Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में अटल जी का अस्थि कलश दिल्ली से रायपुर पहुँचा. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित सत्ता और संगठन के तमाम नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस दौरान साथ थे. एकात्म परिसर में इस दौरान पहले से तैयार 27 अस्थि कलश सजाकर रखे गए थे. सोने के समाम चमकते कलश को देखकर हर कोई आकर्षित होते दिखा.
कुछ देर बाद एक छोटा मंच जो एकात्म परिसर के अंदर बनाया गया था उसमें मुख्यमंत्री अस्थि कलश के साथ चढ़े, उनके साथ बाकी वरिष्ठ नेता भी मंच पर पहुँच गए. फिर जिस तरह से दिल्ली में पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी एक-एक कर सभी प्रदेश के भाजपा अध्यक्षों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अस्थि कलश दे रही थीं, वैसे ही रायपुर में भी डॉ. रमन सिंह और अन्य नेता 27 जिलों के अध्यक्ष को अस्थि कलश देकर रवाना कर रहे थे. कल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तीन नदियों के संगम राजिम के महानदी में अटल जी के अस्थि का विसर्जन करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख नदियों में भी विसर्जन किया जाएगा.
रायपुर. प्रदेश में डेंगू के कहर के बाद अब केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को संज्ञान में लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने डेंगू को लेकर राज्य सरकार को हर संभव मदद की बात कही है. मंगलवार को ही बीजेपी की महासचिव सरोज पांडे ने भी जेपी नड्डा को प्रदेश में डेंगू के हालात से अवगत कराया और चिकित्सकीय मदद की अपील की.
सुश्री पांडे ने श्री नड्डा को दुर्ग-भिलाई के बिगड़े डेंगू के कहर से भी अवगत कराया, उन्होंने वहां डेंगू के मरीजों की संख्या और हो रही मौतों की जानकारी भी केंद्रीय मंत्री को दी. बता दे कि डेंगू से दुर्ग में अब तक दर्जनों मौते हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसमें से 7 मरीजों को ही डेंगू से मृत माना है. इसके अलावा 783 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले है, इसके अलावा 588 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि भी हो चुकी है.
कोरिया. आज सुबह पाराडोल चिरमिरी स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. रफ्तार कम होने के बाद भी मालगाड़ी की बोगी का पहिया ट्रैक पर कुछ फीट तक फिसलते हुए गया. इससे ट्रैक पर निशान भी बन गए है. वहीं घटना के बाद से कई यात्री ट्रेनें प्रभावित हो गई है. मालगाड़ी घटना स्थल पर अभी भी पड़ी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस दौरान मालगाड़ी खाली था. जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद से रेल यातायात बाधित हो गई है. बिलासपुर से आने वाली ट्रेन बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन को मनेन्द्रगढ़ में रोका गया है. जो कि वापस बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं मनेंद्रगढ़ वाली ट्रेन को रीवा के लिए रवाना कर दिया गया है.
हादसे की जानकारी लगते ही कर्मचारी पहुंच गए है, लेकिन कर्मचारी खड़े है ट्रेन को पटरी से निकालने की कोशिश तक नहीं जा रही है. जब हमने ने इस बारे में स्टेशन मास्टर से बात की उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी नहीं आएंगे और इसकी जांच नहीं करेंगे, तब तक यह मार्ग बाधित रहेगा. कोई भी ट्रैक की मरम्मत या व्यवस्था सुधारने का काम नहीं की जाएगी.
वहीं मालगाड़ी के उतरने से बिजली कनेक्शन भी बंद हो गया है. आप-पास लगे बिजली के खंभे भी टूट गए है. उसका का सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सिंगल लाइन होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रही है.
बताया जा रहा है कि करीब 6 घंटे तक यह मार्ग बाधित रहेगा. एक भी अधिकारियों घटना स्थल पर नहीं पहुंचे है. जिससे आक्रोशित स्टेशन मास्टर उनके आने का इंतजार ही कर रहे है.
::/fulltext::राजनांदगांव. जिले के स्वास्थ्य संयोजक संघ की हड़ताल खत्म करने के लिए प्रशासन ने सख्त रवैय्या अपना लिया है. कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग के 10 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही कुछ जगहों पर काम में वापस लौटने का भी नोटिस दिया गया है.
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीते एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने वाले स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग के 10 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. हड़ताल में शामिल महिला व पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संजोजकों को हड़ताल से नहीं लौटने पर पहले ही कार्रवाई करने नोटिस भेजा गया था, लेकिन इन कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर अपने कर्तव्य में उपस्थिति नहीं दी थी.
प्रशासन का मानना है कि स्वास्थ्य संयोजकों के काम पर नहीं लौटने की वजह से ही परिवार कल्याण टीकाकरण, प्रसव संबंधी समस्त जांच एवं मलेरिया, डेंगू, पीलिया, मिजल्स सहित मौसमी बीमारियों के उपचार व जांच के काम प्रभावित हुए हैं. शासकीय सेवकों का यह कृत्य (आयोजित हड़तालों, धरना व सामुहिक अवकाश) छग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अनुसार कदाचरण की श्रेणी में आता है.
कलेक्टर भीम सिंह ने छग सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अनुसार कदाचरण के कृत्य के कारण विकासखंड अंबागढ़ चौकी बांधाबाजार सेक्टर की महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पुनिया भिखुंडी, उप स्वास्थ्य केन्द्र अरजकुंड के पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मुकेश मालेकर, छुईखदान उप स्वास्थ्य केन्द्र खुड़मुड़ी की महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक लता साहू, खैरागढ़ बाजार अतरिया सेक्टर की महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एस नेताम, उप स्वास्थ्य केन्द्र विचारपुर के पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मनोज पाण्डे, डोंगरगांव उपस्वास्थ्य केन्द्र कोकपुर की महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक माया वर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चारभांठा के पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राकेश सिन्हा, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौराभांठा के पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अजय साहू, मोहला के उपस्वास्थ्य केन्द्र पेंदाकोड़ो के पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुनील कुमार चंदेले, छुरिया के उप स्वास्थ्य केन्द्र हालेकसा के पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक टीकेश्वर कुमार साहू को शासकीय सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया गया हैं.
::/fulltext::