Saturday, 12 July 2025

3835::/cck::

आज या कल तक प्रदेश के कई जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला आर्डर जारी हो जायेगा.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर । आज या कल तक प्रदेश के कई जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला आर्डर जारी हो जायेगा। निर्वाचन आयोग की फटकार के बाद लंबे समय से एक ही पद पर जमे शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ आदिम जाति विभाग, पंचायत विभाग और महिला बाल विकास विभाग के भी कई अधिकारियों का तबादला आर्डर 31 अगस्त तक जारी हो जायेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में कई DEO और BEO लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ हैं, चुनाव नियमों के मुताबिक वो अधिकारी जिनका कार्यकाल एक ही जगह पर 3 साल से ज्यादा हो गया है, उनका तबादला किया जाना जरूरी है, जिसके लिए वक्त 31 अगस्त तक निर्धारित किया गया है।

जीएडी ने इसके लिए आधा दर्जन विभागों को अल्टीमेटम देते हुए 31 अगस्त तक टाईम मुकर्रर कर दिया है। ज्ञातव्य है, चुनाव आयोग ने सरकार को 31 अगस्त तक सभी ट्रांसफर कर लेने के लिए कहा था। लेकिन, नियत तिथि में तीन दिन बच जाने के बाद भी कई विभागों में तबादले नहीं हुए हैं। 25 अगस्त को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर आगाह किया था। सीईओ के लेटर के बाद जीएडी हरकत में आया। और, सिकरेट्री रीता शांडिल्य ने विभाग प्रमुखों को लेटर जारी किया। जाहिर है, चुनाव आयोग ने तीन साल के लिए 31 जनवरी 2019 का क्रायटेरिया तय किया है। याने जिनका 31 अगस्त तक तीन साल पूरा हो जाएगा, उन्हें सरकार को हटाना पडे़गा।

27 अगस्त को जारी किये पत्र के आधार पर माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिन में राज्य भर में बड़े पैमाने पर तबादले किये जायेंगे। आकलन के मुताबिक शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकायत, महिला एवं बाल विकास विभाग में भी बड़ी संख्या में वैसे कर्मचारी और अधिकारी हैं जो सालों से एक ही स्थान पर जमा हुए हैं।

निर्वाचन आयोग ने वैसे तो 3 साल की सीमा रखी है, लेकिन राज्य में कई विभागों में कर्मचारी और अधिकारी ऐसे हैं, जो 2013 के विधानसभा चुनाव में भी उसी जगह पर तैनात थे और आज भी उसी जगह पर पदस्थ हैं, लिहाजा निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सभी का थोक में तबादला किया जायेगा। कल निर्वाचन आयोग का फुल बैंच मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत के नेतृत्व में रायपुर पहुंच रहा है, माना जा रहा है कि कल तक सभी विभागों के तबादले पूरे कर लिये जायेंगे, ताकि निर्वाचन आयोग को विभागों की तरफ से दिये जाने वाले प्रजेंटेशन पर आयोग सवाल ना उठाये ।

इसी मामले को लेकर मंगलवार को चीफ सिकरेट्री ने भी बैठक लेकर सभी विभागों को निर्देशित किया है कि तत्काल लंबे समय से जमे अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया जाये।

::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total892372

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.223
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-07-12