Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने कुलसचिव और प्रोफेसर पर यौन उत्तीपड़न के आरोप लगाए हैं. धरने पर बैठीं एक छात्रा प्रभारी कुलपति से की शिकायत में कहा कि प्रोफेसर उनसे अश्लील बातें करते है, उनके कपड़े पर बेहूदा कमेंट करते हैं, उन्हें गलत तरीके से इशारा करते हैं. वहीं कुछ अन्य छात्राओं ने यह भी कहा कि कुलसचिव उन्हें मैसेज कर बाहर घूमने चलने को कहते हैं और कहते हैं कि मेरे साथ सेमिनार के बहाने चलो मेरी पत्नी को इस बारे में नहीं पता चलेगा. उन्हें गलत इरादे से छूकर बात करते हैं. उन्हें मैसेज कर परेशान करते हैं.
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने
आंदोलनरत् छात्राओं ने यह भी कहा कि शिकायत करने को लेकर उन्हें डराया धमकाया जाता था. कुलसचिव होने के नाते परीक्षा में फेल करने, साल बर्बाद करने की धमकी देते. लेकिन अब जब सभी छात्राएं एक साथ आंदोलनरत् हुई तो हमारी हिम्मत हुई है. छात्राओं ने प्रभारी कुलपति से ये तमाम शिकायतें तब की जब धरना समाप्त करने की अपील के साथ प्रभारी कुलपति उनसे चर्चा करने के लिए पहुंचे थे.
फिलहाल प्रभारी कुलपति रविशंकर शर्मा ने यौन उत्पीड़न के मामले में कुलसचिव और प्रोफेसर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. दूसरी रात साढ़े 10.30 तक हॉस्टल आने की छूट देने की मांग को लेकर धरना जारी है.
::/fulltext::रायपुर. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा दो दिवसीय छत्तीसढ़ प्रवास पर आज सुबह रायपुर पहुंची. दो दिवसीय प्रवास के दौरान 30 को बिलासपुर और 31 अगस्त को रायपुर में विजन छत्तीसगढ़ के तहत युवा संवाद करेंगी. जिसमें प्रदेश के युवाओं विशेषकर कालेज के विद्यार्थियों से राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगी.
रायपुर पहुंचते ही अलका लांबा ने कहा 2010 के बाद आज छत्तीसगढ़ आने का मौका मिला, युवाओं से संवाद करके छत्तीसगढ़ आज कहां होना चाहिए था उस पर संवाद होगा. उन्होंने कहा दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जो काम किया वो भाजपा 15 सालों में नही कर पाई. बता दे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में डोर टू डोर अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी जिसकी वजह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. अब इसी रणनीति को अमलीजामा पहनाने दिल्ली के केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे.
::/fulltext::दंतेवाड़ा। नक्सलियों का एक बार फिर नापाक मंसूबों का अंजाम देते हुए बचेली भांसी के बीच रेल पटरी उखाड़ दी. रेल पटरी उखाड़ने की वजह से वहां से गुजर रही मालगाड़ी दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बची. पटरी उखाड़ने की वजह ट्रेन डिरेल हो गई और पटरी से नीचे उतर गई. गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड काफी कम थी और ड्राइवर की सूझ-बूझ की वजह से मालगाड़ी के डिब्बे पलटते-पलटते बचे.
मामला 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात्रि का है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अप लाईन की 10 मीटर पटरी उखाड़ दी. पटरी उखाड़े जाने की वजह से वहां से गुजर रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई. दुर्घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे का अमला और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए. रेलवे के अमले द्वारा पटरी सुधारने का काम किया जा रहा है. उधर मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि इन क्षेत्रों में अक्सर नक्सली इसी तरह की वारदात को अंजाम देते रहे हैं.
::/fulltext::