Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनाव से पहले एक बड़ा खुलासा कर सबको चौंका दिया है. ये खुलासा प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता किया है. बघेल ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख से फर्जी मतदाता है. कांग्रेस ने फर्जी मतदाताओं की जानकारी जुटाने एक वेब एजेंसी द पॉलीटिक्स डॉट इन की मदद ली है. द पॉलिटिक्स डॉट इन के सीईओ विकास जैन ने फर्जी मतदाताओं की सूची जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 80 लाख मतदाता है. हर साल एक से डेढ़ लाख की संख्या में मतदाता बढ़ते हैं, लेकिन 2013 के विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 7 से 8 लाख मतदाता बढ़ गए. मतलब हर महीने एक लाख से ज्यादा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.
लिहाजा मतदाता सूची की जब जांच-पड़ताल की गई तो हकीकत सामने आई. वर्तमान में 1 करोड़ 81 लाख मतदाता है. इनमें से 91 लाख 46 हजार पुरुष है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 90 लाख 32 हजार है. चौकाने वाली बात ये है कि इन 1 करोड 81 लाख वोटर में से 2 लाख 12 हजार 424 मतदाता डुप्लीकेट है. आपको यह जानकर और भी ज्यादा हैरानी होगी कि 2013 में कांग्रेस को बीजेपी से 97 हजार वोट ही कम मिले थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 2013 का चुनाव ने भाजपा ने फर्जी मतदाताओं के बूते जीता था.
कुछ चिन्हाकित कलेक्टर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं- भूपेश बघेल
रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत 31 अगस्त और एक सितम्बर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो दिवसीय प्रवास पर कल 31 अगस्त को सवेरे आठ बजे विमान द्वारा रायपुर पहुंचे रहे हैं। रावत सवेरे 9.30 बजे यहां सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि 8.45 बजे तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी आम चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग बैठकें लेंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सबसे पहले सवेरे 9.30 से 11.30 बजे तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। वे इस बैठक के बाद पूर्वान्ह 11.40 से दोपहर 1.15 बजे तक छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारियों तथा सीएपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री रावत इस बैठक के बाद दोपहर 2.30 न्यू सर्किट हाउस के सम्मेलन कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी लेंगे।
उनकी यह बैठक रात्रि 8.45 बजे तक चलेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत अगले दिन एक सितम्बर को सवेरे 9.30 से 10.30 बजे तक यहां जेल रोड स्थित एक होटल के सभाकक्ष में आबकारी, आयकर, पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे और दोपहर 12 बजे से एक बजे तक प्रेस वार्ता लेंगे।
::/fulltext::रायपुर: गोविंद राम चुरेंद्र रायपुर संभाग के नए आयुक्त बनाए गए है. आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा ये आदेश जारी किया, गोविंद राम इसके पहले तक संचालक आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास तथा अतिरिक्त प्रभार वक्फ सर्वे, आयुक्त एवं प्रबंध संचालक के रूप में अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम में कार्यरत थे. रायपुर के वर्तमान आयुक्त ब्रिजेश चंद्र मिश्रा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे है, उनकी जगह अब गोविंद राम चुरेंद्र नए आयुक्त बनेंगे. वही गोविंद राम चुरेंद्र की जगह संचालक आदिमजाति व एमडी अंत्यावसायी का प्रभार आईएएस पदुम सिंह एल्मा को सौपा गया है.
::/fulltext::रायपुर. सितंबर का महीना आपको बिना पैसों के परेशान कर सकता है. एटीएम से पैसों के निकासी के लिए आप पहले ही प्लान कर लें, क्योंकि लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. बैंक बंद रहने के कारण शहर के एटीएम भी खाली हो सकते हैं, और पैसे के अभाव में लोगों को खासी परेशानी भी हो सकती है. महीने के पहले दस दिन में से छह दिन बैंक बंद रहेंगे.
ये चार दिन बंद रहेंगे बैंक
दो सितंबर को रविवार है, तीन को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी. चार और पांच सितंबर को बैंकों में पेंशन की मांग को लेकर हड़ताल रहेगा. वहीं दो दिन नियमित काम चलने के बाद फिर से दो दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में महत्वपर्ण कामों और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को पहले से तैयारी कर लेने की जरूरत है.
एटीएम में भी हो सकते हैं खाली
लगातार चार दिन बैंक बंद होने से एटीएम में भी कैश की दिक्कत हो सकती है. क्योंकि, बैंक रोजाना के आधार पर एटीएम की फिलिंग करते हैं. ऐसे में बैंक बंद होने पर एटीएम फिलिंग पर भी असर पड़ेगा. हालांकि, बैंक अधिकारियों का कहना है कि छुट्टी को देखते हुए बैंक पहले से प्लान करते हैं. इसलिए कैश की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वहीं, ऐसा पहले भी देखने को मिला है कि बैंक की लंबी छुट्टियों के चलते एटीएम खाली रहते हैं.
वीकेंड आने से पहले ही निपटा लें बैंक संबंधित जरूरी काम
वैसे अगर आप महीने के आखिरी में बैंकिंग संबंधित काम निपटाना चाहते हैं तो आपको भीड़-भाड़ का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए बेहतर यह होगा कि आप अपने बैंक संबंधित जरूरी काम वीकेंड आने से पहले ही निपटा लें. आपको बता दें कि इन चार दिनों में ना तो ड्राफ्ट बनेंगे और ना ही चेक क्लियर होगा और ना ही कोई सरकारी काम हो पाएगा.
::/fulltext::