Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. कुंदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड के यहां आईटी ने कल देर शाम सर्वे किया है. रिंगरोड नंबर 2 स्थित आफिस और फैक्ट्री पर 12 सदस्यीय टीम ने दस्तावेजों की जांच की है. दरअसल पिछले दिनों सिघोरा सरायपाली में वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से रायपुर आ रही कार से 88 लाख रुपये की करेंसी मिलने के कनेक्शन के चलते आईटी ने यह सर्वे किया है. इस सर्वे के दौरान सेल्स और टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग समता कालोनी स्थित कमर्शियल कांप्लेक्स के साथ उरला, सरोरा की फैक्ट्री में सर्वे की कार्रवाई कर रही है. इस बात की पुष्टि प्रधान आयकर निदेशक इन्वेस्टिगेशन अालोक जौहरी ने की है. अब तक सर्वे में क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. सर्वे का काम आज भी जारी रहेगा. सर्वे में मिले दस्तावेज के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
बता दें कि महासमुंद एएसपी संजय ध्रुव और सरायपाली एसडीओपी राजीव शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर सिंघोड़ा थाने की पुलिस के माध्यम से ओडिशा, संबलपुर के तीन ट्रांसपोर्टर कारोबारी गुरभेज सिंग, ईश्वर राव और अनुराग सूरी के कब्जे से रुपए जप्त किए थे. तीनों ट्रांसपोर्टर रायपुर के कारोबारी को रुपए देने के लिए आ रहे थे. पुलिस ने जब उनसे रुपए के दस्तावेज की मांग की, तो तीनों दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. इसके बाद पुलिस ने रुपए जप्त कर आयकर विभाग के सौंप दिया था.
::/fulltext::रायपुर (वीएनएस)। आदिवासियों को पहले चप्पले, इसके बाद ढ़ाई-ढ़ाई हजार का मोबाइल और अब प्रेशर कुकर देने की घोषणा करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस पूछना चाहती है कि भाजपा बताए कि हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, जल, जंगल, जमीन के अधिकार, आदिवासियों को वन अधिकार पट्टे, व्यक्तिगत और सामूहिक पट्टे, दिए जाने के संकल्पों का क्या हुआ है? ये बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कही। इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी का भाजपा प्रवेश पार्टी के अंतहकलेश के बाद पार्टी को ले डूबेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की आंखों में, मजदूर-किसानों व जनता के आंखों में धूल झोकने की कितने भी प्रयास कर ले, अब छत्तीसगढ़ और देश में भाजपा के विफलता हाथ लगेगी। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 2003 में सरकार बनने के समय बस्तर के सीमावर्ती तीन ब्लाकों तक फैले माओवाद ने छत्तीसगढ़ के 16 जिलों को अपने गिरफ्त में ले ले लिया है, जिसके लिये सिर्फ और सिर्फ भाजपा की नीतियां जिम्मेदार है। देश में सरकार चाहती है कि केवल आरएसएस ही रहे, कोई अन्य एनजीओ बाकी न रहे। ये सरकार की तानाशाही ही है कि कोई अन्य स्वंयसेवी संगठन काम ही न करें। ऐसी तानाशही देश में कमी नहीं हुई। असहमति लोकतंत्र का मूलमंत्र है, लेकिन सरकार देश में असहमति के किसी स्वर को स्वीकार नहीं कर पा रही है। ऐसे तानाशाही रवैय्ये के लिये भारत में कोई स्थान नहीं है। सुधा भारद्वाज सहित वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी दुखद व आपत्तिजनक है। कांग्रेस इसका विरोध करती है।
