Saturday, 21 December 2024

1316::/cck::

चोलनार ब्लास्ट : नक्सलियों की मदद करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....

::/introtext::
::fulltext::

 दंतेवाड़ा. पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिल सकते है.  दरअसल पूरा मामला किरंदुल थाने के गुनियापाल इलाके का है. पकड़े गए आरोपी चोलनार ब्लास्ट में नक्सलियों की मदद की थी. नक्सली नरेश तेलामी और कमलेश उर्फ प्रदीप शामिल है. पुलिस ने इन्हें एरिया सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़े हुए है. जो हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने में काम करते थे. मलंगीर दलम के शीर्ष कैडर के नक्सली प्रदीप, जीवन, गुंडाधूर, विनोद, चैतू, गणेश वीइके को जब भी गोला बारूद और असलाह की जरूरत पड़ती थी. तब नरेश तेलामी को सूचना दिया करते थे. नरेश तेलामी और कमलेश किरंदुल, जगदलपुर शहरी नेटवर्क के माध्यम से सामान खरीदकर नक्सलियों को सप्लाई किया करते थे. पुलिस दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिल सकती है. जिसके बाद और भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नक्सलियों का सफाया किया जाएगा.

बता दें कि 20 मई को दंतेवाड़ा के चोलनार नक्सली ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हो गए हैं. सभी जवान जिला पुलिस बल के थे. जिला पुलिस के जवान जगरगुंडा से लौट रहे थे. ब्लास्ट में 50 किलो के आईईडी का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद जानकारी मिल रही थी कि नक्सलियों ने पूरे घटना को सुनोयित तरीके से अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार घटना में 150 से 200 के आस पास नक्सली मौजूद थे. पुलिस वाहन को उड़ाने में मलांगिर एरिया कमेटी के माओवादियों का हाथ होना बताया गया. इतना ही नहीं  घटना के मास्टरमाइंड के रुप में  विनोद और प्रदीप का नाम सामने आया है. नक्सलियों ने इन्हीं मास्टर माइंड के सामने करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर इलेक्ट्रॉनिक वायर बिछाकर धमाका किया था.

::/fulltext::

1314::/cck::

सुनील शेट्टी की कप्तानी में, रायपुर में बॉलीवुड सेलिब्रिटी तीन जून को लगाएंगे छक्के-चौके.... 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर. राजधानी में पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का मुकाबला होने जा रहा है.  नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला तीन जून को होने जा रहा है. टी-20 के मुकाबले में 15 से अधिक बॉलीवुड के सितारे चौके-छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे. सुनील शेट्टी की कप्तानी में टीम का मुकाबला छत्तीसगढ़ के मंत्री और अधिकारियों के बीच होगा. इस टी-20 का आगाज छत्तीसगढ़ी  सांस्कृतिक कार्यक्रम से साथ किया जाएगा. यह मुकाबला रविवार को शाम 6 बजे से खेला जाएगा. यह आयोजन श्याम इंटरटेंटमेंट द्वारा किया जा रहा है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग इससे पहले अलग-अलग शहरों में होता रहा है. लेकिन पहली बार इसका आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है. जहां बॉलीवुड के स्टार यहां क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे.

खेल विभाग ने दी इसकी अनुमति

खेल संचालक घर्मेश साहू ने बताया कि आयोजकों ने खेल विभाग से मैदान के लिए अनुमति ले ली है. आयोजकों को मैदान का शुल्क भी पटाना होगा. अभी शुल्क तय नहीं किया गया है.

मंत्री और अफसरों की टीम रहेगी शामिल

छत्तीसगढ़ की इस टीम में कई मंत्री और अफसरों को शामिल किया जाएगा. टीम में प्रदेश के रणजी प्लेयर भी खेलेंगे. अभी तक इस टीम की गठन नहीं किया गया है. खिलाड़ियों के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है.

मैदान में उतरेंगे ये फिल्मी सितारे

कप्तान सुनील शेट्टी के अलावा जैकी श्रॉफ, सोहेल खान, तुषार कपूर, सोनू सूद, राजपाल यादव, करण ग्रोवर, श्रेयस तलपड़े समेत कई अन्य सितारे शामिल रहेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में  बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु भी शामिल रहेंगी.

