Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कांग्रेस भवन में बवाल, भड़के डहरिया ने कहा - दलित और आदिवासी नेताओं के साथ डबल गेम किया जा रहा है...
::/introtext::रायपुर. चुनावी साल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पार्टी नेताओं को एकजुट करने पर जोर है लेकिन छत्तीसगढ़ में पार्टी नेताओं की आपसी सिर फुटौव्वल खत्म होने का नाम नहीं ले रही। अभी भूपेश बघेल और डॉ.चरणदास महंत के बीच चला विवाद थमा भी नहीं कि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में नेताओं के बीच फिर जमकर तकरार हो गई।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उइके और आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सोरी ने एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट पर पत्रकार वार्ता के लिए दोपहर 12.30 बजे मीडिया को बुलाया था।
तीनों नेता जब कांग्रेस भवन पहुंचे तब पहले से मौजूद राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं। फिर क्या था। तीनों नेता, मुख्य प्रवक्ता आनंद शुक्ला से भिड़ गए। डहरिया ने कहा कि एक दिन पहले पत्रवार्ता की सूचना दी तो दूसरा मंच पर क्यों है।
शुक्ला ने कहा कि वे केवल बाइट दे रहीं हैं लेकिन भड़के डहरिया ने कहा कि दलित और आदिवासी नेताओं के साथ डबल गेम किया जा रहा है। तभी वहां पहुंचे शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भी कहा कि छाया वर्मा को वैवाहिक कार्यक्रम में जाना था इसलिए केवल बाइट दे रहीं हैं।
इस पर डहरिया ने कहा कि बयान दे रहीं और विज्ञप्ति भी बांट रहीं, ये पत्रकार वार्ता नहीं तो क्या है? बात इतनी बढ़ी कि एक नेता ने यह कहकर शैलेष का पांव पकड़ लिया कि वे ही बड़े नेता हैं, वही पत्रवार्ता लें। इसके बाद तीनों नेताओं ने जमकर भड़ास निकाली और वहां से चले गए।
मनाने की कोशिशें विफल
कांग्रेस भवन से निकलकर तीनों कॉफी हाउस पहुंचे और मोबाइल पर पुनिया, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को दुखड़ा सुनाया। पीछे-पीछे छाया वर्मा और शैलेष नितिन त्रिवेदी भी पहुंचे। मान मनौव्वल की कोशिश हुई लेकिन बात बनी नहीं। 25 अप्रैल को फिर पत्रकार वार्ता रखने की बात तय हुई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पुराने रास्तों पर चलकर नई मंजिलों तक नहीं पहुंचा जा सकता। नये लक्ष्य पाने के लिए नये तरीकों से और दोगुनी मेहनत से काम करना होगा। उन्होंने कहा - जनता, जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी सब मिलकर संकल्प लें तो देश के आदिवासी बहुल बीजापुर जैसे 100 से ज्यादा आकांक्षी जिले महत्वाकांक्षी जिलों के रूप में परिवर्तन के नये मॉडल बनकर उभरेंगे। अभिलाषी बीजापुर के विकास से अभिलाषी छत्तीसगढ़ का भी तेजी से विकास होगा। बीजापुर जिले पर पिछड़े और कमजोर जिले का लेबल अब नहीं रहेगा। उन्होंने कहा - केन्द्र सरकार ने देश के सौ से ज्यादा ऐसे जिलों का चयन विकास के आकांक्षी जिलों के रूप में किया है, जो आजादी के इतने वर्षाें बाद भी पिछड़े रह गए थे। इन जिलों के लोगों को भी विकास में साझीदार बनने का अधिकार है।
::/introtext::श्री मोदी ने आज संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर राजस्व संभाग के अंतर्गत ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) में आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण में पूरे देश के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राष्ट्रीय शुभारंभ करते हुए एक विशाल जनसभा में इस आशय के विचार व्यक्त किए। श्री मोदी ने कहा -आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण में देश के लगभग डेढ़ लाख बड़े गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। हमारा लक्ष्य बीमारियों के इलाज से पहले बीमारी को रोकने का होगा। इन केन्द्रों में इसके लिए आवश्यक सेवाएं दी जाएंगी। स्वास्थ्य जांच भी इन केन्द्रों में मुफ्त में करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मधुमेह, रक्तचाप और कैंसर जैसी बीमारियों के परीक्षण की सुविधाएं दी जाएंगी। इस योजना के तहत हमारा अगला लक्ष्य 50 करोड़ लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सालाना पांच लाख रूपए तक स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा देने का होगा। श्री मोदी ने कहा-आयुष्मान भारत योजना गरीबों, पीड़ितों, वंचितों, महिलाओं और आदिवासियों को ताकत देगी। उन्होंने अम्बेडकर जयंती पर आज से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान का भी उल्लेख किया।
फैमिली डॉक्टर के रूप में काम करेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