ओपी चौधरी द्वारा आज की पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनने के उदाहरणों से स्पष्ट हो गया है कि ओपी चौधरी भाजपा में किन-किन महत्वाकांक्षाओं को लेकर आये है। अब देखना है कि भाजपा के किन-किन युवा नेताओं को ओपी चौधरी की महत्वाकांक्षाओं की बलि चढ़ाया जाता है? भाजपा नेताओं की एक पूरी पीढ़ी को नाकारा ठहराने की भाजपा नेतृत्व की कौशिशों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह भाजपा का आंतरिक विषय है लेकिन भाजपा में अंदरूनी सियासत जोरो पर है। भारी आंतरिक उथल-पुथल जारी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कुछ और अधिकारियों के लाईन में होने का दावे पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है यही बात तो कांग्रेस भी कहती रही है। जो अधिकारी पीछे रह के जो भाजपा के मद्द करते थे, वे सामने आ जाये और सामने आ के भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े। जिन आईएएस अधिकारियों के शरीर प्रशासनिक पदों में बैठे होते है और आत्मायें भाजपा कार्यालय में मंडराती रही है, ऐसे दुरंगे फूल छाप अधिकारियों को सच्चाई पता चल जायेगी। इन अधिकारियों को भी अपनी जमीनी हालात का अंदाज लग जायेंगा और भारतीय जनता पार्टी की लुके-छिपे मद्द करने वाले इन आईएएस अधिकारियों की पोल पट्टी भी खुल जायेगी।
::/fulltext::रायपुर(वीएनएस)| छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचलें तेज हो गई हैं. इस बार बहुजन समाज पार्टी पुरे दम ख़म के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं. इसी लिए खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सूबे की जिताऊ विधानसभा सीटों का गुप्त सर्वे कराना शुरू कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने स्तर पर गुप्त सर्वे करा रही हैं.बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी बाजपेयी का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो मायवती छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर खुद नजर रखी हुई हैं. छत्तीसगढ़ की हर सीट पर बसपा मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में मायावती की उन्हीं सीटों पर नजरें हैं जो उन्हें चुनाव में जीत दिला सकें और साथ ही राजनीतिक समीकरण ऐसा बना सकें, जिससे उनके बिना किसी दूसरे राजनीतिक दल की सरकार सत्ता पर काबिज न हो सके.
प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी के मुताबिक़ सूबे में बसपा इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करके चुनावी मैदान में ताल ठोकने की तैयारी में जुटी है. इस लिए बसपा ने अभी तक कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं और सूबे की सभी 90 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है. बहरहाल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो ने अपनी पार्टी का सर्वे शुरू करवाया है. सर्वे का कितना लाभ बसपा को मिलता है, ये चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा.
बिलासपुर– संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास बिलासपुर द्वारा संभाग के 46 नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें संयुक्त संचालक राकेश जायसवाल के द्वारा विभागीय विषयों, योजनाओं और सेवाओं के संबंध में निकायवार समीक्षा करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए.जायसवाल ने निकायों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संभागायुक्त टी.सी. महावर के निर्देशों के अनुसार समस्त निकाय प्रमुखों को अवगत कराते हुए निकाय क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार पुख्ता व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए गए.
व्यक्तिगत शौचालयों के आधार सीडिंग कार्य को सभी निकायों द्वारा सप्ताह भर में प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. समीक्षा के दौरान नगरपालिका परिषद जांजगीर नैला में पूर्ण शौचालयों के भुगतान के संबंध में वित्तीय जानकारी एवं अभिलेख नगरपालिका को नहीं देने के कारण लेखापाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए. सभी निकायों को विभाग द्वारा जारी स्थानान्तरण आदेशों के तत्काल पालन करने हेतु कहा गया. अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए.