आईपीएल की तरह चियर्स गर्ल्स का तड़का

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में जिस तरह से आईपीएल में चियर्स गर्ल्स भी होंगी. रशियन चियर्स गर्ल्स टीम से बात चल रही है.

टिकट बुक माई शो में कर सकते है बुक

यदि आप भी इस का आनंद लेना चाह रहे है तो जल्द से जल्द बुक माई शो से बुक कर सकते है. फिलहाल इसका रेट अभी तय नहीं किया गया है. जल्द ही इसका रेट भी तय कर दिया जाएगा.

ये है मीडिया पार्टनर

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नया रायपुर में तीन जून को होने वाले इस मुकाबले में लल्लूराम डॉट कॉम डिजिटल वेब मीडिया पार्टनर है.

::/fulltext::

1306::/cck::

पुनिया का तंज : बीजेपी के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बन रही”....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर,26 मई 2018।”छत्तीसगढ़ में हमने दवाब बनाया तो किसानों को बोनस देना पड़ा, अगर हमलोग दवाब नहीं बनाते तो ये बोनस नहीं देते। कांग्रेस पार्टी ने शिक्षाकर्मियों के मुद्दे आंदोलन की बात कही तो रात के अंधेरे में सरकार ने समझौता करा दिया”
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने उक्ताशय की बातें कहते हुए दावा किया है कि, कांग्रेस बेहद मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है, हर मुद्दे को मज़बूती से उठाया,और बेहतर प्रतिपक्ष की भुमिका में है। पुनिया ने प्रदेश मे चुनावी गठबंधन की संभावनाओं पर कहा. “सभी 90 सीटों पर कांग्रेस पार्टी मज़बूत है, और अभी किसी भी पार्टी से समझौते का कोई प्रस्ताव नही है” सर्वे के दावों से जुड़े सवाल के जवाब मे पुनिया ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा. “जहाँ तक मुझे जानकारी है बीजेपी के सर्वे में कांग्रेस की सरकार बन रही है”

::/fulltext::

1305::/cck::

अजीत जोगी अभी कुछ दिन और ICU में ही रहेंगे… 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर 26 मई 2018। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अभी आईसीयू में ही रहेंगे। देश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर अवधेश बंसल ने आज अजीत जोगी की गहन जांच की। डाक्टर अवधेश बंसल ने अजीत जोगी की तबीयत में पहले से सुधार पाया है, लेकिन अभी आईसीयू में ही भर्ती रहने देने की सलाह दी है। अभी अजीत जोगी का इलाज डाक्टर संदीप दवे और गिरीश अग्रवाल की देखरेख में चल रहा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव अग्रवाल और सुब्रत डे ने बताया कि आज दिल्ली के अपालो अस्पताल से फेफड़े और गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश बंसल, MBBS, MD,MRCP, FRCS, FCCP, (pulmonologist and critical care specialist) जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष और प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को विशेष रूप से देखने रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुँचे।

डाक्टर बंसल ने अजीत जोगी की जाँच करने के उपरांत डॉक्टर संदीप दवे और डॉक्टर गिरीश अग्रवाल की टीम की देख-रेख में चल रहे श्री जोगी के इलाज और स्वास्थ-सुधार पर संतोष व्यक्त किया । संक्रमण की संभावनाओं को रोकने की दृष्टि से डॉक्टरों ने अजीत जोगी को फ़िलहाल ICU में रखकर उपचार करने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि अजीत जोगी तीन दिन पहले सर्दी, बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें निमोनिया की पुष्टि की। फिलहाल अजीत जोगी की स्थिति पहले से बेहतर बतायी जा रही है। आज दोपहर में अजीत जोगी ने खाना भी खाया है.. जानकारी के मुताबिक कल बाहर से विशेषज्ञ डाक्टर आकर अजीत जोगी की पीठ की दर्द की जांच करेंगे। डाक्टर की सलाह पर आगे बाहर ले जाने पर फैसला होगा।

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total824757

Visitor Info

  • IP: 52.15.254.64
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-12-21