Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर- एयरपोर्ट के करीब बिजली गिरने से एटीसी में आई खराबी के बाद फ्लाइट की लैडिंग और टेकआॅफ नहीं हो पाने की वजह से केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा दिल्ली नहीं उड़ सके. नड्डा आज शाम पौने आठ बजे की फ्लाइट से दिल्ली रवाना होने वाले थे. फ्लाइट रद्द होने की वजह से उन्हें रायपुर में ही रूकना पड़ा. दरअसल जे पी नड्डा ट्रांसिज विजिट पर छत्तीसगढ आए हुए थे.
आज सुबह वह दिल्ली से रायपुर के रास्ते ओडिशा के बलांगीर गए थे, जहां मेडिकल काॅलेज का उद्घाटन किया जाना था. बलांगीर से वापस दिल्ली जाने के लिए जे पी नड्डा रायपुर आए थे. चूंकि उनकी फ्लाइट में तकरीबन चार घंटे का वक्त था, लिहाजा नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर चले गए. कार्यालय में थोड़ी देर आराम करने के बाद नड्डा दिल्ली जाने के लिए तैयार थे, लेकिन फ्लाइट रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नड्डा अब कल दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अलका लांबा भी रायपुर में फंसी
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के दस लाख रुपये के इनामी स्वयंभू जोनल कमांडर कारगिल यादव उर्फ धनेश्वर यादव ने आज यहां शीर्ष पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण की नीति के तहत पुनर्वास के लिए दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
रांची. पुलिस उपमहानिरीक्षक एवी होमकर ने बताया कि धनेश्वर ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक मनीष सच्चर,रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता तथा उनके समक्ष यहां आत्मसमर्पण किया.
वह दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल था
पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण की नयी दिशा नीति के तहत समर्पण के दौरान ही दस लाख रुपये का चेक प्रदान किया और नीति के तहत मिलने वाले सभी लाभों को
देने की घोषणा की
होमकर ने बताया कि धनेश्वर यादव 1999 से ही भाकपा :माओेवादीः संगठन में सक्रिय था और फिर जब पीएलएफआई का गठन हुआ तो उसका कमांडर बनकर उसमें
शामिल हो गया
उन्होंने बताया कि 2017-18 के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में राज्य में 11 नक्सलियों को ढ़ेर किया जबकि इसी दौरान 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और अनेक को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया. उन्होंने दावा किया कि राज्य पुलिस यहां से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और उस दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है.
::/fulltext::रायपुर। अब तक पोस्टमैन डाक वितरण का कार्य करते रहे हैं, लेकिन अब बैंकर का भी काम करेंगे। डाकिए के बैग में अब डाक के साथ-साथ बैंकिंग उत्पाद भी होेगे। वे घर पर ही ग्राहकों को जमा-निकासी की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ होने के बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी। जिसके बाद रायपुर स्थित प्रधान डाक विभाग में पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा सहित सभी 27 शाखाओं व 108 सेवा केंद्रों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ डाक सेवा निदेशक एमबी गजभिए ने बताया कि योजना से गांव में रह रहे लोगों को अब बैंक संबंधी कार्यों के लिए लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि घर पहुंच बैंक की सेवा मिलेगी। एप के जरिए बिजली बिल और हाउस टैक्स का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज आदि की सुविधा मिलेगी। बहुप्रतीक्षित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से यह सुविधा जल्द ही मिलने जा रही है। ट्रायल के तौर पर प्रधान पोस्ट ऑफिस व धमतरी में शुरू किया गया था, जिसे रायपुर में 3800 खाता, धमतरी में 1500 खाता खुला।
घर पर मिलने वाली सेवा
डाकिया घर पर ग्राहकों को एकाउंट खोलने, कैश जमा करने या निकालने, मनी ट्रांसफर, रीचार्ज, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस और निवेश जैसी सेवाएं दे सकेंगे। सारी सेवाएं बायोमेट्रिक्स जांच यानी वेरीफिकेशन के बाद ही मिलेंगी। कार्ड गुम भी होता है तो एकाउंट में कोई परेशानी नहीं होगी। बचत खाते में तीन विकल्प नियमित, डिजिटल और बेसिक विकल्प होगा। ग्राहकों को जमा पर 4 फीसदी वार्षिक ब्याज दिया जाएगा, जो तिमाही में मिलेगा।
सरकारी योजनाओं को मिलेगा बल
इस योजना को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले सर्वाधिक लाभार्थी होंगे।
यह मिलेगी प्रमुख सुविधा
सौ रुपये की डिपॉजिट से खुलेगा सेविंग और करेंट अकाउंट ।
ग्राहक को मोबाइल और नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाएगी।
एसएमएस का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन एटीएम कार्ड सुविधा नहीं मिलेगी।
एप के जरिए डाकिया आरटीजीएस और नेफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मिनिमम बैलेंस की बाध्यता नहीं होगी व थर्ड पार्टी प्रोडक्ट की सुविधा मिलेगी।
किसी भी बैंक के खाते में पैसा स्थानांतरण की सुविधा।
सरकारी योजनाओं को मिलेगा बल
आइपीपीबी से सरकारी योजनाओं को काफी बल मिलेगा। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को योजना का विशेष लाभ मिलेगा। उन्हे बैंक का चक्कर लगाने के बजाय। सभी सुविधाएं घर पर पोस्टमैन द्वारा उपलब्ध होगी। इसका शुभारंभ दीनदयाल ऑडिटोरियम में एक सितंबर को किया जाएगा। -एमबी गजभिए निर्देशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़
::/fulltext::नई दिल्ली। अगर आप नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं या वोटर कार्ड में कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए अब आपको चुनाव कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आप यह काम अब घर बैठकर मिनटों में कर सकेंगे। इसके लिए आपको इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.nvsp.in पर लॉग ऑन कर इसके लिए आवेदन करना होगा।
हर चुनाव के बाद वोटर लिस्ट अपडेट की जाती है। मगर, इस बार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वेब आधारित एप्लिकेशन की पहल शुरू की है। इसके जरिए ऑफिसर्स को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से नई रजिस्ट्रेशन के बारे में पता चल जाता है।
पहले, इलेक्शन ऑफिस को घर घर जाकर सर्वे करना पड़ता था, जिसमें बूथ के अधिकारी घरों में जाते थे और वोटर लिस्ट से नाम और पते चेक करते थे। बताते चलें कि देशभर से करीब 7500 इलेक्टोरल ऑफिसर्स को इस नए प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। इससे उन्हें एसएमएस अलर्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन या बदलाव के बारे में सूचना मिलेगी।
यह करना होगा
सबसे पहले www,nvsp.in वेबसाइट पर जाएं और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें।
बता दें कि अपडेशन के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल मार्कशीट हो सकती है।
पते के प्रमाण के लिए आपका राशन कार्ड, पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेंस या बिजली, पानी व टेलिफोन बिल हो सकता है।
इसके बाद अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर दें। इसके बाद आपके पास एक ई-मेल आएगा, जिसमें अपडेशन और एप्लिकेशन आईडी होगी।
एप्लिकेशन आईडी के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट ट्रैक कर सकते हैं।
इसके एक महीने के अंदर आपको वोटर कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
नया वोटर आईडी के लिए ऐसा होगा रजिस्ट्रेशन
स्टेप-1
स्टेप-2
वोटर आई में सुधार कराने के लिए
स्टेप-1
स्टेप-2
::/fulltext::