संयुक्त संचालक ने तखतपुर,मुंगेली, दीपका, कटघोरा एवं पेण्ड्रा के निकाय प्रमुखों को पदोन्नति संबंधी कार्य पूर्ण करने एवं नगरनिगम कोरबा, रायगढ़, नगरपालिका खरसिया, चांपा, कटघोरा, जांजगीर नैला, नगर पंचायत धर्मजयगढ़, घरघोड़ा को महालेखाकार अंकेक्षण कार्य का 15 दिवसों में पालन प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया गया. 10 प्रतिशत् से कम राजस्व वसूली करने वाले निकाय लोरमी, पथरिया, नयाबाराद्वार, बलौदा, नवागढ़, सारागांव सहित कुल 12 निकायों को लक्ष्यानुरूप वसूली कार्य में तेजी लाने चेतावनी दी गई. निकायों में लंबित नवीन अंशदायी, शिकायत, मुख्यमंत्री/कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत के प्रकरणों को प्राथमिकता से पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन देने हेतु कहा गया.
अनुपस्थित सात सीएमओ को कारण बताओ नोटिस
बैठक में अनुपस्थित कोटा, लोरमी, छुरीकला, सक्ती, बलौदा, सारागांव एवं पुसौर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को विगत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने तथा समीक्षा बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित के संदर्भ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया साथ ही कोटा में पदस्थ उप अभियंता कु. अदिती राही को विगत पदस्थापना निकाय नवागढ़ में शौचालय निर्माण संबंधी नस्ती आज दिनांक तक जमा नहीं किए जाने के कारण वेतन रोकने के मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोटा को आदेश दिए गए।
इन प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देेशों के परिपालन में मौसम जनित बीमारियों के रोकथाम एवं मूलभूत सुविधाओं की सतत् उपलब्धता के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई.ओडीएफ $ एवं ओडीएफ$$ के लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाकर बढ़ते शहरीकरण की आवश्यकतानुसार सुविधाएॅं एवं सेवाएॅं जनसहभागिता से सुनिश्चित किया जाना लक्षित है. स्वच्छता एप अधिकाधिक नागरिक समूहों को डाउनलोड कराकर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए.
एनएसडीएल दिल्ली के विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर हेमंत लहेजा के द्वारा नेशनल पेंशन प्रणाली के संबंध में दो सत्रों में प्रोजेक्टर के माध्यम से संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारी/कर्मचारियों को नवीन पेंशन प्रणाली के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया.
बैठक में पी.एन. साहू, अधीक्षण अभियंता, मुकेश अग्रवाल, सहायक संचालक, संबंधित निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्थापना प्रभारी तथा क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के समस्त अधिकारी, अभियंतागण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
डेंगू निवारण के लिए चल रहा विशेष अभियान
विशेष सचिव सह संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ निरंजन दास द्वारा प्रदेश के 168 निकायों में डेंगू एवं अन्य जलजनित बीमारियों के संबंध में रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों की दैनिक समीक्षा संचालनालय स्तर पर की जाती है. संभागीय कार्यालय बिलासपुर से बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा एवं रायगढ़ जिले के नगरीय निकायों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में निकाय द्वारा कराए गए डेंगू रोकथाम के प्रयासों की जानकारी संचालनालय को भेजी जाती है. प्रत्येक निकाय में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है. बिलासपुर संभाग के निकायों से अभियान अंतर्गत् विगत दिनांक तक 11200 कूलर खाली कराए गए है , 2851 कूलर उपरवाए गए हैं, साथ ही संभाग में 128 कि.मी. नाली साफ कराए गए है, 44544 स्थानों पर फागिंग कराई गई है. गंदगी फैलाने वालों से 23000 रूपये का जुर्माना वसूला गया है. बैनर, पोस्टर, पाम्प्लेट्स का वितरण कराया जा रहा हैं. संभाग के निकायों में 500 से अधिक जागरूकता रैली निकाली गई है. कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराया जा रहा है एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से डेंगू प्र्रभावितों की माॅनीटरिंग की जा रही हैं. निगम स्तर पर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तक पहूंच हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किए जाने के निर्देश है. संभाग के निकाय क्षेत्र के निवासियों में डेंगू रोग से पीड़ित गंभीर मरीजों की संख्या विगत दिवस तक निरंक है.