श्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में बन रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गरीबों के लिए पारिवारिक डॉक्टर (फैमिली डॉक्टर) के रूप में काम करेंगे। श्री मोदी ने लोगों से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सरल भाषा में नामकरण करने के लिए सुझाव देने की अपील की। श्री मोदी ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने देश के 500 से ज्यादा अस्पतालों को किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस उपकरणों से सुसज्जित किया है। लगभग ढाई लाख मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं। उनके डायलिसिस के 25 लाख सेशन हो चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर अंचल में इंटरनेट सुविधाओं के विस्तार के लिए बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का भी शुभारंभ किया, जिसमें लगभग 400 किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिये दूर-दराज के गांवों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा सकेगी। श्री मोदी ने इसके अलावा वहां जांगला के कार्यक्रम में बीजापुर और भैरमगढ़ के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने नक्सल पीड़ित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली 1998 किलोमीटर सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए भी भूमिपूजन करते हुए इन्द्रावती और मिंगाचल नदियों में बनने वाले उच्च स्तरीय पुलों का भी शिलान्यास किया। श्री मोदी ने जांगला में विकास केन्द्र के शुभारंभ का उल्लेख करते हुए कहा - लोगों को पंचायत, राशन दुकान, अस्पताल और स्कूल जैसी सेवाएं इस केन्द्र में एक ही जगह पर मिलेगी। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि छत्तीसगढ़ में ऐसे 14 विकास केन्द्र बनने जा रहे हैं, जो देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बनेंगे।
श्री मोदी ने जनसभा में हरी झंडी दिखाकर राज्य के उत्तर बस्तर जिले के भानुप्रतापपुर से दल्लीराजहरा तक नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा - बस्तर अब रेल सेवा के जरिये रायपुर से भी जुड़ जाएगा। अगले दो वर्ष के भीतर इस परियोजना के तहत जगदलपुर तक रेल लाइन पहुंच जाएगी। इस वर्ष के अंत तक बस्तर में नया स्टील प्लांट काम करना शुरू कर देगा। बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में नया एयरपोर्ट भी अगले कुछ महीनोें में शुरू हो जाएगा। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगी। बस्तर बहुत जल्द आर्थिक गतिविधियों के एक बड़े केन्द्र (इकॉनामिक हब) के रूप में पहचाना जाएगा। नये भारत के साथ नया बस्तर, नई उम्मीदों, नई आकांक्षाओं और नई अभिलाषाओं का बस्तर होगा।
प्रधानमंत्री ने की डॉ. रमन सिंह की तारीफ
श्री मोदी ने रमन सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विगत 14 वर्षाें से बड़े परिश्रम के साथ जन कल्याण के लिए योजनाएं संचालित कर रहे हैं। केन्द्र में चार साल पहले नई सरकार के आने के बाद उनके इन प्रयासों को और भी ज्यादा ताकत मिली है। डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र और राज्य की विकास योजनाओं को जनता की बेहतरी के लिए लागू करते हुए विकास के नए कीर्तिमान बनाए हैं। शासन और प्रशासन को उन्होंने जनता के नजदीक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने इस सिलसिले में बस्तर और सरगुजा में विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, हर जिले में नये स्कूल और नये कॉलेजों की शुरूआत होने का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा - बस्तर और सरगुजा के युवा भी अब डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं, लोकसेवा आयोग और संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में सफल होकर सरकारी सेवाओं में आ रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा - छत्तीसगढ़ ने चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दो से बढ़कर 10 हो गई है। बीजापुर जैसे जिले में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विकास हुआ है। मुझे आज यहां कई डॉक्टर मिले जो तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह की सरकार हर घर को बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। हजारों की संख्या में किसानों को सोलर सिंचाई पम्प दिए जा रहे हैं। राज्य के बस्तर अंचल में 400 किलोमीटर से ज्यादा नई सड़कों का निर्माण हुआ है, जहां जीप तक नहीं पहुंच पाती थी, वहां अब यात्री बसें पहुंचने लगी हैं।
देश की तस्वीर बदलेगी आयुष्मान भारत योजना: श्री जगतप्रकाश नड्डा
समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगतप्रकाश नड्डा ने आयुष्मान भारत योजना को स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से देश की तस्वीर बदलने वाली योजना बताया। श्री नड्डा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा - इस योजना का श्रीगणेश प्रधानमंत्री के हाथों बीजापुर से हो रहा है। श्री मोदी ने जनकल्याण के लिए इस प्रकार की अनेक योजनाओं को नया अंजाम दिया है और नई दृष्टि दी है। स्वच्छ भारत के साथ-साथ स्वस्थ भारत का निर्माण उनका लक्ष्य है। केन्द्र सरकार की यह कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति रोगी न हो और सबकी काया निरोगी हो और गरीब से गरीब व्यक्ति भी इलाज से वंचित न हो। श्री नड्डा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री के हाथों आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण के शुभारंभ को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। श्री नड्डा ने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर पूरी ताकत के साथ काम करेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज यहां छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी बहुल जिले के बीजापुर के ग्राम जांगला में आयोजित आमसभा में छत्तीसगढ़ सरकार की तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए चलायी जा रही चरण पादुका योजना के तहत वंदलापाल भैरमगढ़ निवासी वयोवृद्ध महिला श्रीमती रतनी बाई को मंच में स्वयं अपने हाथों से चरण पादुका पहनाकर उनका आर्शीवाद लिया। इसी तरह उन्होंने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत धनोरा बीजापुर की बुजुर्ग महिला श्रीमती सोम्मी हपका के कानों में श्रवण यंत्र लगाया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रतीकात्मक स्वरूप जांगला बीजापुर की श्रीमती गीता वर्गेम को 5 हजार रूपए का चेक, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत माटवाड़ा बीजापुर की श्रीमती पोडिया लेकम को गैस सिलेण्डर और चूल्हा, माटावाड़ा बीजापुर की श्रीमती सुधरीलेकम को ई-रिक्शा, सौर सुजला योजना के तहत इरामनार बीजापुर के किसान श्री जगदीश हुर्रा को स्वीकृति पत्र, वनधन विकास योजना के तहत दुगोली की श्रीमती मुन्नी तेलम को लघु वनोपज प्रसंस्करण मशीन का वितरण किया।
::/introtext::इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दिनेश कश्यप, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ कांत, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
::/fulltext::
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, यहां के लोग ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि संतों की कृपा और ईश्वर के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में सुख, शांति है और राज्य लगातार विकास और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री आज कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड स्थित ग्राम डोंगरिया में आयोजित पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ में शामिल हुए। इसके पहले मुख्यमंत्री ने जलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहित 47 जोड़ों खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञ समितियों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विशाल पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के संरक्षक श्री लालजी चंद्रवंशी एवं अध्यक्ष श्री नंदलाल चन्द्राकर भी उपस्थित थे।
::/introtext:: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला गांव के प्रवास के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीब परिवारों के लिए आयुषमान भारत योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि चना उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ डेढ़ हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए भोजन का अधिकार, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़कों सहित अधोसंरचना विकास के कार्यों, विद्युतीकरण सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डोंगरिया मेला स्थल पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई पुस्तिका “विकास का धाम-मेरा कबीरधाम“ का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से पंडरिया विकासखंड के ग्राम बिसेसरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना प्रारंभ हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में गन्ना उत्पादक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के तहत गांवों का विकास शहरों जैसी अधोसंरचना के साथ हो रहा है। उन्होंने ग्रामीण विद्युतीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि मोहगांव में महानगर मुंबई जैसे बिजली पॉवर की सुविधा मिल रही है।
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के संरक्षक श्री लालजी चंद्रवंशी ने कहा कि डोंगरिया में पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ का दूसरा वर्ष है, इसके आयोजन से समाज में एकता, भाईचारा, आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जनहित से संबंधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सौपा। कार्यक्रम को जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री नंदलाल चंद्राकर ने भी संबोधित किया। महायज्ञ में प्रख्यात कथावाचक महाराज श्री विशुद्धानंद सरस्वती कथावाचन कर रहे हैं। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।