Tuesday, 15 October 2024

716::/cck::

सुपेबेड़ा कहीं कब्रगाह न बन जाए, अब तक  61 ग्रामीणों की सांसे किडनी की बीमारी से थम चुकी है.....

::/introtext::
::fulltext::

गरियाबंद: जिले के सुपेबेड़ा गांव में मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, बुधवार को फिर एक महिला की किडनी की बीमारी के चलते सांसे थम गई। बताया जा रहा है कि सुपेबेड़ा निवासी भोजनी बीते कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। पीड़िता को उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, लेकिन बुधवार को उपचार के दौरान भोजनी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उपचार के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही किया जिसके चलते पीड़िता की मौत हो गई। बता दें कि यह सुपेबेड़ा के ग्रमीण की 61वीं मौत है, इससे पहले किडनी की बीमारी के चलते 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि सुपेबेड़ा में दूषित पानी पीने से चलते र​हवासी किडनी की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। इस बीमरी के चलते ही बीते शनिवार को एक महिला की और मौत हो गई थी, और आज सुबह भी एक महिला की रायपुर मेकाहारा में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवती की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। लागातार हो रहे मौत के बाद भी प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। प्रशासन के सुस्त रवैये को देखकर ग्रामीणो ने गांव को छत्तीसगढ़ से अलग करने की मांग त​क कर चुके हैं।

::/fulltext::

708::/cck::

भीषण गरमी के बीच विभाग ने जारी किया शिक्षाकर्मियों के लिए प्रशिक्षण का फरमान…

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर 2 मई 2018। लगता है इस गरमी राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों की छुट्टी चौपट करने का पूरा इंतजाम कर रखा है। एक मई से हुई गरमी की छुट्टी को लेकर शिक्षक महीनों पहले प्लान बना रखे थे, लेकिन आये दिन हर जिले से किसी ना किसी प्रशिक्षण और समर कैंप के आदेश जारी हो रहे हैं.. जाहिर है इस आदेश के बाद शिक्षाकर्मियों की परेशानियां काफी बढ़ गयी है। हैरानी की बात ये है कि प्रशिक्षण और कैंप लगने का ये कार्यक्रम 3 दिन से लेकर 10-10 दिन तक का है। डायट में लगने वाले प्रशिक्षण आवासीय है, लिहाजा शिक्षकों को डायट में ही पूरे 10 दिन रहना होगा। विभाग के ऐसे आदेशों के खिलाफ अब शिक्षाकर्मी आवाज उठाने लगे हैं। शिक्षाकर्मियों के इन मुश्किलों के बीच छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने भी तीखा एतराज जताया है। इस मामले में संघ ने एससीईआरटी को एक ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षण को स्थगित करने की मांग की है।

दरअसल ऐसे प्रशिक्षण में आयोजित तो किये जाते हैं, लेकिन प्रशिक्षण के अनुरूप ना तो व्यवस्थाएं विभाग करवा पाता है और ना ही प्रशिक्षण के बाद वो सुविधाएं शिक्षकों को दिला पाता है। थ्योरी के लिए ना लाइब्रेरी की सुविधा मिल पाती है और ना ही प्रैक्टिकल के इक्यूपमेंट मिल पाते हैं। जिसकी वजह से प्रशिक्षण का फायदा ना के बराबर मिल पाता है।

इधर पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने इस मामले पर तीखी नाराजगी जतायी है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि

“एससीईआरटी के संचालक और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन देकर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का जोरदार विरोध किया है क्योंकि शिक्षकों को परेशान करने के उद्देश्य से डाइट में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रखा जा रहा है जबकि इस भीषण गर्मी में वहां रहने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है साथ ही अन्य शासकीय कर्मचारियों के समान न तो शिक्षकों को सेकंड और थर्ड सटरडे का अवकाश मिलता है और न ही अन्य कर्मचारियों के समान 30 अर्जित अवकाश की पात्रता है इसके स्थान पर हमें केवल 10 अर्जित अवकाश की पात्रता है, उसके बाद उसके एवज में जो हमे एकमुश्त छुट्टियां मिलती है उसमें प्रशासन इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कटौती करने की कोशिश कर रही है जिसका हमारी ओर से पुरजोर विरोध है और हमने गर्मियों की छुट्टी में किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण न रखने की मांग की है”
::/fulltext::
RO No 12879/3 "
RO No 12945/9 "

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total813014

Visitor Info

  • IP: 44.220.184.63
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-10-15