Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दुर्ग/रायपुर/धमतरी । छत्तीसगढ़ में रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। राजधानी रायपुर में एक दिन छुट्टी घोषित की गयी है, जबकि धमतरी में दो दिन और दुर्ग में तीन दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। तीनों जिलों के अलावे भी कुछ अन्य जिलों में भी छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। हालांकि अभी तक सिर्फ राजधानी रायपुर, धमतरी और दुर्ग कलेक्टर के आदेश ही सामने आ सके हैं। रायपुर में प्रभारी कलेक्टर दीपक सोनी ने एक दिन की छुट्टी का आदेश दिया है, वहीं धमतरी कलेक्टर सीआर प्रसन्ना ने दो दिन और दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने तीन दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
दुर्ग कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने अपने आदेश में कहा है कि कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 28, 29 और 30 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्कूलों में बच्चों की छुट्टी जरूर रहेगी, लेकिन शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी, उन्हें अनिवार्य रूप से स्कूल में उपस्थित होना होगा।
वहीं धमतरी कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं, वहीं डैम से पानी छोड़े जाने से स्कूलों और गांवों के टापू बन जाने की आशंका के मद्देनजर 28 और 29 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं रायपुर के प्रभारी कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि
::/fulltext::“कई जगहों पर अभी भी पानी भरा हुआ है, मौसम विभाग ने कल भी बारिश की चेतावनी जारी की है। जलभराव और मौसम की आशंका को देखते हुए कल राजधानी रायपुर के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है”
रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के पदोन्नत अधिकारियों की नई नियुक्ति कर दी है. वहीं इस नियुक्ति से साथ कई अधिकारियों का तबादला भी हो गया है. जिन 9 आईएफएस अधिकारियों नई जगहों में पदस्त किया गया है उनमें- एडिशनल पीसीसीएफ से पीसीसीएफ के पद पर पदोन्त हुए केसी यादव और कौशलेन्द्र सिंह के साथ अन्य आईएफएस शामिल है. केसी यादव को जो कि 84 बैच के आईएफएस अफसर उन्हें प्रबंध संचलाक वन विकास निगम की जिम्मेदारी गई है. जबकि 85 बैच के अफसल कौशलेन्द्र सिंह को सरकार ने वन्यप्राणी प्रमुख बनाया है.
वहीं 86 बैच के अधिकारी राजेश गोवर्धन को वन विकास निगम में अपर प्रबंध संचालक बनाया गया. इसी तरह से 86 बैच के एडिशनल पीसीसीएफ आरबीपी सिनहा को वन विकास मुख्यालय वापस बुला गया है वे अब एडिशनल पीसीसीएफ कार्यआयोजना का काम देखेंगे. सिन्हा एसीसीईएल में प्रतिनियुक्ति पर थे. वहीं 87 बैच के एडिशनल पीसीसीएफ पीसी पांडेय को वन सरंक्षण की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि 87 बैच के एडिशनल पीसीसीएफ जेएसीएस राव को वाईल्डलाइफ एवं बायोडायवसिर्टी की जिम्मेदारी दी गई है इससे पहले वे कैम्पा के प्रमुख थे. साथ ही 87 बैच के एडिशनल पीसीसीएफ शैलेंद्र सिंह को वाईल्डलाइफ से मुख्यालय में उत्पादन का जिम्मा दिया गया है. वहीं 88 बैच जयसिंह महस्के को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन राजपत्रित के साथ ही अब अराजपत्रित का अतिरिक्त प्रभार के साथ दोहरी जिम्मेदारी गई है. इसी तरह 90 बैच के एडिशनल पीसीसीएफ एवं जगदलपुर सर्किल के प्रमुख श्रीनिवास राव को कैम्पा के प्रमुख बनाया गया है. फिलहाल जगदलपुर सर्किल की जिम्मेदारी कांकेर सीएफ ही संभालेंगे.
नई दिल्ली- भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाले ओम प्रकाश चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने चौधरी को विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई.
ओम प्रकाश चौधरी ने अपने फेसबुक पर तस्वीर साझा करते हुए बीजेपी की सदस्यता लिए जाने की सार्वजनिक सूचना प्रेषित की है. उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि-
::/fulltext::कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,
यह भी सही, वह भी सही..
वरदान नहीं मागूँगा,
हो कुछ, पर हार नहीं मानूँगा…अटल जी के इन शब्दों को दिल में रखते हुए, मैंने माननीय श्री अमित शाह जी और माननीय डॉ रमन सिंह जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांकेर. पिछले तीन दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद प्रदेश के सभी डैम खतरे के निशान तक पहुंच गए है. इसी बीच खबर आ रही है कि चारामा क्षेत्र का मैन खेडा डेम फुट गया है.
जिससे इलाके के खेतो में पानी भर गया है. जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक 2 दिन से लगातार बारिश से मैंनखेडा डेम पूरी तरह से भर गया था और देर रात डेम का एक हिस्सा तेज़ बहाव के चलते फुट गया. जिससे इलाके के कई एकड़ खेतों में जलभराव हो गया है. सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई है. खेतो में जलभराव से कई एकड़ खेतो की फसल बर्बाद होने की कगार पर है जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. लेकिन समय रहते ग्रामीणों की सजगता के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुअा.