Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दंतेवाड़ा. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिल सकते है. दरअसल पूरा मामला किरंदुल थाने के गुनियापाल इलाके का है. पकड़े गए आरोपी चोलनार ब्लास्ट में नक्सलियों की मदद की थी. नक्सली नरेश तेलामी और कमलेश उर्फ प्रदीप शामिल है. पुलिस ने इन्हें एरिया सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए है. जो हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने में काम करते थे. मलंगीर दलम के शीर्ष कैडर के नक्सली प्रदीप, जीवन, गुंडाधूर, विनोद, चैतू, गणेश वीइके को जब भी गोला बारूद और असलाह की जरूरत पड़ती थी. तब नरेश तेलामी को सूचना दिया करते थे. नरेश तेलामी और कमलेश किरंदुल, जगदलपुर शहरी नेटवर्क के माध्यम से सामान खरीदकर नक्सलियों को सप्लाई किया करते थे. पुलिस दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिल सकती है. जिसके बाद और भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नक्सलियों का सफाया किया जाएगा.
बता दें कि 20 मई को दंतेवाड़ा के चोलनार नक्सली ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हो गए हैं. सभी जवान जिला पुलिस बल के थे. जिला पुलिस के जवान जगरगुंडा से लौट रहे थे. ब्लास्ट में 50 किलो के आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद जानकारी मिल रही थी कि नक्सलियों ने पूरे घटना को सुनोयित तरीके से अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार घटना में 150 से 200 के आस पास नक्सली मौजूद थे. पुलिस वाहन को उड़ाने में मलांगिर एरिया कमेटी के माओवादियों का हाथ होना बताया गया. इतना ही नहीं घटना के मास्टरमाइंड के रुप में विनोद और प्रदीप का नाम सामने आया है. नक्सलियों ने इन्हीं मास्टर माइंड के सामने करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक वायर बिछाकर धमाका किया था.
::/fulltext::रायपुर. राजधानी में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का मुकाबला होने जा रहा है. नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला तीन जून को होने जा रहा है. टी-20 के मुकाबले में 15 से अधिक बॉलीवुड के सितारे चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे. सुनील शेट्टी की कप्तानी में टीम का मुकाबला छत्तीसगढ़ के मंत्री और अधिकारियों के बीच होगा. इस टी-20 का आगाज छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम से साथ किया जाएगा. यह मुकाबला रविवार को शाम 6 बजे से खेला जाएगा. यह आयोजन श्याम इंटरटेंटमेंट द्वारा किया जा रहा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग इससे पहले अलग-अलग शहरों में होता रहा है. लेकिन पहली बार इसका आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है. जहां बॉलीवुड के स्टार यहां क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे.
::/fulltext::रायपुर,26 मई 2018।”छत्तीसगढ़ में हमने दवाब बनाया तो किसानों को बोनस देना पड़ा, अगर हमलोग दवाब नहीं बनाते तो ये बोनस नहीं देते। कांग्रेस पार्टी ने शिक्षाकर्मियों के मुद्दे आंदोलन की बात कही तो रात के अंधेरे में सरकार ने समझौता करा दिया”
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने उक्ताशय की बातें कहते हुए दावा किया है कि, कांग्रेस बेहद मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है, हर मुद्दे को मज़बूती से उठाया,और बेहतर प्रतिपक्ष की भुमिका में है। पुनिया ने प्रदेश मे चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर कहा. “सभी 90 सीटों पर कांग्रेस पार्टी मज़बूत है, और अभी किसी भी पार्टी से समझौते का कोई प्रस्ताव नही है” सर्वे के दावों से जुड़े सवाल के जवाब मे पुनिया ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा. “जहाँ तक मुझे जानकारी है बीजेपी के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बन रही है”
रायपुर 26 मई 2018। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अभी आईसीयू में ही रहेंगे। देश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर अवधेश बंसल ने आज अजीत जोगी की गहन जांच की। डाक्टर अवधेश बंसल ने अजीत जोगी की तबीयत में पहले से सुधार पाया है, लेकिन अभी आईसीयू में ही भर्ती रहने देने की सलाह दी है। अभी अजीत जोगी का इलाज डाक्टर संदीप दवे और गिरीश अग्रवाल की देखरेख में चल रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव अग्रवाल और सुब्रत डे ने बताया कि आज दिल्ली के अपालो अस्पताल से फेफड़े और गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश बंसल, MBBS, MD,MRCP, FRCS, FCCP, (pulmonologist and critical care specialist) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को विशेष रूप से देखने रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुँचे।
डाक्टर बंसल ने अजीत जोगी की जाँच करने के उपरांत डॉक्टर संदीप दवे और डॉक्टर गिरीश अग्रवाल की टीम की देख-रेख में चल रहे श्री जोगी के इलाज और स्वास्थ-सुधार पर संतोष व्यक्त किया । संक्रमण की संभावनाओं को रोकने की दृष्टि से डॉक्टरों ने अजीत जोगी को फ़िलहाल ICU में रखकर उपचार करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि अजीत जोगी तीन दिन पहले सर्दी, बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें निमोनिया की पुष्टि की। फिलहाल अजीत जोगी की स्थिति पहले से बेहतर बतायी जा रही है। आज दोपहर में अजीत जोगी ने खाना भी खाया है.. जानकारी के मुताबिक कल बाहर से विशेषज्ञ डाक्टर आकर अजीत जोगी की पीठ की दर्द की जांच करेंगे। डाक्टर की सलाह पर आगे बाहर ले जाने पर फैसला होगा।
::/fulltext::