूम की मौत
इधर भिलाई के गौतम नगर खुर्सीपारा निवासी ईशा सिंह का इलाज रायपुर के बालाजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसका इलाज के पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. ईशा 9वीं क्लास की छात्रा थी. वहीं डेंगू के डंक से अब तक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
जशपुर में भी पहुंचा डेंगू
वहीं जशपुर जिले में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. डेंगू की आशंका पर तीन मरीज के ब्लड सेंपल एलाईजा टेस्ट के लिये रायपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है. तीन मरीजों में से एक साढे पांच साल के बच्चे को शासकीय देवशरण जिला चिकित्सालय से रेफर किया गया है. अन्य दो मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है. डेंगू से पीड़ितों में एक 11 साल की बच्ची औऱ 35 साल की महिला शामिल है. तीनों मरीजों का एन. एस. वन रेपिड किट टेस्ट कराया गया था, जिसमें डेंगू पॉजीटिव पाया गया है. कन्फर्म करने के लिये ब्लड सैंपल मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया.
रायपुर। रायपुर में आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेस हुई. इस कांफ्रेस में आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनी सोरी, आप प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा मौजूद रहे. कांफ्रेंस में सोनी सोरी ने बीजेपी पर एक के बाद एक तीखे प्रहार किए और दावा किया कि इस बार बीजेपी बस्तर में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.
सोरी ने आरोप लगाए कि यदि नुलकातोंग की मुठभेड़ फर्जी नहीं है तो बीजेपी क्यों इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करा रही. चुनाव के चलते मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं क्योंकि मोदी जी और बीजेपी की सरकार मुझसे डर गई है इसलिए कोंटा थाने में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज की कराई गई कि मैने नुलकातोंग मुठभेड़ मामले में सरकार को घेरने के लिए आदिवासियों पर दबाव बनाया, उन्हे डराया धमकाया.
साथ ही माओवादी होने का आरोप लगा जिस तरह से सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है उससे आदिवासी दुखी हैं क्योंकि सुधा ने हमेंशा आदिवासियों के हित में काम किया. जो महिला आदिवासियों के साथ कानूनी लड़ाई में उनका साथ देती है वो माओवादी कैसे हो सकती है. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का जिस तरह से शोषण किया जा रहा है उससे आदिवासी दुखी है नक्सली और पुलिस के पाटों के बीच नक्सली पीस रहे है. इनकी आवाज मैं इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जाउंगी.
सोनी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के आदिवासी नेता आदिवासियों के हित में काम नहीं कर रहे. वे पद पर पहुंच कर भुल गए है कि वे आदिवासी है इसलिए गरीब आदिवासियों की बात उनके कानों तक नहीं पहुंच पा रही.
::/fulltext::भिलाई । छत्तीसगढ़ का एक वीर सपूत सीमा पर शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर में हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ। शहीद जवान राजधानी से सटे दुर्ग के पाटन का रहने वाला था। शहीद जवान का नाम डोमेश्वर कुमार साहू है।
पिछले दिनों जम्मू में आतंकियों और सेना के बीच ही गोलीबारी के दौरान डोमेश्वर साहू ने भी मोर्चा थाम रखा था, वो आतंकियों पर फायर खोले हुए था, इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायर डोमेश्वर को लगी, जिसके बाद तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वो शहीद हो चुके थे।
डोमेश्वर दक्षिण पाटन के उमरपोटी गांव के रहने वाले थे, वो 2006 में सेना में शामिल हुए थे और वो कश्मीर के रजोई सेक्टर में अभी पोस्टेड थे। शादी शुदा डोमेश का एक तीन साल का बेटा भी है। इधर घर के जाबांज बेटे की शहादत की खबर पर घर में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम लाने के लिए परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कल उनके गृह ग्राम उमरपोटी लाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
::/fulltext::